जनेऊ अशुद्ध कब होता है / जनेऊ शुद्ध करने का मंत्र जाने

जनेऊ अशुद्ध कब होता है / जनेऊ शुद्ध करने का मंत्र जाने – हिन्दू सनातन धर्म में जनेऊ का कुछ अलग ही महत्व होता हैं. वैदिक और धार्मिक दृष्टि से देखा जाए तो जनेऊ धारण करना शुभ माना जाता हैं. इससे जातक को ढेर सारे फायदे होते हैं.

जनेऊ गृहस्थ, ब्रह्मचारी और वानप्रस्थ कोई भी धारण कर सकते हैं. ऐसा माना जाता है की जनेऊ में सभी देवी देवता का वास होता हैं. इसलिए जनेऊ धारण करना चाहिए.

Janeoo-ashudhd-kab-hota-h (1)

लेकिन जनेऊ धारण करने के बाद इसके अशुद्ध होने का ध्यान भी रखना जरुर होती हैं. क्योकि जनेऊ धारण करने के बाद इसका अशुद्ध होना देवी देवता का अपमान माना जाता हैं. इसलिए जातक के लिए जनेऊ को शुद्ध रखना जरूरी होता हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की जनेऊ अशुद्ध कब होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी को पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

जनेऊ अशुद्ध कब होता है

जनेऊ धारण करने के बाद हमें उसके नियम का पालन करना होता हैं. जनेऊ धारण करने के बाद कुछ परिस्थितयां ऐसी होती हैं. जिसका पालन नही करने से जनेऊ अशुद्ध हो जाती हैं. जनेऊ अशुद्ध होने के बारे में हमने नीचे कुछ जानकारी प्रदान की हैं.

  • जनेऊ धारण करने के बाद एक नियम है की मल मूत्र त्याग करने जाने के दौरान जनेऊ को कान पर लगाया जाता हैं. इसके बाद हाथो को अच्छे से धोकर इसके बाद जनेऊ को कान से नीचे उतारा जाता हैं.
  • अगर आप मल मूत्र त्याग करने के बाद जनेऊ को गंदे और अशुद्ध हाथ से ही कान के नीचे उतार लेते हैं. तो जनेऊ अशुद्ध हो जाती हैं. ऐसा अगर आपसे गलती से हो जाता हैं. तुरंत ही जनेऊ को बदल दे.
  • इसके पश्चात अगर आपने जनेऊ धारण किये हुए 6 महीने से अधिक समय हो गया हैं. तो इसके बाद जनेऊ को बदल ले. छह महीने से अधिक एक ही जनेऊ को धारण करके ना रखे. क्योकि इतने समय पश्चात यह अशुद्ध हो जाती हैं.
  • अगर जनेऊ धारण करने के बाद जनेऊ का तार टूट जाता हैं. तो ऐसी जनेऊ बदल लेनी चाहिए. टूटी हुई जनेऊ भी अशुद्ध ही मानी जाती हैं.
  • जनेऊ धारण करने के बाद इसको कभी भी गंदे हाथ ना लग पाए. इस बात का विशेष ध्यान रखे. अगर गलती से गंदे हाथ लगते हैं. तो यह अशुद्ध हो जाती हैं. और अशुद्ध होने के बाद आपको उसे बदल लेना चाहिए.
  • जनेऊ हमेशा ही आपके कमर से ऊपर रहनी चाहिए. अगर यह आपकी कमर से नीचे चली जाती हैं. तो जनेऊ अशुद्ध हो जाती हैं.

मृत्यु के कितने वर्ष बाद श्राद्ध करना चाहिए | श्राद्ध का भोजन करना चाहिए या नहीं

जनेऊ शुद्ध करने का मंत्र

जनेऊ अशुद्ध होने के बाद उसी जनेऊ को दूसरी बार धारण नही करना चाहिए. उस जनेऊ को उतारकर जलाशय में प्रवाहित कर देना चाहिए. उसके स्थान पर आप नई जनेऊ तैयार करके पहन सकते हैं. जनेऊ धारण करने के दौरान आप नीचे बताया गया मंत्र 11 या 21 बार जाप कर सकते हैं.

ॐ यज्ञोपवीतम् परमं पवित्रं प्रजा-पतेर्यत -सहजं पुरुस्तात।

आयुष्यं अग्र्यं प्रतिमुन्च शुभ्रं यज्ञोपवितम बलमस्तु तेजः।।

Janeoo-ashudhd-kab-hota-h (2)

जनेऊ कौन पहन सकता है

जनेऊ कोई भी पहन सकता हैं. जनेऊ समाज का किसी भी वर्ग का व्यक्ति पहन सकता हैं. इसे बालक, ब्रह्मचारी, ब्राह्मण, गृहस्थ, वानप्रस्थ कोई भी पहन सकता हैं. लेकिन इसके पहनने के बाद काफी सारे नियम को ध्यान में रखना होता हैं. इसलिए अगर आप नियम का पालन करने में सक्षम हैं. तो ही जनेऊ धारण करना चाहिए.

एक लॉन्ग दुश्मन की बर्बादी – 2 सबसे खतरनाक टोटके जाने

जनेऊ पहनने के फायदे

जनेऊ पहनने के काफी सारे फायदे है. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • जनेऊ धारण करने के बाद आप दिमाग तेज बनता हैं. यह तेज गति के साथ कार्य करना शुरू करता हैं.
  • जनेऊ धारण करने के बाद आपके शरीर का शारीरिक विकास अच्छे तरीके से होता हैं.
  • आपको शारीरिक विकार से मुक्ति मिलती हैं. आपकी सोच अच्छी बनती हैं. आपको गलत ख्याल आना बंद हो जाते हैं.
  • ऐसा माना जाता है की जनेऊ धारण करने के बाद आप पर किसी भी प्रकार का आर्थिक या मानसिक संकट नही आता हैं. आपको छोटी मोटी पीड़ा से मुक्ति मिलती हैं.
  • आपका मन धार्मिक कार्यो में लगता हैं.

जनेऊ पहनने के बाद आपको इस प्रकार के कुछ फायदे दिखाई दे सकते हैं.

Janeoo-ashudhd-kab-hota-h (3)

कन्या के शीघ्र विवाह हेतु मंत्र – 2 सबसे प्रभावशाली मंत्र

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की जनेऊ अशुद्ध कब होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा जनेऊ अशुद्ध कब होता है / जनेऊ शुद्ध करने का मंत्र जाने आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

स्वयं की नजर कैसे उतारे – 5 सबसे प्रभावशाली उपाय 

मुंह के तालू में खुजली होना शुभ या अशुभ – बाएं पैर की एड़ी में खुजली होना

Leave a Comment