शनिवार को सोना खरीदना चाहिए या नहीं | सोना कौन से वार को खरीदना चाहिए

शनिवार को सोना खरीदना चाहिए या नहीं / सोना कौन से वार को खरीदना चाहिए – आज के समय में हम कुछ भी खरीदी करते है. तो सबसे पहले दिन देखते है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है. की घर में कुछ भी खरीदने से पहले कौन सा वार या दिन है. यह देख ले. उसके पश्चात ही किसी भी चीज़ को खरीदे.

Shaniwar-ko-sona-kharidna-chahie-ya-nhi-kaun-se-war (2)

अगर चीज़ सही दिन में खरीदी गई है. तो उससे हमे लाभ मिलता हैं. इसलिए काफी लोग कुछ भी नई वस्तु खरीदने से पहले दिन देखते हैं. खासतौर पर सोने के आभूषण या सोना खरीदने से पहले अवश्य ही दिन देखा जाते हैं. उसके पश्चात ही सोने की खरीदी की जाती हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की शनिवार को सोना खरीदना चाहिए या नहीं तथा सोना कौन से वार को खरीदना चाहिए. इसके अलावा यह भी बताने वाले है की शनिवार को क्या खरीदना चाहिए और क्या नहीं. इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते है.

शनिवार को सोना खरीदना चाहिए या नहीं

वैसे तो शनिवार को लोग कुछ भी चीज़-वस्तु खरीदना पसंद नही करते है. खासतौर पर लोग शनिवार के दिन लोहा तथा लोहे से बनी वस्तु खरीदने से दूर रहते है. लेकिन कुछ लोग शनिवार के दिन सोना खरीदने से भी बचते हैं.

लेकिन शनिवार के दिन आप त्रिपुष्कर योग में सोना खरीद सकते हैं. शनिवार के दिन त्रिपुष्कर योग में सोना खरीदना अतिउत्तम भी माना जाता हैं.

शनि को तुरंत खुश करने के उपाय / शनिवार के कितने व्रत करना चाहिए 

सोना कौन से वार को खरीदना चाहिए

वैसे तो सोना खरीदने के लिए अक्षय तृतीया का दिन शुभ माना जाता हैं. इस दिन अगर सोना ख़रीदा जाए. तो सोने के साथ-साथ माता लक्ष्मी का आगमन भी हमारे घर में होता हैं. तथा हमारे घर में सुख-शांति भी आती है.

शिवलिंग पर कितने बेलपत्र चढ़ाने चाहिए | बेलपत्र चढ़ाने का सही तरीकाविधिमंत्र

इसके अलावा आप सोना खरीदना चाहते है. तो किसी भी दिन सोना खरीद सकते हैं. सोना खरीदने के लिए सभी दिन शुभ माने जाते है.

Shaniwar-ko-sona-kharidna-chahie-ya-nhi-kaun-se-war (1)

शनिवार को क्या खरीदना चाहिए और क्या नहीं

शनिवार को हम सबकुछ खरीद सकते है. लेकिन नीचे दी गई 10 वस्तु को शनिवार के दिन नहीं खरीदना चाहिए.

  • शनिवार के दिन नमक नहीं खरीदना चाहिए. शनिवार के दिन नमक खरीदना अशुभ माना जाता हैं. शनिवार के दिन नमक खरीदने से हमारे पर कर्जा हो जाता हैं.
  • शनिवार के दिन तेल नहीं खरीदना चाहिए. इस दिन तेल ख़रीदने से घर के सदस्य बीमार हो सकते हैं.
  • शनिवार के दिन काले तिल नहीं खरीदने चाहिए. इस दिन काले तिल खरीदने से हमारे सभी कार्यो में बाधाएं आना शुरू हो जाती है.
  • शनिवार के दिन कैंची नहीं खरीदना चाहिए. इस दिन कैंची खरीदने से हमारे रिश्तों में तनाव आता हैं. तथा घर में झगड़े आदि होने लगते हैं.
  • शनिवार के दिन चक्की नहीं खरीदनी चाहिए. इस दिन अनाज पीसने की चक्की खरीदने से इस चक्की से पीसे हुए आटे का भोजन हमारे लिए सही नहीं होता हैं. तथा भोजन रोग देने वाला होता हैं.
  • शनिवार के दिन झाड़ू नहीं खरीदना चाहिए. इस दिन झाड़ू खरीदने से घर में दरिद्रता का प्रवेश होता हैं.
  • शनिवार के दिन काले जूते नहीं खरीदने चाहिए. इस दिन काले जूते खरीदने से कार्य में बाधाएं आती हैं.
  • शनिवार के दिन ज्वलनशील पदार्थ नहीं खरीदना चाहिए. जैसे की पेट्रोल, केरोसिन, माचिस, इंधन आदि खरीदने से बचना चाहिए. इस दिन ज्वलनशील पदार्थ खरीदने से परिवार के सदस्यों के ऊपर कष्ट आता हैं.
  • शनिवार के दिन लोहे का सामान नहीं खरीदना चाहिए. इस दिन लोहे का सामान खरीदने से शनिदेवता क्रोधित हो जाते है. जिसका बुरा असर हमारे जीवन पर पड़ता हैं.
  • शनिवार के स्याही नहीं खरीदना चाहिए. इस दिन स्याही खरीदने से यह आपको अपयश का भागी बना सकती हैं.

Shaniwar-ko-sona-kharidna-chahie-ya-nhi-kaun-se-war (3)

नर्मदेश्वर शिवलिंग की पहचान नर्मदेश्वर शिवलिंग की पूजा कैसे करें

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया की शनिवार को सोना खरीदना चाहिए या नहीं तथा सोना कौन से वार को खरीदना चाहिए. इसके अलावा यह भी बताया की शनिवार को क्या खरीदना चाहिए और क्या नहीं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह शनिवार को सोना खरीदना चाहिए या नहीं / सोना कौन से वार को खरीदना चाहिए आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

गुलाब कितने प्रकार के होते हैं | गुलाब में ज्यादा फूल कैसे लाएं

तुलसी के पास कौन सी पांच चीजें नहीं रखनी चाहिए | तुलसी का पौधा छत पर लगा सकते हैं 

शाम को शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए या नहीं / शिवलिंग को घर में रखना चाहिए या नहीं

Leave a Comment