व्यापार में रुकावट के उपाय – 3 सबसे असरदार उपाय जाने

व्यापार में रुकावट के उपाय – 3 सबसे असरदार उपाय जाने – कई बार हम देखते है की हमारा अच्छे से चल रहा व्यापार अचानक से ठप हो जाता हैं. और हमे व्यापार में नुकसान होना शुरू हो जाता हैं. इस वजह से हम काफी परेशान हो जाते हैं. हमारे चलते हुए व्यापार में अचानक से रूकावट आने के पीछे काफी सारे कारण होते हैं.

जैसे की किसी की बुरी नजर लगने के कारण ऐसा हो जाता हैं. इसके अलावा अगर कोई हमारे व्यापार से काफी जलता हैं. तो ऐसे लोग भी हमारे व्यापार को बांध देते हैं. इन सभी कारणों से हमारा अच्छा ख़ासा चलता हुआ व्यापार रुक जाता हैं. लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नही हैं.

Vyapar-me-rukawat-ke-upay (1)

अगर आपका व्यापार भी रुक गया हैं. आपके व्यापार में भी रुकावट आ रही हैं. तो आप कुछ उपाय करके व्यापार को फिर से तेजी से बढ़ा सकते हैं. ऐसे ही कुछ उपाय आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से व्यापार में रुकावट के उपाय बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

व्यापार में रुकावट के उपाय                     

अगर आपके भी व्यापार में रुकावट आ रही हैं. तो आप नीचे दिए गए कुछ उपाय करके रुके हुए व्यापार को फिर तेजी से बढ़ा सकते हैं.

व्यापार वृद्धि यंत्र का पूजन करे

रुके हुए व्यापार में फिर से वृद्धि के लिए आप व्यापार वृद्धि यंत्र की पूजा कर सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है की व्यापार वृद्धि यंत्र का पूजन करने से आपका व्यापार तेजी से चलने लगता हैं. यह आपके व्यापार के लिए काफी फायदेमंद माना जाता हैं.

व्यापार वृद्धि यंत्र की पूजा करने के लिए सबसे पहले आपको अपने व्यापार वाली जगह पर व्यापार वृद्धि यंत्र को स्थापित करना होगा. इस यंत्र को आप रविवार के दिन स्थापित कर सकते हैं. इस यंत्र को स्थापित करना काफी आसान हैं.

जहां पर आप यह यंत्र स्थापित कर रहे हैं. उस जगह को अच्छे से साफ़ करके गंगाजल छिड़क दीजिए. इसके बाद “ श्रे ह्रीं क्लिं महालक्ष्मी नम: मंत्र का जाप करते हुए. इस यंत्र को स्थापित करे. अब इस यंत्र की रोजाना दीपक आदि जलाकर पूजा करे.

इससे आपके व्यापार में आई रुकावट दूर होती हैं. तथा आपका व्यापार अच्छे से चलने लगता हैं. और आपको आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता हैं.

पुरानी मूर्ति का क्या करे – खंडित मूर्ति का विसर्जन कैसे करें

पीपल के पत्तो का उपाय

व्यापार में आई रूकावट को दूर करने के लिए आप पीपल के पत्तो का उपाय कर सकते हैं. यह उपाय करने के लिए सबसे पहले आपको 11 पीपल के पत्ते लेने होगे. अब इन सभी पत्तो पर गंगाजल छिडककर इन्हें शुद्ध करना हैं.

इसके बाद लाल चंदन से सभी पत्तो पर राम राम लिखना हैं. और इसकी एक अच्छी माला बना लेनी हैं. इसके पश्चात आपको हनुमानजी के मंदिर जाकर यह माला उनको पहना देनी हैं.

यह उपाय आपको प्रत्येक मंगलवार को करना हैं. लेकिन इस बात को गोपनीय रखना भी जरूरी हैं. यह उपाय करने के बाद आपके व्यापार में आई हुई रुकावट दूर होगी. और हनुमानजी की कृपा से आपका व्यापार तेजी से चलने लगेगा.

Vyapar-me-rukawat-ke-upay (2)

राम नाम की सिद्धि कैसे प्राप्त करे / राम नाम जप अनुभव कैसा होता है

नींबू और लौंग का उपाय

व्यापार में आई हुई रुकावट को दूर करने के लिए आप एक बेहतरीन उपाय कर सकते हैं. यह उपाय सभी उपाय का तोड़ माना जाता हैं. यह उपाय करने के लिए सबसे पहले आपको एक साबुत ताजा नींबू लेना हैं. और उसके चार टुकड़े कर देने हैं. इसके बाद आपको 21 काली मिर्च, 7 लौंग और थोड़ी सी पीली सरसों लेनी हैं.

इन चारो वस्तु को लेकर अपने व्यापार वाली जगह पर रख देनी हैं. पुरे दिन व्यापार वाली जगह पर इन चारो वस्तु को रखने के बाद रात के समय में इन चारो वस्तु को काले कपड़े में अच्छे से बांध लेना हैं. और किसी खाली कुएं में फेंक देना हैं. जिसमें बिलकुल भी पानी ना हो.

यह उपाय आप शनिवार के दिन या फिर अमावस्या के दिन कर सकते हैं. लेकिन एक बात का ख़ास ध्यान रखना है की यह उपाय आपको हर महीने करना हैं. ताकि आपके व्यापार में फिर से रुकावट ना आए.

तो यह तीन उपाय व्यापार में आई रुकावट को दूर करने में आपकी मदद कर सकते हैं. आप इन तीन उपाय में से किसी भी एक उपाय को कर सकते हैं. यह उपाय व्यापार के लिए काफी अच्छे और प्रभावशाली माने जाते हैं. तो यह उपाय करने से आपको अवश्य ही लाभ होगा.

Vyapar-me-rukawat-ke-upay (3)

भैरव बाबा की पूजा किस दिन होती है – काल भैरव की पूजा विधि

निष्कर्ष                   

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से व्यापार में रुकावट के उपाय बताए है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह व्यापार में रुकावट के उपाय – 3 सबसे असरदार उपाय जाने आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

मंगलवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

करियर के अनुसार कौन-सा रुद्राक्ष पहनने से होगा लाभ – सम्पूर्ण जानकारी

गोमती चक्र के नुकसान – गोमती चक्र को सिद्ध कैसे करे

Leave a Comment