शनिवार को कुत्ता काटने से क्या होता है – कुत्ता काटने का मंत्र

शनिवार को कुत्ता काटने से क्या होता है – कुत्ता काटने का मंत्र – हमारे आसपास हमें काफी सारे कुत्ते देखने को मिल जायेगे. यह कुत्ते शनिदेवता का प्रतीक माने जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार के दिन कुत्तो को रोटी खिलाने से शनिदेवता प्रसन्न होते हैं. और उनकी बुरी नजर हमारी कुंडली से हट जाती हैं.

लेकिन कई बार हम देखते है की कुत्ता हमे काट लेता हैं. लेकिन इस घटना के बारे में हम अधिक नही सोचते हैं. लेकिन कुत्ते का काटना भी आपके लिए कोई ना कोई संकेत होता हैं. जिसे बारे में आपको पता नहीं होता हैं. ऐसी ही कुछ घटना के संकेत के बारे में आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं.

Shaniwar-ko-kutta-katne-se-kya-hota-h-mantr (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की शनिवार को कुत्ता काटने से क्या होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

शनिवार को कुत्ता काटने से क्या होता है

अगर शनिवार के दिन आपको कुत्ता काट लेता हैं. तो यह आपके लिए अशुभ माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की आपकी कुंडली में कुछ ऐसे योग बन जाते हैं. जो आपके लिए अच्छे नही होते हैं. ऐसे योग के कारण शनिवार के दिन आपको काट लेता हैं.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जातक अगर किसी ग्रह से पीड़ित हो जाता हैं. तब इस प्रकार की घटना उसके साथ होती हैं. ऐसा माना जाता है की कुंडली में शनि का प्रकोप होता हैं. तब जातक को किसी भी जानवर से चोटिल होना पड़ता हैं.

अगर आपको भी शनिवार के दिन कुत्ता काट लेता हैं. तो मान लीजिए की आप पर शनि की बुरी नजर हैं. या फिर शनि आपके जीवन में अडचने डालने वाला हैं. इसके अलावा ऐसा भी माना जाता है. की अगर जातक की कुंडली में पितृ दोष लगा हैं. तो शनिवार के दिन कुत्ता काट सकता हैं.

अगर आपको शनिवार के दिन कुत्ता काट लेता हैं. तो आपको आपकी कुंडली किसी अच्छे ज्योतिष को दिखानी चाहिए. जिस पर से जाना जा सकता है की आप पर शनि दोष लगा है या फिर पितृ दोष.

अगर आप पर शनि दोष लगा हैं. तो आपको शनि दोष दूर करने के उपाय करने होगे. अगर आपको पितृ दोष लगा होगा. तो आपको पितृ दोष दूर करने के उपाय करने होगे. यह सभी उपाय आपको ज्योतिष बता सकते हैं.

Shaniwar-ko-kutta-katne-se-kya-hota-h-mantr (1)

गुरुवार को तुलसी में जल देना चाहिए या नहीं – तुलसी में जल देने का समय

कुत्ते का काटना शुभ या अशुभ

अगर आपको कुत्ता काट लेता हैं. तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह अशुभ माना जाता हैं. यह घटना आपको संकेत देती है की आपकी कुंडली में राहू, केतु और शनि बुरे प्रभाव के साथ मौजूद हैं. इससे आपके जीवन में समस्याएं आ सकती हैं.

इसलिए कुत्ता काटने के बाद आपको आपकी कुंडली किसी अच्छे ज्योतिष को दिखानी चाहिए. और समस्या का जल्द से जल्द निवारण लाना चाहिए.

कुत्ता काटने का मंत्र

मंत्र- अश्वध्वजाय विद्महे शूलहस्ताय धीमहि।

तन्नो केतु प्रचोदयात्।।

ऊँ उं केतु देवाय नमः:

अनेक रूप वर्णश्च शत शोथ सहस्त्रश:।

उत्पात रूपो जगन्नाथम् पीड़ां हरतु मे शिखि:।।

यह कुत्ता काटने का प्रभावशाली मंत्र माना जाता हैं. अगर आप कुत्ते के काटने से बचना चाहते हैं. तो आपको इस मंत्र जाप करना चाहिए. कई बार हम देखते है की काफी लोगो को बार-बार कुत्ता  काटता हैं. इसके पीछे शनि दोष माना जाता हैं.

अगर किसी को बार बार कुत्ता काट रहा हैं. या फिर कुत्ते किसी के पीछे लगे ही रहते हैं. तो ऐसे जातक को इस मंत्र का जाप रोजाना करना चाहिए.

कुत्ते से काटने से बचने के लिए आपको इस मंत्र के साथ काल भैरव बाबा के दर्शन भी करने चाहिए. क्योंकि काल भैरव बाबा के दर्शन करने से कुत्ते के काटने का भय खत्म हो जाता हैं.

Shaniwar-ko-kutta-katne-se-kya-hota-h-mantr (3)

हिचकी आना शुभ या अशुभ – हिचकी क्यों आती है वैज्ञानिक कारण

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है शनिवार को कुत्ता काटने से क्या होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह शनिवार को कुत्ता काटने से क्या होता है – कुत्ता काटने का मंत्र आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

घर बांधने का बंगाली मंत्र तथा टोटका

पेट पर तिल होना शुभ या अशुभ | कान पर तिल होना शुभ या अशुभ

Leave a Comment