सिद्ध कुंजिका स्तोत्र के गुप्त रहस्य | सिद्ध कुंजिका स्तोत्र से चमत्कारी लाभ / फायदे

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र के गुप्त रहस्य | सिद्ध कुंजिका स्तोत्र से चमत्कारी लाभ / फायदे – आपने सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का नाम तो सुना ही होगा. इस स्तोत्र को करने से मनुष्य को चमत्कारिक लाभ मिलते हैं. तथा हर कष्ट से मुक्ति मिलती हैं. इस स्तोत्र को परम कल्याणकारी माना गया हैं. कुंजिका का मतलब चाबी होता है. अर्थात सिद्ध कुंजिका स्तोत्र सभी मंत्रो का रहस्य हैं. जो की अपने आप में सिद्ध माना जाता हैं.

sidhd-kunjika-stotr-ke-gupt-rahasy-labh-chamatkari-path (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सिद्ध कुंजिका स्तोत्र के गुप्त रहस्य बताने वाले हैं. इसके अलावा सिद्ध कुंजिका स्तोत्र से होने वाले चमत्कारी लाभ और प्रयोग विधि भी बताने वाले हैं.

तो आइये इस बारे में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हैं.

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र के गुप्त रहस्य

यह स्तोत्र अपने आप में सिद्ध माना जाता हैं. इसके गुप्त रहस्य ही इस मंत्र की महिमा को स्पष्ट करते हैं. सिद्ध कुंजिका स्तोत्र के गुप्त रहस्य हमने नीचे दिए हैं.

  • सिद्ध कुंजिका स्तोत्र रुद्रयामल तंत्र से निकला हुआ स्तोत्र हैं.
  • सिद्ध कुंजिका स्तोत्र भगवान शिव ने पार्वती माता को गुप्त तरीके से बताया था.
  • सिद्ध कुंजिका स्तोत्र के बिना दुर्गा सप्तशती पाठ करना निष्फल माना जाता हैं.
  • सिद्ध कुंजिका स्तोत्र करने से दुर्गा सप्तशती पाठ करने का सम्पूर्ण लाभ मिलता हैं.
  • भगवान शिव ने पार्वती माता को यह स्तोत्र देने से पहले कहा था की यह स्तोत्र किसी अभक्त को नहीं देना हैं.
  • सिद्ध कुंजिका स्तोत्र प्रतिदिन करने से सभी प्रकार के मंत्र सिद्ध हो जाते हैं.
  • सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ करने से सभी प्रकार की बाधाएं दूर होती हैं.
  • मेघनाद ने लक्ष्मण के सामने विजय प्राप्त करने के लिए इस स्तोत्र का गुप्तपाठ किया था.

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र के यह कुछ गुप्त रहस्य हैं. यह स्तोत्र भगवान शिव के द्वारा दिया गया हैं. इसका प्रयोग करने से मनुष्य की सभी कष्टों का निवारण होता हैं. अब हम आपको सिद्ध कुंजिका स्तोत्र के चमत्कारी लाभ तथा प्रयोग विधि बताएगे.

मोहनी दवा कैसे बनाया जाता है मोहनी टोटका करने की साधना विधि | मोहिनी मंत्र और पौधा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र से चमत्कारी लाभ / फायदे

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ करने से निम्नलिखित लाभ मिलते है:

  • सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ करने से सभी मंत्र सिद्ध हो जाते हैं.
  • सिद्ध कुंजिका स्तोत्र विभिन्न प्रकार की साधना में भी प्रभावशाली है.
  • सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ करने से सभी प्रकार की समस्या का निवारण होता हैं. और मनुष्य के कष्ट दूर होते हैं.
  • सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ करने से सम्पूर्ण चंडी पाठ का फल मिलता हैं.
  • सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ करने से कीलक, ध्यान, अर्चन, न्यास, सूक्त आदि का लाभ मिलता हैं.

