तुलसी का पौधा कब लगाना चाहिए | तुलसी कितने प्रकार की होती है

तुलसी का पौधा कब लगाना चाहिए | तुलसी कितने प्रकार की होती है – हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को विशेष धार्मिक महत्व दिया जाता हैं. तुलसी को हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी का रूप माना जाता हैं. यह हर एक हिंदू के घर में आपको दिखाई देगी. तथा इसकी पूजा भी की जाती हैं.

Tulsi-ka-paudha-kab-lgana-chahie-kitne-prakar-ki-hoti-h (2)

तुलसी का जितना धार्मिक महत्व हैं. उतनी ही तुलसी औषधीय गुणों से भी भरपूर होती हैं. तुलसी का उपयोग काफी सारी बीमारी से छुटकारा पाने के लिए भी किया जाता हैं. ऐसा माना जाता है की जिस घर में तुलसी का पौधा लगाया जाता हैं. उस घर में सुख-समृद्धि हमेशा के लिए बनी रहती हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की तुलसी का पौधा कब लगाना चाहिए तथा तुलसी कितनी प्रकार की होती हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से संबंधित अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

तुलसी में दूध चढ़ाने से क्या होता है | तुलसी का पौधा किस दिन लगाएं

तुलसी का पौधा कब लगाना चाहिए / तुलसी का पौधा किस दिन लगाएं

हिंदू कैलेंडर और हिंदू मान्यताओं के अनुसार कार्तिक मास के गुरुवार के दिन तुलसी का पौधा लगाना अतिशुभ माना जाता हैं.

तुलसी कितने प्रकार की होती है

तुलसी पांच प्रकार की होती है. तुलसी के पांचो प्रकार के नाम हमने नीचे बताए है.

  • श्याम तुलसी
  • राम तुलसी
  • विष्णु या श्वेत तुलसी
  • नींबू तुलसी
  • वन तुलसी

शमी का पौधा घर में कहां लगाएं | शमी का पेड़ घर के अंदर लगाना चाहिए

तुलसी का पौधा सूखने के कारण

तुलसी का पौधा सूखने के पीछे निम्नलिखित कारण हो सकते हैं:

  • गर्मी के समय में कई बार तुलसी का पौधा लू लगने के कारण सुख जाता हैं.
  • शर्दी के मौसम में ओस के कारण तुलसी के पौधे सुख जाते हैं.
  • तुलसी के पौधे को अधिक पानी की जरूरत नहीं होती हैं. अगर तुलसी के पौधे को अधिक पानी दे दिया जाए. तो तुलसी का पौधा सरवाइव नहीं कर पाता हैं. और इस कारण भी तुलसी का पौधा सुख जाता हैं.
  • तुलसी के पौधे को सामान्य धुप की जरूरत होती हैं. अगर तुलसी के पौधे पर अधिक धुप आ रही हैं. तो इस कारण भी तुलसी का पौधा सूखने लगता हैं.
  • तुलसी के पौधे को हवा भी कम मात्रा में चाहिए. अगर तुलसी का पौधा हवा अधिक मात्रा में ले रहा है. तो तुलसी सूखने की संभावना रहती है.

Tulsi-ka-paudha-kab-lgana-chahie-kitne-prakar-ki-hoti-h (1)

माथे पर हल्दी का तिलक लगाने के फायदे / नाभि पर हल्दी का तिलक लगाने के फायदे

तुलसी का पौधा घर में रखने के फायदे

तुलसी का पौधा घर में लगाने से नीचे दिए गए फायदे हो सकते हैं.

  • घर में तुलसी का पौधा लगाने से घर के सदस्य तनाव मुक्त रहते हैं.
  • तुलसी के पौधे में औषधीय गुण पाए जाते हैं. अगर किसी के घर में तुलसी का पौधा मौजूद है. तो उस घर में मच्छर कभी नहीं आते हैं.
  • तुलसी का पौधा हवा में मौजूद ख़राब और जहरीली गैस को अवशोषित करके घर का वातावरण शुद्ध बनाता हैं.
  • तुलसी के पौधे में से मंद-मंद सुखद खुश्बू आती रहती हैं. जो घर के आसपास के वातावरण को तरोताजा रखता हैं.

कलश का गिरना शुभ या अशुभ / घर में कलश स्थापना कैसे करें

तुलसी का पौधा घर में कहां लगाना चाहिए

  • अगर आप घर में तुलसी का पौधा लगाना चाहते हैं. तो घर के उत्तर-पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा लगाना शुभ माना जाता हैं.
  • आप घर में तुलसी का पौधा ऐसी जगह लगाए. जहां अधिक धुप और बहुत कम धुप न हो. तुलसी के पौधे को सामान्य धुप मिलनी जरूरी हैं.
  • आप जिस जगह तुलसी का पौधा लगा रहे है. वहा आसपास गंदगी न रखे. तथा झाड़ू, कूड़ेदान और जूते चप्पल नहीं रखे.
  • आपने जहां तुलसी का पौधा लगाया है उसके आसपास की जगह साफ रखे.
  • अगर तुलसी के कुछ पौधे सुख गए है. तो ऐसे पौधे घर में न रखे. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश होता हैं.

Tulsi-ka-paudha-kab-lgana-chahie-kitne-prakar-ki-hoti-h (3)

तेल का दीपक जलाने के लाभ / दीपक जलाने के नियम 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया की तुलसी का पौधा कब लगाना चाहिए तथा तुलसी कितनी प्रकार की होती हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से संबंधित अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है. तो आगे जरुर शेयर करे.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह तुलसी का पौधा कब लगाना चाहिए / तुलसी कितने प्रकार की होती है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पूजा सफल होने के संकेत क्या होते है

पीपल का पेड़ किस दिन लगाना चाहिए / पीपल का पेड़ लगाने के लाभ

शाम को शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए या नहीं / शिवलिंग को घर में रखना चाहिए या नहीं 

Leave a Comment