श्री कृष्ण सम्मोहन मंत्र / श्री कृष्ण सम्मोहन मंत्र लाभ और जाप विधि

श्री कृष्ण सम्मोहन मंत्र / श्री कृष्ण सम्मोहन मंत्र लाभ और जाप विधि – दोस्तों यह तो हम सभी लोग जानते है. की सम्मोहन का मतलब किसी को अपने पर मोहित करना या फिर उसका वशीकरण करना. किसी व्यक्ति को अगर सम्मोहित किया जाए. तो वह हमारे पर सम्मोहित हो जाता है. और हमारी तरफ आकर्षित होकर हमारी सभी बातों को मानने लगता हैं.

लेकिन किसी को भी ऐसे ही सम्मोहित नही किया जा सकता हैं. इस के लिए आपके पास योग्यता होनी चाहिए. इस के लिए ही आज हम आप के लिए यह आर्टिकल लेकर आए हैं.

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से श्री कृष्ण सम्मोहन मंत्र बताने वाले हैं. तथा श्री कृष्ण सम्मोहन मंत्र जाप विधि भी आपको बताएगे. श्री कृष्ण सम्मोहन मंत्र लाभ अनेक है. इस मंत्र जाप से आप के मन के विकार नष्ट होगे. तथा मंत्र का प्रयोग करने से आप किसी को भी अपनी तरफ आकर्षित करने में सक्षम हो जाएगे.

Shri-krishna-sammohan-mantr-labh-jap-vidhi (2)

तो आइये इसे बारे में विस्तारपूर्वक आपको जानकारी प्रदान करते हैं.

श्री कृष्ण सम्मोहन मंत्र

सम्मोहन साधना में सबसे अधिक पारंगत अगर किसी को माना जाए. तो श्री कुष्ण को माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की श्री कृष्ण 65 कलाओं में महारत हांसिल कर चुके थे.

जिसमे से मोहिनी और माया जाल की विद्या में श्री कृष्ण माहिर थे. श्री कृष्ण अपनी बांसुरी की धुन से ही सभी लोगो को मोहित कर देते थे. यहा तक की प्रकृति भी उनकी बांसुरी की धुन से सम्मोहित हो जाती थी.

इसलिए श्री कृष्ण सम्मोहन मंत्र का मोहित करने में प्रयोग किया जाता हैं. हमने श्री कृष्ण सम्मोहन मंत्र नीचे दिया हैं.

सिद्ध कुंजिका मंत्र 108 बार करने से क्या होता है | सिद्ध कुंजिका स्तोत्र उत्कीलन मंत्र

श्री कृष्ण सम्मोहन मंत्र

ओम क्लीं क्लीं क्रीं क्रीं ह्रुं ह्रुं फट

यह श्री कृष्ण का सम्मोहन मंत्र है. अब हम आपको इस मंत्र की जाप विधि बताने वाले हैं. जो हमने नीचे दी हैं.

श्री कृष्ण सम्मोहन मंत्र जाप विधि

हमने जो मंत्र बताया यह श्री कृष्ण का बहुत ही प्रभावशाली सम्मोहन मंत्र हैं. इस मंत्र का जाप ऐसे ही नही किया जा सकता हैं. अगर इस मंत्र का जाप विधि पूर्वक किया जाए. तो ही इस मंत्र के शुभ फल की प्राप्ति होती हैं.

Shri-krishna-sammohan-mantr-labh-jap-vidhi (3)

श्री कृष्ण सम्मोहन मंत्र जाप विधि निम्नलिखित हैं:

  • श्री कृष्ण सम्मोहन मंत्र जाप विधि दों दिन की होती हैं.
  • सबसे पहले प्रात:काल उठकर स्नान आदि करने के बाद सर्व देवों की पूजा करे.
  • अब श्री कृष्ण की प्रतिमा को स्थापित करे.
  • श्री कृष्ण की प्रतिमा स्थापित करने के बाद श्री कृष्ण की सामान्य पूजा करे. जैसे की घी का दीपक जलाए. उनके सामने एक सुपारी रखे. तथा उन्हें सफ़ेद लड्डू का भोग लगाए.
  • अब आप सफ़ेद आसन पर पूर्व दिशा की तरफ मुख करके बैठ जाए.
  • अब ऊपर बताया गया मंत्र स्फटिक या हकिक की माला से 11 बार जाप करे. अगर आपके पास माला नही है. तो अंगुली पर भी गिन सकते हैं. एक माला जाप में 108 बार मंत्र जाप होता हैं. इस तरीके से आपको 11 बार माला जाप करना हैं.
  • जैसे की हमने पहले ही बताया इस मंत्र की विधि दों दिन तक करनी हैं. आपको ऊपर बताई गई विधि दों दिन तक करनी हैं.

तो यह श्री कृष्ण सम्मोहन साधना विधि थी. इस साधना को करने से क्या लाभ होता है. इसके बारे में हमने नीचे बताया है.

आकर्षण बीज मंत्र, जाप-विधि, फायदे और लाभ – सम्पूर्ण जानकारी

श्री कृष्ण सम्मोहन मंत्र लाभ

इस मंत्र का जाप करने से आपके अंदर मौजूद विकार नष्ट हो जाएगे. इससे आपका मन निर्मल होगा. और यह आराध्य आपके मन में विचरण करने लगेगी. इससे आप लोभ तथा विकार रहित हो जाएगे. आपके मन के विकार दूर होगे तो आपका अंतर मन निर्मल होगा.

Shri-krishna-sammohan-mantr-labh-jap-vidhi (1)

आपका मन निर्मल होगा तो आपकी तारफ कोई भी आकर्षित होने लगेगा. इससे आपके स्वभाव में परिवर्तन होगा. और आपके अच्छे स्वभाव के कारण आप पर कोई भी मोहित हो जाएगा.

5 मिनट में सबसे सरल मोहिनी वशीकरण मंत्र, साधना विधि कैसे सीखे

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से श्री कृष्ण सम्मोहन मंत्र आपको बताया हैं. तथा इस मंत्र को करने की सम्पूर्ण विधि भी आपको बताई हैं. अगर आप भी किसी को सम्मोहित करना चाहते है. तो श्री कृष्ण का यह प्रभावशाली मंत्र विधि सहित कीजिये.

हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है तो आगे जरुर शेयर करे.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह श्री कृष्ण सम्मोहन मंत्र / श्री कृष्ण सम्मोहन मंत्र लाभ और जाप विधि आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

गुप्त सम्मोहन कैसे किया जाता है | सम्मोहन विद्या कैसे सीखें | सम्मोहन तिलक कैसे बनाएं

ॐ काली कंकाली महाकाली मंत्र की महिमा जाने

मोहनी दवा कैसे बनाया जाता है मोहनी टोटका करने की साधना विधि | मोहिनी मंत्र और पौधा

Leave a Comment