गुप्त सम्मोहन कैसे किया जाता है | सम्मोहन विद्या कैसे सीखें | सम्मोहन तिलक कैसे बनाएं

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र पाठ विधि और प्रयोग

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र पाठ ऐसे ही नहीं किया जाता हैं. इस स्तोत्र को विधि-विधान पूर्वक करने से ही इसका शुभ फल मिलता हैं. सिद्ध कुंजिका स्तोत्र पाठ करने की सम्पूर्ण विधि हमने मंत्र सहित नीचे दी हैं.

 

  • सबसे पहले प्रात:काल शौच स्नान आदि करके निवृत हो जाए.
  • आप इस पाठ को नवरात्री या किसी शुभ दिन पर कर सकते हैं. जिस दिन पाठ करे उस दिन माँ दुर्गा की प्रतिमा के आगे घी का दीपक जलाए.
  • अब माँ दुर्गा को धुप आदि जलाए और उनका श्रृंगार करे. अब माँ दुर्गा को प्रसाद का भोग लगाए.
  • माँ दुर्गा को पुष्प अर्पित करे तथा उनसे प्रार्थना करे. उसके पश्चात आसन बिछाकर उनका ध्यान करे.
  • यह सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ करे.
  • प्रार्थना करने के दौरान आपको एक मंत्र जाप करना है. जो हमने नीचे दिया हैं.

मां कामाख्या गुप्त मंत्र / कामाख्या देवी मंत्र / कामाख्या देवी के टोटके

सिद्ध कुंजिका मंत्र

नमो देव्यै महादेव्यै शिवायै सततं नम:

नम: प्रकृत्यै भदायै नियता: प्रणता: स्मताम्

रौदायै नमो नित्यायै गौयैर् धात्रयै नमो नम:

ज्योत्स्नायै चेन्दुरूपिण्यै सुखायै सततं नमो नम:

कल्याण्यै प्रणतां वृद्धयै सिद्धयै कुमोर् नमो नम:

नैऋर्त्यै भूभृतां लक्ष्म्यै शर्वाण्यै ते नमो नम:

दुर्गार्य दुर्गपारार्य सारार्य सर्वकारिण्यै

ख्यात्यै तथैव कृष्णायै धूम्रार्य सततं नम:

अतिसौम्यातिरौदार्य नतास्तस्यै नमो नम:

नमो जगत्प्रतिष्ठायै देव्यै कृत्यै नमो नम:

या देवी सर्वभूतेषु विष्णुमायेति शब्दिता

नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नम:

या देवी सर्वभूतेषु चेतनेत्याभिधीयते।

नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नम:

या देवी सर्वभूतेषु बुद्धिरूपेण संस्थिता

नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नम:

या देवी सर्वभूतेषु निदारूपेण संस्थिता

नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नम:

या देवी सर्वभूतेषु क्षुधारूपेण संस्थिता

नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नम:

या देवी सर्वभूतेषुच्छायारूपेण संस्थिता

नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नम:

या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता :

नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नम:

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र के कितने पाठ करने चाहिए

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का नियमित रूप से एक बार पाठ करना चाहिए. अगर आपकी विशेष इच्छा है तो 9 या 108 बार भी पाठ किया जा सकता हैं.

sidhd-kunjika-stotr-ke-gupt-rahasy-labh-chamatkari-path (1)

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र  को कैसे सिद्ध करे

अगर आप सिद्ध कुंजिका स्तोत्र  को सिद्ध करना चाहते हैं. तो आप नीचे बताए गए नियमो का पालन करे.

