मंदिर में आग लगने का मतलब / घर के मंदिर में दीपक से आग लग जाना

मंदिर में आग लगने का मतलब – हिन्दू सनातन धर्म में मंदिर एक धार्मिक स्थल माना जाता हैं. इसलिए तो हम लोग हमारे घर में मंदिर स्थापित करके मंदिर में हमारे इष्टदेवता को विराजमान करते हैं. मंदिर देवी देवताओ का निवास स्थान माना जाता हैं.

लेकिन आपने काफी बार देखा होगा की मंदिर में किसी कारण से आग लग जाती हैं. तब घर के सभी लोग डर जाते है की यह क्या हो गया.

लेकिन क्या आप जानते है मंदिर में आग लगने का मतलब क्या होता हैं. यह घटना आपको क्या संकेत देती हैं. हम में से शायद काफी कम लोग इस घटना के पीछे का मतलब और संकेत जानते होगे.

mandir-me-aag-lagne-ka-matlab (2)

अगर आपके साथ भी इस प्रकार की घटना हुई हैं. मंदिर आग से जल गया है. या फिर आप इसका विस्तार पूर्वक मतलब जानना चाहते हैं. तो आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मंदिर में आग लगने का मतलब बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

मंदिर में आग लगने का मतलब

अगर मंदिर में आग लगती हैं. तो इसके ढेर सारे मतलब और संकेत हो सकते हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

घर में किसी बुरी शक्ति का प्रवेश होना

अगर मंदिर आग से जल जाता हैं. तो यह बहुत ही बुरा और अशुभ माना जाता हैं. ऐसा तब होता है जब कोई बुरी शक्ति आपके घर में प्रवेश कर लेती हैं. इससे आपको हानि हो सकती हैं.

इसलिए अगर किसी के भी साथ इस प्रकार की घटना घटती हैं. तो तुरंत ही आपको आपके गुरु या तांत्रिक बाबा तथा किसी जानकार पंडित की शरण में जाना चाहिए. और इससे होने वाली हानि से बचने के उपाय करने चाहिए.

पितृ दोष या पितृ का नाराज होना

अगर मंदिर में आग लग जाती हैं. तो यह पितृ दोष भी माना जा सकता हैं. कई बार आपकी कुछ गलती से पितृ नाराज हो जाते हैं. और वह फिर इस प्रकार की घटना से आपको संकेत देते हैं.

इसलिए ऐसा होने पर आपको आपके पितृ को शांत करने के उपाय करने चाहिए.

इष्टदेवता का रुष्ट होना

अगर आपसे कोई गलती हुई हैं. या फिर आपने पूजा आदि में कोई गलती की हैं. तो आपके इष्टदेव आपसे रुष्ट हो सकते हैं. और वह इस प्रकार की घटना के माध्यम से आपको संकेत देते हैं.

इसलिए ऐसा होने पर अपने इष्टदेव को प्रसन्न करने के उपाय करे. क्योंकि यह अशुभ माना जाता हैं. इष्टदेव k रुष्ट होना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता हैं.

मृत्यु के कितने वर्ष बाद श्राद्ध करना चाहिए | श्राद्ध का भोजन करना चाहिए या नहीं

घर के मंदिर में दीपक से आग लग जाना

अगर घर के मंदिर में दीपक से आग लग जाती हैं. तो आपके लिए अशुभ संकेत माना जा सकता हैं. इस प्रकार की घटना आपको संकेत देती है की आने वाले निकट समय में आप पर कोई समस्या आने वाली हैं.

इसके अलावा यह इष्टदेव रुष्ट होने का संकेत भी माना जा सकता हैं. अगर घर के मंदिर में दीपक से आग लगती हैं. तो ऐसे में तुरंत ही आपको आपके गुरु और किसी पंडित की सलाह लेनी चाहिए. और इसके निवारण के उपाय करने चाहिए.

mandir-me-aag-lagne-ka-matlab (1)

दुकान में आग लगाना शुभ या अशुभ

दूकान में आग लगना बिलकुल भी शुभ नही माना जाता हैं. यह आपके लिए बहुत ही बुरा और अशुभ संकेत माना जाता हैं. दुकान में आग लगने से आपका व्यापार ठप हो सकता हैं.

कई बार किसी की बुरी नजर लगने से भी दुकान में आग लग जाती हैं. इसलिए दूकान में आग लगना पूर्ण रूप से अशुभ माना जाता हैं. इससे आने वाली समस्या से बचने के लिए आपको कुछ उपाय करने चाहिए.

पूजा करते समय कपड़ा जलना कैसा होता है

पूजा करते समय कपडे जलना अशुभ माना जाता हैं. यह घटना आपको संकेत देती है की आने वाले निकट समय में आपके जीवन में अडचने उत्पन्न होने वाली हैं. इसलिए कोई भी शुभ कार्य थोड़े दिन के लिए स्थगित कर दे.

पूजा करते समय बाल जलना शुभ या अशुभ

पूजा करते समय बाल का जलना अशुभ माना जाता हैं. यह घटना आपको संकेत देती है की आने वाले समय में आप पर संकटों का पहाड़ टूटने वाला हैं. इस घटना के बाद आपके जीवन में दुःख और पीड़ा आ सकती हैं.

एक लॉन्ग दुश्मन की बर्बादी – 2 सबसे खतरनाक टोटके जाने

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

मंदिर में घी का गिरना कैसा होता है?

मंदिर में घी का गिरना अशुभ माना जाता हैं. इस प्रकार के घटना के बाद आपके जीवन में परेशानियां आ सकती हैं. इसके अलावा परिवार में आपसी मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं.

मंदिर में छिक आना कैसा होता है?

अगर आप किस मंदिर में दर्शन करने के लिए जाते हैं. और आपको छींक आती हैं. या फिर पूजा करते समय छींक आती हैं. तो यह अशुभ माना जाता हैं. इस घटना के बाद आपके कार्यो में बाधा उत्पन्न हो सकती हैं.

मंदिर में घंटा दान करना कैसा होता है?

मंदिर में घंटा दान करना बहुत ही शुभ माना जाता हैं. खासकरके भगवान शिव के मंदिर में घंटा दान करना अत्यंत शुभ माना जाता हैं. मंदिर में घंटा दान करने से आपकी लंबे समय की मनोकामना पूर्ण होती हैं.

मंदिर में छिपकली देखना कैसा होता है?

मंदिर में छिपकली का देखना अत्यंत शुभदायी माना जाता हैं. छिपकली को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता हैं. अगर आप मंदिर में छिपकली देखते हैं. तो मान लीजिए की आपको आने वाले समय में धन की प्राप्ति होने वाली हैं. और आपकी आर्थिक तंगी दूर होने वाली हैं.

mandir-me-aag-lagne-ka-matlab (3)

कन्या के शीघ्र विवाह हेतु मंत्र – 2 सबसे प्रभावशाली मंत्र

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मंदिर में आग लगने का मतलब बताया है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा मंदिर में आग लगने का मतलब आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

स्वयं की नजर कैसे उतारे – 5 सबसे प्रभावशाली उपाय 

मुंह के तालू में खुजली होना शुभ या अशुभ – बाएं पैर की एड़ी में खुजली होना

 

Leave a Comment