स्वामी समर्थ तारक मंत्र फायदे क्या है

स्वामी समर्थ तारक मंत्र फायदे क्या है – स्वामी समर्थ के बारे में आज के समय में सभी लोग जानते हैं. शायद ही कुछ लोग होगे जिनको स्वामी समर्थ के बारे में जानकारी नहीं होगी. स्वामी समर्थ को दतात्रेय भगवान का अवतार माना जाता हैं. इन्होने अपने समय में काफी लोगो को प्रेरणा और शिक्षा दी. स्वामी समर्थ के सुविचार आज के समय भी बहुत प्रचलित हैं.

Swami-Samarth-tarak-mantr-fayde (3)

ऐसा माना जाता है की जो लोग स्वामी समर्थ के सुविचार सुनकर उनके रास्ते पर चलते हैं. उनका जीवन सुखमय और आसान बन जाता हैं. जितना ही उनके सुविचार से लोगो के जीवन में परिवर्तन होता हैं. उतना ही उनका तारक मंत्र भी प्रभावशाली माना जाता हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से स्वामी समर्थ तारक मंत्र फायदे बताने वाले हैं. साथ-साथ हम आपको तारक मंत्र भी बताएगे. इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

स्वामी समर्थ तारक मंत्र फायदे

स्वामी समर्थ तारक मंत्र को बहुत ही प्रभावशाली और कारगर माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की जो जातक स्वामी समर्थ मंत्र का श्रद्धा और विश्वास पूर्वक जाप करता हैं. उनकी सभी प्रकार की मनोकामना पूर्ण होती हैं.

स्वामी समर्थ तारक मंत्र का जाप करने से असंभव कार्य भी संभव हो जाता हैं. ऐसा भी माना जाता है की स्वामी समर्थ तारक मंत्र में इतनी शक्ति है की जो व्यक्ति इस मंत्र जाप करता है. उसके आसपास भी नकारात्मक ऊर्जा हटकर सकारात्मक ऊर्जा भ्रमण करने लगती हैं.

यह मंत्र मनुष्य को सभी प्रकार की चिंता से मुक्ति दिलाता हैं. तथा मनुष्य के मन का बोझ हल्का करता हैं. अगर आपके जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या है, कोई भी समस्या का निवारण नहीं हो रहा हैं, आप कोई कार्य आसानी से पार पाडना चाहते है या फिर जीवन में सफलता हांसिल करना चाहते हैं.

तो स्वामी समर्थ तारक मंत्र आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता हैं. इस मंत्र के जाप से आपकी यह सभी प्रकार की समस्या का निवारण कुछ ही दिनों में हो जाएगा. स्वामी समर्थ तारक मंत्र आपको प्रभु आपके आसपास होने का एहसास दिलाता हैं.

इसलिए अगर किसी भी समस्या के निवारण के लिए स्वामी समर्थ तारक मंत्र का रोजाना श्रद्धा और विश्वासपूर्वक जाप करे.

श्री स्वामी समर्थ मंत्र जप लाभ | श्री स्वामी समर्थ विचार 

हमने स्वामी समर्थ तारक मंत्र और मंत्र जाप करने की विधि नीचे बताई हैं.

Swami-Samarth-tarak-mantr-fayde (2)

स्वामी समर्थांचा तारक मंत्र / स्वामी समर्थ का तारक मंत्र

निशंक होई रे मना, निर्भय होई रे मना |

प्रचंड स्वामी बळ पाठीशी, नित्य आहे रे मना |

अतर्क्य अवधूत हे स्मर्थगामी |

अशक्य हे शक्य करतील स्वामी ||

जिथे स्वामी चरण, तिथे न्यून काय |

स्वये भक्त प्रारब्ध घडवी ही माय |

आज्ञेविन काळही न नेई त्याला |

परलोकी ही ना भीती तयाला ||

उगाची भितोसी भय हे पळू दे |

वसे अंतरी ही स्वामीशक्ती कळू दे |

जगी जन्म मृत्यू असे खेळ ज्यांचा |

नको घाबरू तू असे बाल त्यांचा ||

खरा होई जागा श्रेद्धे सहीत |

कसा होसी त्याविन तू स्वामी भक्त |

आठव कितीदा दिली त्यांनीच साथ |

नको डगमगू स्वामी देतील हात ||

विभूती नमन नाम ध्यानादी तीर्थ |

स्वामीच या पंचामृतात |

घे तीर्थ घेई, आठवी रे प्रचीती |

न सोडिती तया, जया स्वामी घेती हाती ||

अशक्य हे शक्य करतीलवन स्वामी ||

. llश्री स्वामी चारणाविंदार्प नमस्तू ll

इस मंत्र जाप आपको रोजाना सुबह के समय स्नान आदि करने के बाद करना हैं. लेकिन आपको इस मंत्र का रोजाना कम से कम तीन बार जाप करना होगा. स्वामी समर्थ तारक मंत्र जाप करने से पहले आपको एक अगरबत्ती जलानी हैं. और अपने पास एक गिलास जितना शुद्ध पानी रखना हैं.

इस मंत्र के जाप के पश्चात अगरबत्ती की थोड़ी सी राख लेकर जल में डाल देनी है. और जल का सेवन स्वयं करना हैं. तथा परिवारों वालो भी करवाना हैं.

Swami-Samarth-tarak-mantr-fayde (1)

नीम करोली बाबा मंत्र – नीम करोली बाबा की बचपन की कहानी

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से स्वामी समर्थ तारक मंत्र फायदे बताए हैं. इसके अलावा स्वामी समर्थ तारक मंत्र और मंत्र जाप करने की विधि भी बताई हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह स्वामी समर्थ तारक मंत्र फायदे आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

भृगु संहिता के उपाय, मंत्र – भृगु संहिता की जानकारी

श्री कृष्ण स्तुति मंत्रराधा कृष्ण बीज मंत्रश्री कृष्ण शरणम नमामि मंत्र

आदित्य हृदय स्तोत्र के फायदे, नियम / आदित्य हृदय स्तोत्र बीज मंत्र

Leave a Comment