सुन्दरकाण्ड के टोटके सरल और छोटे | सुन्दरकाण्ड का पाठ करने की विधि और नियम

सुन्दरकाण्ड के टोटके सरल और छोटे | सुन्दरकाण्ड का पाठ करने की विधि और नियम – सुन्दरकाण्ड रामचरितमानस का अध्याय है. जिसे तुलसीदास जी द्वारा लिखा गया हैं. ऐसा माना जाता है. नियमित रूप से सुन्दरकाण्ड का पाठ किया जाए. तो हमारे मार्ग में आने वाली बाधाएं दूर होती है. तथा बुराई का विनाश होता हैं. हमारे घर में सुख समृद्धि बनी रहती हैं. सुन्दरकाण्ड में भक्त की जीत का उल्लेख किया गया हैं.

सुन्दरकाण्ड में हनुमान जी का ज्ञान और शक्ति का भी वर्णन किया गया हैं. सुन्दरकाण्ड में ऐसा लिखा गया है. की “भगवान भी ऐसे भक्तों को पसंद करते है. जिनके पास शुद्ध मन और महान विचार हो”. इस पाठ को करने से व्यक्ति को मानसिक शांति मिलती है. तथा साथ साथ व्यक्ति को कार्य करने में शक्ति मिलती हैं.

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सुन्दरकाण्ड के सरल और छोटे टोटके के बारे में बताएगे जिसका प्रभाव आपके जीवन पर काफी पड़ेगा. इसलिए अगर आप भी सभी समस्याओं से मुक्ति पाना चाहते है तो प्रतिदिन पाठ करे.

sundarkand-ke-totke-saral-aur-chote-niyam-vidhi (2)

सुन्दरकाण्ड के टोटके  सरल और छोटे

सुन्दरकाण्ड किसी भी समय, किसी भी दिन संगीत के बिना भी किया जा सकता है. लेकिन नीचे दिए गए तरीकों से आप सुन्दरकाण्ड का पाठ करेगे तो अधिकतम लाभ होगा. यही सुन्दरकाण्ड के टोटके है. सुन्दरकाण्ड का सही समय और तरीके से करने से सुन्दरकाण्ड के लाभ अधिक बढ़ जाते है. तो जाने सुन्दरकाण्ड के टोटके:

पुत्र प्राप्ति के लिए सूर्य मंत्र | पुत्र प्राप्ति के लिए उपाय | पुत्र प्राप्ति के उपाय मंत्र

  • अगर आप सुन्दरकाण्ड का पाठ अकेले करना चाहते है. तो सुबह में 4 से 6 बजे का समय सही हैं. सुन्दरकाण्ड का पाठ किसी भी समय किया जा सकता है. लेकिन शामको 7 बजे के बाद किया जाए तो यह अधिकतम लाभ प्रदान करता हैं.
  • समूह में और संगीत के साथ किया गया सुन्दरकाण्ड बहुत ही लाभदायी होता हैं. यह पाठ समूह में संगीत के साथ मंगलवार, शनिवार या पूर्णिमा के दिन सुबह 5 बजे किया जाता हैं. और लाभ प्राप्त करने के लिए कोई भी चंद्र दिवस अंतिम नही है.
  • सुन्दरकाण्ड का पाठ करते समय एक ही समय में उठना नहीं चाहिए यह ध्यान रखे. तथा अपने मोबाइल को स्विच ऑफ़ कर देना चाहिए. पाठ करने के दौरान सिर्फ पाठ करने में ध्यान रखना चाहिए कोई भी इंटर बातें नही करनी चाहिए.
  • सुन्दरकाण्ड का पाठ आरंभ करने से पहले व्यक्ति को स्नान आदि करना चाहिए. तथा हल्के रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए. इस पाठ को खाली पेट करना चाहिए तथा शनिवार और मंगलवार के दिन उपवास रखने पर अधिक लाभ होता हैं.
  • इसे आवश्यक रूप से “आह्वान” के द्वारा शुरू किया जाता हैं. सुन्दरकाण्ड पाठ करने में बेहतर एकाग्रता पाने के लिए अपनी आंखो को किताब से दूर ना करे. अगर आपको सुन्दरकाण्ड का पाठ ऐसे ही याद है. और आपको किताब की आवश्यकता नहीं है. तो अपनी आंखे बंध करके हनुमान जी की प्रतिमा की कल्पना करे. और उन्हें सच्चे मन से याद करे.
  • इस तरीके से सुन्दरकाण्ड का पाठ करने से हनुमान जी का पाठ भी हो जाता है. और आपको कष्टों से मुक्ति मिल जाती हैं. और यह टोटके के रूप में भी काम करेगा. इस के लिए आपको कोई और टोटके करने की जरूरत नहीं है. बस इतना करने से ही आपको लाभ होगा.