  • अगर आप सिद्धकुंजिका स्तोत्र को सिद्ध करना चाहते हैं. तो किसी भी दिन का चुनाव कर सकते हैं. लेकिन नवरात्रि के दिनों में सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ करना काफी अच्छा माना जाता हैं.
  • सिद्धकुंजिका स्तोत्र का पाठ करने से पहले स्नान आदि करके स्वच्छ हो जाए.
  • इसके बाद लाल रंग का आसान बिछाकर बैठ जाए.
  • अब माता भगवती को धुप दीप आदि करे.
  • इसके बाद सही उच्चारण के साथ ऊपर बताया गया सिद्धकुंजिका स्तोत्र जाप करे.
  • अगर आप नौकरी के लिए सिद्धकुंजिका स्तोत्र का जाप कर रहे हैं. तो आपको पूर्व दिशा में मुख करके बैठना चाहिए. और मंत्र का जाप करके मंत्र को सिद्ध करना चाहिए.
  • अगर आप अपने व्यापार में लाभ पाने के लिए सिद्धकुंजिका स्तोत्र का पाठ कर रहे हैं. तो आपको पश्चिम दिशा में मुख करके इस स्त्रोत्र का पाठ करना चाहिए.
  • अगर आप लाटरी या सट्टे में फायदा पाने के लिए इस स्त्रोत्र का पाठ कर रहे हैं. तो आपको उत्तर दिशा में मुख करके इस स्तोत्र का पाठ करना चाहिए.
  • अगर आप लगातार 21 दिन तक इस मंत्र का जाप करते हैं. तो सिद्धकुंजिका स्तोत्र सिद्ध हो जाता हैं. इसके बाद इस मंत्र को आप किसी भी कार्य में उपयोग में ले सकते हैं.

सिद्ध कुंजिका मंत्र कितना शक्तिशाली है?

सिद्ध कुंजिका मंत्र बहुत ही प्रभावशाली और शक्तिशाली माना जाता हैं. इस मंत्र के जाप से आपको अवश्य ही फायदा होता हैं. ऐसा माना जाता है की जो जातक इस मंत्र का जाप करता हैं. उस जातक की शत्रु पर विजय होती हैं. इसके अलावा उस जातक को सभी प्रकार की सफलता की प्राप्ति होती हैं.

सिद्ध कुंजिका मंत्र का जाप कौन कर सकता है

सिद्ध कुंजिका मंत्र का जाप कोई भी कर सकता हैं. महिला या पुरुष कोई भी इस मंत्र का जाप कर सकते हैं. बीना किसी अनुष्ठान और किसी भी प्रकार की विशिष्ठ प्रक्रिया के बीना भी इस मंत्र का जाप किया जा सकता हैं.

इस मंत्र जा जाप करने वाले जातक के मन में श्रद्धा होनी चाहिए. और पवित्र मन से इस मंत्र का जाप करना चाहिए. अगर आप इस मंत्र का जाप सच्चे मन से करते हैं. तो आपको अवश्य ही सुख की प्राप्ति होती हैं. आपका डर और भय इस मंत्र के जाप से भाग जाता हैं.

sidhd-kunjika-stotr-ke-gupt-rahasy-labh-chamatkari-path (3)

 

अप्सरा साधना के नुकसान / सबसे जल्दी सिद्ध होने वाली अप्सरा

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से सिद्ध कुंजिका स्तोत्र के गुप्त रहस्य आपको बताए हैं. इसके अलावा सिद्ध कुंजिका स्तोत्र पाठ विधि और प्रयोग विधि मंत्र सहित बताई हैं.

अगर आप भी सभी कष्टों से मुक्त होना चाहते है. तो सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ जरुर करे. इससे माँ दुर्गा के आशीर्वाद आप पर हमेशा बने रहेगे. और सभी कष्टों तथा समस्या से निवारण मिलेगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह सिद्ध कुंजिका स्तोत्र के गुप्त रहस्य / सिद्ध कुंजिका स्तोत्र से चमत्कारी लाभ / फायदे आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

अदृश्य वीर साधना विधि और मंत्र / बंगाली वीर साधना का मंत्र / एक दिवसीय वीर साधना

पृथ्वी पूजन मंत्रपूजन विधिव्रत, सामग्री / पृथ्वी पूजन क्यों जरूरी है

जप कामदेव गायत्री मंत्र 108 बार के लाभ | कामदेव गायत्री मंत्र जाप विधि और अर्थ

1 thought on “सिद्ध कुंजिका स्तोत्र के गुप्त रहस्य | सिद्ध कुंजिका स्तोत्र से चमत्कारी लाभ / फायदे”

Leave a Comment