तुला राशि की परेशानी और उसका समाधान / तुला राशि को समस्या कब तक ख़त्म होगी

तुला राशि की परेशानी और उसका समाधान / तुला राशि को समस्या कब तक ख़त्म होगी – जिनके नाम का पहला अक्षर रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू या ते होता हैं. उनकी तुला राशि होती हैं. इस राशि का स्वामी शुक्र हैं. ऐसा माना जाता है की इस राशि वाले लोगो पर राहू, मंगल, बृहस्पति या शुक्र का अधिक प्रभाव बना रहता हैं.

अगर आपकी भी तुला राशि हैं. तो आज का हमारा यह आर्टिकल आप के लिए उपयोगी साबित होने वाला हैं. इसलिए यह आर्टिकल अंत तक पढ़िए.

Tula-rashi-ki-pareshani-smasya-kab-tk-khatam-hogi (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से तुला राशि की परेशानी और उसका समाधान बताने वाले हैं. तथा तुला राशि से संबंधित अन्य और भी जानकारियां प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

गुरु चांडाल योग के फायदे, उपाय और लक्षण / गुरु चांडाल दोष क्या होता है

तुला राशि की परेशानी और उसका समाधान

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जा रहा है. की तुला राशि वाले लोगो को इस साल अधिक सावधानी बरतने की जरूरत हैं. क्योंकि आपको कोई भी रोग इस साल परेशान कर सकता हैं. इसलिए अपने स्वास्थ्य का अधिक ध्यान रखने की जरूरत पड़ेगी.

गुरु खराब होने के लक्षण जाने – पूरे 10

बदलते मौसम के हिसाब से आप किसी भी बीमारी के संपर्क में आ सकते हैं. या फिर आपको पाचन संबंधित रोग या वायरस संक्रमण से संबंधित रोग भी हो सकता हैं. हालांकि यह रोग लंबे समय तक नहीं रहेगा. आप जल्दी ठीक हो जाएगे. लेकिन आपको व्यायाम और अपने शरीर की फिटनेस पर अधिक ध्यान देना होगा.

अगर आपको कोई बीमारी या परेशानी तंग कर रही है. तो आप नीचे दिया गया उपाय करके जल्दी समाधान ला सकते हैं.

  • अगर तुला राशि वालो को कोई परेशानी आ रही है. तो उन्हें शुक्रवार के दिन सफ़ेद वस्त्र धारण करने चाहिए.
  • इसके अलावा आप नीला, हरा तथा काले रंग के वस्त्र भी धारण कर सकते हैं.
  • अगर आपको अधिक परेशानी का सामना करना पड रहा है. तो शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों तेल का दीपक जरुर जलाए. तथा हनुमान चालीसा का पाठ करे. यह उपाय करने से आपको परेशानी से छुटकारा मिलेगा.
  • इसके साथ आप शुक्रवार के दिन गौ माता को अपने हाथ से रोटी खिलाए. तथा चींटियों को आटा खिलाने से फायदा होगा.

अगर आपको इस साल कोई भी परेशानी आ रही है. तो हमारे द्वारा बताए गए उपाय चालू रखे. आपकी सभी बाधाएं टल जाएगी. तथा आपको परेशानियों से छुटकारा मिलेगा.

Tula-rashi-ki-pareshani-smasya-kab-tk-khatam-hogi (1)

तुला राशि के बारे में

तुला राशि वाले लोगो के नाम का पहला अक्षर रा, रू, रो, री, रे, ता, तू, ती या ते से शुरू होता हैं. इस राशि के स्वामी शुक्र माने जाते हैं. तुला राशि के कारक ग्रह शुक्र, बुध तथा शनि माने जाते हैं. तुला राशि का बाधक ग्रह सूर्य को माना जाता हैं. तथा बाधक राशि सिंह मानी जाती हैं. इस राशि का स्थान मूत्राशय में होता हैं.

भगवान विष्णु का अंतिम अवतार कौन सा है कल्कि अवतार की पहचान

तुला राशि को समस्या कब तक ख़त्म होगी

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जा रहा है की 2022 के अप्रैल महीने के बाद तुला राशि वाले लोगो की समस्या का खत्म हो सकती हैं. अप्रैल महीने के बाद आपका शुभ समय शुरू हो सकता हैं. तब तक थोड़ी सावधानी रखे. और हमारे द्वारा बताए गए उपाय करते रहिए.

तुला राशि की आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी

अगर तुला राशि वालो की आर्थिक स्थिति 2021 में ठीक नहीं थी. तो 2022 में तुला राशि वाले लोगो की आर्थिक स्थिति सुधरने वाली हैं. अगर तुला राशि वाले लोग आलस छोड़कर मन लगा के कार्य करेगे. तो उनको अपने करियर में अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी.

एकादशी व्रत में दूध पीना चाहिए या नहीं / एकादशी के दिन सिर धोना चाहिए या नहीं

इस नए साल में आपको अचानक धन लाभ भी हो सकता हैं. इसलिए धन के मामले में यह साल तुला राशि वालो के लिए बेहतरीन माना जा रहा हैं. सिर्फ आपको बस आलस छोड़ना होगा. और आप जो कार्य कर रहे है. उसके पीछे लगना पड़ेगा. इससे आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी.

Tula-rashi-ki-pareshani-smasya-kab-tk-khatam-hogi (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से तुला राशि की परेशानी और उसका समाधान बताया हैं. इसके अलावा तुला राशि से संबंधित सभी जानकारियां प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल तुला राशि वाले लोगो के लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह तुला राशि की परेशानी और उसका समाधान / तुला राशि को समस्या कब तक ख़त्म होगी आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

अपराजिता का फूल किस भगवान को चढ़ता है / सफेद फूल की अपराजिता के फायदे

नित्य धन प्राप्ति मंत्र गुप्त धन प्राप्ति मंत्र / भाग्योदय के अचूक उपाय

कलयुग का कड़वा सच क्या है – सम्पूर्ण जानकारी

Leave a Comment