अब हम आपको सुन्दरकाण्ड का पाठ करने की विधि और नियम बताएगे जिससे आपको पाठ करने में आसानी रहेगी.

sundarkand-ke-totke-saral-aur-chote-niyam-vidhi (1)

सुन्दरकाण्ड का पाठ करने की विधि और नियम

सुन्दरकाण्ड का पाठ नियमित करने से लाभ होता हैं. यह पाठ करने के अनंत लाभ है. लेकिन यह पाठ विधि पूर्वक और नियम से किया जाए तो ही लाभ मिलता हैं.

मोर पंख से लड़का होने के उपाय क्या है जाने औषधि तैयार करनी की पूरी विधि

जिस के लिए नीचे दी गई बातें ध्यान में रखनी होगी.

  • सुन्दरकाण्ड का पाठ हमेशा स्नान आदि करने के बाद शुद्ध वस्त्र धारण करके ही करना चाहिए.
  • सुन्दरकाण्ड का पाठ हमेशा सुबह या शामको 4 से 5 बजे बाद करे दोपहर में 12 बजे बाद नहीं करे.
  • सुन्दरकाण्ड का पाठ करने से पहले चौकी पर हनुमान जी की प्रतिमा या फोटो अवश्य रखे.
  • उन्हें घी का दीपक जलाए.
  • भोग में फल, गुड-चना, लड्डू या कोई मिठाई जरुर अर्पित करे.
  • पाठ के बिच ना ही उठे और ना ही किसी से बातें करे.
  • सुन्दरकाण्ड का पाठ करने वाले भक्तों को मांस-मदिरा का सेवन नही करना चाहिए.
  • पाठ पूर्ण होने के बाद भोग आदि लगाने के बाद आरती करे.

तो इस तरीके से यह सभी बातों का ध्यान रखना जरूरी हैं. सुन्दरकाण्ड का पाठ लगभग सभी हिंदू घरों में होता हैं. सुन्दरकाण्ड का पाठ सभी प्रकार की बाधा और परेशानी को दूर करता हैं. यह पाठ करते रहने से मनुष्य के जीवन में बाधा नही आती तथा आती भी है तो टल जाती हैं.

sundarkand-ke-totke-saral-aur-chote-niyam-vidhi (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल (सुन्दरकाण्ड के टोटके सरल और छोटे | सुन्दरकाण्ड का पाठ करने की विधि और नियम) के माध्यम से सुन्दरकाण्ड के सरल और छोटे टोटके बताए. जो सुन्दरकाण्ड के पाठ के साथ साथ टोटके का भी काम करता हैं. इसमें आपको किसी भी समस्या के लिए अलग से टोटका करने की जरुरत नही हैं. यह पाठ ही आपको सभी समस्या से छुटकारा दिलाता हैं.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद.

दुकान खोलते समय कौन सा मंत्र बोलना चाहिए | व्यापार बंधन खोलने के उपाय

Shree ram raksha stotra in hindi mein lyrics PDF Download free

Hanuman chalisa hindi me likha hua / likhit main PDF download

1 thought on “सुन्दरकाण्ड के टोटके सरल और छोटे | सुन्दरकाण्ड का पाठ करने की विधि और नियम”

Leave a Comment