तिल के तेल का दीपक किस दिन लगाना चाहिए / तिल के तेल के टोटके जाने

तिल के तेल का दीपक किस दिन लगाना चाहिए / तिल के तेल के टोटके जाने – हिंदू सनातन धर्म में भगवान को पूजा के दौरान दीपक जलाने का नियम हैं. ऐसा माना जाता है की दीपक जलाने से हमारे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वातावरण बना रहता हैं. और दीपक के समान हमारा जीवन भी प्रकाशमय बनता हैं.

Til-ke-tel-ka-Dipak-kis-din-lgana-chahie-totke (2)

सभी लोग अपनी-अपनी इच्छा अनुसार तेल या घी का दीपक जलाते हैं. तो कुछ लोग तिल के तेल का दीपक जलाते हैं. अगर आप भी अपने घर में तिल के तेल का दीपक जलाते हैं. तो किस दिन लगाना चाहिए. यह जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की तिल के तेल का दीपक किस दिन लगाना चाहिए तथा तिल के तेल के टोटके क्या हैं. तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

तिल के तेल का दीपक किस दिन लगाना चाहिए

कुछ लोग अपने घर में तिल के तेल का दीपक जलाते हैं. यह अपनी-अपनी इच्छा बात की बात हैं. कुछ लोग घी का दीपक भी जलाते हैं. लेकिन कुछ मान्यता के अनुसार घर में तिल के तेल का दीपक नहीं जलाना चाहिए. अगर आप तिल का दीपक जलाते हैं. तो शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर तिल का दीपक जलाना शुभ माना जाता हैं.

ऐसा माना जाता है की अगर आप घर में तिल का दीपक जलाते हैं. तो शनिदेवता का अत्तिप्रभाव आपके जीवन पर पड़ता हैं. जो अच्छी बात नहीं हैं. लेकिन अगर आप शनिवार के दिन शनि मंदिर जाकर शनिदेवता को तिल के तेल का दीपक जलाते हैं. तो इससे शनिदेवता प्रसन्न होते हैं. और उनके आशीर्वाद की प्राप्ति होती हैं. शनिदेवता के बुरे प्रकोप से बचने के लिए भी शनिवार के दिन शनि मंदिर जाकर तिल का दीपक जलाना चाहिए.

तीव्र बुद्धि मंत्र – ज्ञान पाने का मंत्र / मानसिक शक्ति बढ़ाने के उपाय

तिल के तेल के टोटके

तिल के तेल के कुछ अचूक और आसान टोटके हमने नीचे बताए हैं.

असाध्य रोग से छुटकारा पाने के लिए तिल के तेल का टोटका

अगर आप असाध्य रोग से पीड़ित हैं. काफी डॉक्टरी इलाज करवाने के बाद भी रोग से मुक्त नहीं हो पा रहे हैं. तो तिल के तेल का यह टोटका आपको बड़ी-बड़ी से बीमारी से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा. यह टोटका बहुत ही आसान हैं.

आपको सिर्फ 41 दिन तक लगातार पीपल के पेड़ के नीचे तिल के तेल का दीपक लगाना हैं. ऐसा करने पर धीरे-धीरे आपको असाध्य रोग से छुटकारा मिलेगा.

Til-ke-tel-ka-Dipak-kis-din-lgana-chahie-totke (1)

प्रेम विवाह के लिए शिव पूजा – प्रेम विवाह के लिए मंत्र 

शनिदोष से बचने के लिए तिल के तेल का टोटका

कई बार हमारे जीवन में काफी सारी बाधाएं उत्पन्न होती हैं. ऐसा होने के पीछे शनिदोष हो सकता हैं. ऐसे शनिदोष को दूर करने के लिए शनिवार के दिन शनि मंदिर जाकर तिल के तेल का दीपक जलाना चाहिए. यह उपाय आपको लगातार सात शनिवार करना हैं. इस उपाय से शनिदेवता प्रसन्न होते हैं. और आपके जीवन से सभी प्रकार की बाधा दूर होती हैं.

यह उपाय करने से आपके घर में भी सकारात्मक ऊर्जा का वातावरण बना रहता हैं. तथा घर में सुख-शांति आती हैं. शनिदेवता को व्यापार के देवता भी कहा जाता हैं. यह हमारे व्यापार में भी हमारी मदद करते हैं. अगर आपका भी व्यापार अच्छा नहीं चल रहा हैं. या फिर आपके व्यापार पर किसी की बुरी नजर लगी हैं.

तो अपने व्यापार को अच्छा चलाने के लिए शनिवार के दिन शनि मंदिर जाकर तिल के तेल का दीपक जलाने के साथ-साथ उनके बीज मंत्रों का जाप करे. इससे आपका व्यापार अच्छा चलने लगेगा.

तिल के तेल के यह दोनों ही टोटके बड़े ही कारगर और प्रभावशाली माने जाते हैं. इसलिए अवश्य ही एक इन टोटको को करके देखे. आपके जीवन में आपको अवश्य ही लाभ होगा.

Til-ke-tel-ka-Dipak-kis-din-lgana-chahie-totke (3)

राशि अनुसार हनुमान मंत्र जाने – सारे दुखो को मिटाने का रास्ता

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की तिल के तेल का दीपक किस दिन लगाना चाहिए तथा तिल के तेल के टोटके क्या हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह तिल के तेल का दीपक किस दिन लगाना चाहिए / तिल के तेल के टोटके आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पानी बढ़ने का मंत्र / जमीन में पानी होने के संकेत – पानी देखने की जड़ी बूटी

महामृत्युंजय मंत्र का जाप कब करना चाहिए / महामृत्युंजय मंत्र की विशेषता

भगवान शिव को प्रकट करने का मंत्र क्या है – सम्पूर्ण जानकारी

Leave a Comment