तुलसी माता को सिंदूर लगाना चाहिए | तुलसी माता की पूजा कैसे की जाती है

तुलसी माता को सिंदूर लगाना चाहिए | तुलसी माता की पूजा कैसे की जाती है – हिंदू धर्म में प्राचीनकाल से ही यह परंपरा चली आ रही है. की घर में तुलसी का पौधा होना चाहिए. तुलसी का पौधा माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता हैं. तुलसी की पूजा करन से माता लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती हैं. और उनके आशीर्वाद हमारे पर हमेशा के लिए बने रहते है.

Tulsi-mata-ko-sindur-lgana-chahie-puja-kaise-ki-jati-h (3)

इसलिए तुलसी का पौधा पूजनीय और वंदनीय माना जाता हैं. अगर आप भी तुलसी माता की पूजा करते हैं. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की तुलसी माता को सिंदूर लगाना चाहिए या नहीं तथा तुलसी माता की पूजा कैसे की जाती है. इसके अलावा तुलसी माता की पूजा करने के फायदे और नियम के बारे में भी बताने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

निद्रा देवी मंत्र और जाप विधि – 1 मिनट में नींद आने का तरीका

तुलसी माता को सिंदूर लगाना चाहिए

कुछ लोगो के मन में शंका होती है. की तुलसी माता को सिंदूर लगाना चाहिए या नहीं. लेकिन हम आपको बता रहे है की जी हां, तुलसी माता को सिंदूर लगाया जा सकता हैं.

विमला तुलसी की पहचान / विमला तुलसी का पौधा कैसा होता है

तुलसी माता की पूजा कैसे की जाती है

तुलसी माता की पूजा करने की संपूर्ण विधि हमने नीचे बताई हैं.

  • आप प्रतिदिन सुबह के समय उठकर स्नान आदि करने के बाद अपने पूजा स्थल जाकर देवी-देवताओं की पूजा करते हैं. उसके पश्चात आपको तुलसी माता की भी पूजा करनी चाहिए.
  • तुलसी माता की पूजा गाय के देशी घी का दीपक जलाकर करनी चाहिए. आप सुबह और शाम दोनों समय गाय के देशी घी से दीपक जलाए. तो अतिउत्तम माना जाता हैं.
  • तुलसी माता की दीपक से पूजा करने के पश्चात उन्हें जल अर्पित करे. तथा तुलसी माता की परिक्रमा जरुर लगाए.
  • अगर आपके घर में तुलसी का पौधा नहीं है. और तुलसी का पौधा लगाने का सोच रहे है. तो कार्तिक महीने के गुरुवार के दिन तुलसी का पौधा लगाना शुभ माना जाता हैं.
  • अगर आप चाहे तो तुलसी माता को जल अर्पित करने के बाद सिंदूर तथा हल्दी भी अर्पित कर सकते हैं.
  • जिनके घर में तुलसी का पौधा है. उन्हें नियमित रूप से तुलसी माता की पूजा करनी चाहिए.

पैर के नीचे नाम लिखकर वशीकरण मंत्र / तुलसी के पत्ते पर नाम लिखकर वशीकरण

तुलसी माता के उपाय                              

तुलसी माता के कुछ उपाय हमने नीचे बताए हैं. जिसे करने से आपको लाभ की प्राप्ति हो सकती हैं.

  • रविवार के दिन तुलसी माता को जल की जगह दूध चढाने से तथा दीपक जलाने से माता लक्ष्मी का वास हमेशा के लिए आपके घर में रहता हैं.
  • अगर घर में कोई वास्तु दोष है या फिर वास्तु दोष के कारण कुछ ना कुछ बाधाएं आ रही हैं. तो घर के दक्षिण-पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा लगाने से वास्तुदोष समाप्त हो जाता हैं.
  • अगर किसी के घर में बेटी की शादी नहीं हो रही हैं. तो घर की बेटी से तुलसी माता को जल अर्पित करवाए. तथा अपनी मनोकामना तुलसी माता से कहे. यह उपाय करने से जल्दी से बेटी की शादी के योग बनने लगते हैं.
  • अगर आपको व्यापार में नुकसान का सामना करना पड रहा है. तो शुक्रवार के दिन तुलसी माता को कच्चा दूध अर्पित करने के बाद मिष्ठान का भोग लगाए. इसके पश्चात बचा हुआ भोग किसी सुहागन को दान कर दे. इससे आपका व्यापार अच्छा चलने लगेगा.

Tulsi-mata-ko-sindur-lgana-chahie-puja-kaise-ki-jati-h (1)

तुलसी में दूध चढ़ाने से क्या होता है | तुलसी का पौधा किस दिन लगाएं

तुलसी की पूजा करने के फायदे

  • जिस घर में तुलसी की पूजा होती हैं. वहा हमेशा के लिए मानसिक शांति बनी रहती हैं.
  • तुलसी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती हैं.
  • घर में तुलसी की पूजा करने से पवित्रता बनी रहती हैं. तथा सकारात्मक ऊर्जा का वातावरण बना रहता हैं.
  • तुलसी माता की पूजा करने से घर के कलह और अशांति से छुटकारा मिलता हैं.
  • जिस घर में तुलसी माता की नियमित पूजा होती हैं. उस घर में माता लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती हैं.

शमी का पौधा घर में कहां लगाएं | शमी का पेड़ घर के अंदर लगाना चाहिए

तुलसी की पूजा के नियम

तुलसी पूजा के कुछ नियम हमने नीचे बताए हैं.

  • तुलसी की पूजा नियमित रूप से करनी चाहिए.
  • तुलसी को नियमित रूप से सुबह और शाम जल अर्पित करना जरूरी हैं.
  • तुलसी को घी का दीपक अवश्य जलाना चाहिए.
  • तुलसी माता की पूजा चप्पल आदि पहनकर नही करनी चाहिए.
  • तुलसी माता के आसपास का एरिया साफ रखना चाहिए.
  • तुलसी माता की पूजा करने के बाद परिक्रमा अवश्य लगाए.

Tulsi-mata-ko-sindur-lgana-chahie-puja-kaise-ki-jati-h (2)

माथे पर हल्दी का तिलक लगाने के फायदे / नाभि पर हल्दी का तिलक लगाने के फायदे

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया की तुलसी माता को सिंदूर लगाना चाहिए या नहीं तथा तुलसी माता की पूजा कैसे की जाती है. इसके अलावा तुलसी माता की पूजा करने के फायदे और नियम के बारे में भी बताया हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह तुलसी माता को सिंदूर लगाना चाहिए /तुलसीमाताकीपूजाकैसेकीजातीहै आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

कलश का गिरना शुभ या अशुभ / घर में कलश स्थापना कैसे करें

पूजा सफल होने के संकेत क्या होते है

पीपल का पेड़ किस दिन लगाना चाहिए / पीपल का पेड़ लगाने के लाभ

Leave a Comment