मृत्यु के कितने वर्ष बाद श्राद्ध करना चाहिए | श्राद्ध का भोजन करना चाहिए या नहीं

मृत्यु के कितने वर्ष बाद श्राद्ध करना चाहिए | श्राद्ध का भोजन करना चाहिए या नहीं – हिन्दू सनातन धर्म में परिवार के किसी भी सदस्य की मृत्यु होने के बाद हर साल श्राद्ध किया जाता हैं. हिन्दू सनातन धर्म में हर साल 15 दिन पितृ के लिए निकाले जाते हैं. जिसे श्राद्ध पक्ष कहाँ जाता हैं.

इन दिनों में हमारे पितृ को याद किया जाता हैं. ऐसा माना जाता है की हर साल पितृ का श्राद्ध करने से उनकी आत्मा को शांति मिलती हैं. हिन्दू सनातन धर्म में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके पीछे श्राद्ध करने की परंपरा हैं.

Mrutyu-ke-kitne-varsh-bad-sradhd-krana-chahie (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की मृत्यु के कितने वर्ष बाद श्राद्ध करना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

मृत्यु के कितने वर्ष बाद श्राद्ध करना चाहिए

हिन्दू सनातन धर्म में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु के बाद परिवार वाले मृतक की याद में हर साल श्राद्ध मनाते हैं. यह श्राद्ध श्राद्ध पक्ष में मनाया जाता हैं. ऐसा माना जाता है की मृतक की मृत्यु के एक साल बाद यह श्राद्ध किया जाता हैं.

लेकिन ऐसा नही हैं. अगर आपके घर में किसी की शादी हो रही हैं. और वह किसी व्यक्ति की मृत्यु होकर एक साल नही हुआ हैं. तो शादी के इस मौके पर भी श्राद्ध मनाया जा सकता हैं.

अगर आपके घर में किसी व्यक्ति की शादी हो रही हैं. तो ऐसे में हमारे पूर्वज को याद करना जरूरी हो जाता हैं. ऐसे मौके पर पितरो का श्राद्ध किया जा सकता हैं.

इसलिए आपको श्राद्ध करने के लिए इंतजार करने की जरूरत नही हैं. अगर आपके घर में कोई शुभ प्रसंग हो रहा हैं. या फिर शादी ब्याह हो रहा हैं. तो ऐसे समय श्राद्ध करके पितृ को याद किया जा सकता हैं.

एक लॉन्ग दुश्मन की बर्बादी – 2 सबसे खतरनाक टोटके जाने

श्राद्ध का भोजन करना चाहिए या नहीं

जी हाँ, आप श्राद्ध का भोजन अवश्य ही कर सकते हैं. श्राद्ध का भोजन प्रसाद के रूप में माना जाता हैं. इसलिए श्राद्ध के भोजन में कभी भी कोई भी कमी नही निकालनी चाहिए. और श्राद्ध का भोजन बीना कमी निकाले खाना चाहिए.

इसके अलावा श्राद्ध का भोजन किसी ब्राह्मण को करवाना भी अच्छा माना जाता हैं. अगर आप श्राद्ध का भोजन किसी ब्राह्मण को करवा रहे हैं. तो आपको उन्हें श्राद्ध के भोजन के बारे ऐसा नही पूछना चाहिए की भोजन अच्छा बना है.

क्योंकि श्राद्ध का भोजन पितृ के लिए बनाया होता हैं. और यह हमारे लिए प्रसाद होता हैं. इसलिए प्रसाद के बारे में ऐसा कभी नही पूछना चाहिए.

श्राद्ध का भोजन आपको ब्राह्मणों को खिलाना चाहिए. इसके बाद आप स्वयं भी श्राद्ध का भोजन कर सकते हैं.

Mrutyu-ke-kitne-varsh-bad-sradhd-krana-chahie (2)

कन्या के शीघ्र विवाह हेतु मंत्र – 2 सबसे प्रभावशाली मंत्र

श्राद्ध में क्या दान करना चाहिए

श्राद्ध में ग्रहों की शांति के लिए और पितु के आशीर्वाद की प्राप्ति के लिए दान अच्छा माना जाता हैं. अगर आप श्राद्ध में नीचे दी गई वस्तु का दान करते हैं. तो आपको पितृ के आशीर्वाद की प्राप्ति होती हैं. और उनके आशीर्वाद से आपको सुख की प्राप्ति होती हैं.

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार श्राद्ध में चांदी का दान करना अच्छा माना जाता हैं. चांदी चन्द्र ग्रह से संबंधित होती हैं. ऐसे में अगर आप श्राद्ध के दिन चांदी का दान करते हैं. तो आपके ग्रह शांत होते हैं. और आपको पूर्वजो का आशीर्वाद मिलता हैं. इससे पूर्वज की आत्मा को भी शांति मिलती हैं.
  • अगर आपके पास कुछ भी दान करने के लिए नही हैं. तो आप श्राद्ध के दिन काले तिल का भी दान कर सकते हैं. ऐसा माना जाता है की काले तिल का दान करने से हमारे ऊपर आने वाले संकट रुक जाते हैं. और पितृ के आशीर्वाद की प्राप्ति होती हैं.
  • अगर आप चाहे तो श्राद्ध में गुड का दान कर सकते हैं. श्राद्ध में गुड का दान करने से परिवार में हो रहा कलह दूर हो जाता हैं. और पितृ को भी शांति मिलती हैं.
  • श्राद्ध में आप अन्न का दान कर सकते हैं. ऐसा माना जाता है की श्राद्ध में अन्न का दान करने से पितु को तृप्ति की प्राप्ति होती हैं. अगर आप अन्न का दान करते हैं. तो गेहू और चावल का दान करे.

Mrutyu-ke-kitne-varsh-bad-sradhd-krana-chahie (3)

स्वयं की नजर कैसे उतारे – 5 सबसे प्रभावशाली उपाय 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है मृत्यु के कितने वर्ष बाद श्राद्ध करना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह मृत्यु के कितने वर्ष बाद श्राद्ध करना चाहिए / श्राद्ध का भोजन करना चाहिए या नहीं आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

मुंह के तालू में खुजली होना शुभ या अशुभ – बाएं पैर की एड़ी में खुजली होना

3 thoughts on “मृत्यु के कितने वर्ष बाद श्राद्ध करना चाहिए | श्राद्ध का भोजन करना चाहिए या नहीं”

Leave a Comment