काल हर कष्ट हर मंत्र कौनसा है / काल हर कष्ट हर मंत्र जाप विधि और लाभ

काल हर कष्ट हर मंत्र कौनसा है / काल हर कष्ट हर मंत्र जाप विधि और लाभ – आपने काफी मंदिर और मंदिर परिसर में काल हर कष्ट हर मंत्र का जाप सुना होगा. यह मंत्र भगवान शिव का मंत्र माना जाता हैं. इसलिए तो इस मंत्र के अंत में भगवान महादेव का नाम भी लिया जाता हैं. ऐसा माना जाता है की भगवान शिव के इस मंत्र से मनुष्य के हर कष्ट का निवारण होता हैं.

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भगवान शिव का यह संपूर्ण मंत्र और मंत्र जाप से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं. साथ साथ इस मंत्र का अर्थ भी बताने वाले है. इसलिए आज के हमारे इस आर्टिकल में हमारे साथ अंत तक बने रहिये.

Kal-har-kasht-har-mantr-kaunsa-h (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की काल हर कष्ट हर मंत्र कौनसा है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

काल हर कष्ट हर मंत्र कौनसा है

काल हर कष्ट हर संपूर्ण मंत्र हमने नीचे बताया हैं. साथ साथ इस मंत्र का अर्थ भी बताया हैं.

मंत्र काल हर, कष्ट हर, दुःख हर, दरिद्र हर, हर हर महादेव, हर हर गंगे

इस मंत्र का अर्थ होता है की भगवान महादेव आपके सभी प्रकार के कष्ट, दुःख और संकट हरने वाले हैं. भगवान शिव की भक्ति और इस मंत्र जाप से आपके सभी प्रकार के संकट, कष्ट और दुखो का निवारण होगा.

हिन्दू सनातन धर्म में भगवान शिव के मंदिर और मंदिर परिसर में इस मंत्र का जाप किया जाता हैं. इस मंत्र में हर हर गंगे का उच्चारण भी होता हैं. इसलिए क्योंकि गंगा नदी को पवित्र नदी माना जाता हैं. हिन्दू सनातन धर्म में गंगा नदी को भी पूजनीय और वंदनीय मानकर गंगा माता की पूजा की जाती हैं.

ऐसा माना जाता है की गंगा नदी को वंदन करके मुक्ति और निवारण पाया जा सकता हैं. इसलिए इसे भी मुक्ति और निवारण का प्रतीक माना जाता हैं.

Kal-har-kasht-har-mantr-kaunsa-h (1)

मृत्यु के कितने वर्ष बाद श्राद्ध करना चाहिए | श्राद्ध का भोजन करना चाहिए या नहीं

काल हर कष्ट हर मंत्र जाप विधि और लाभ

आप काल हर कष्ट हर मंत्र का जाप आसानी से सरल तरीके से कर सकते हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • काल हर कष्ट हर मंत्र का जाप आप सुबह के समय किसी भी दिन कर सकते हैं. इस मंत्र का जाप करने के लिए कोई भी दिन देखने की जरूरत नही हैं. आप किसी भी दिन किसी भी वार को इस मंत्र का जाप कर सकते हैं.
  • लेकिन अगर आप सोमवार के दिन भगवान शिव का नाम लेते हुए इस मंत्र का जाप करते हैं. तो आपको भगवान महादेव की विशेष आशीर्वाद की प्राप्ति होती हैं.
  • जब भी आप इस मंत्र का जाप करना चाहते हैं. उस दिन सुबह उठकर स्वच्छ होकर स्नान आदि करने के बाद ही इस मंत्र का जाप करना चाहिए.
  • मंत्र जाप आप किसी भी स्वच्छ स्थान पर करे. और हमेशा ही आसन पर बैठकर ही मंत्र जाप करना चाहिए.
  • जब भी आप मंत्र जाप करे कम से कम 108 बार मंत्र का जाप अवश्य करना चाहिए. आप इससे अधिक बार भी मंत्र जाप कर सकते हैं.लेकिन कम से कम 108 बार मंत्र जाप जरुर करे.
  • अगर आप भगवान शिव के मंदिर जाकर मंदिर में या फिर मंदिर परिसर में इस मंत्र का 108 बार जाप करते हैं. तो इससे आपको विशेष आशीर्वाद की प्राप्ति होती हैं.

काल हर कष्ट हर मंत्र जाप करने के ढेर सारे लाभ भी होते हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • काल हर कष्ट हर मंत्र का जाप करने से आपके तमाम प्रकार के कष्ट और पीड़ा का नाश होता हैं.
  • इस मंत्र के जाप से आपको भगवान शिव के आशीर्वाद की प्राप्ति होती हैं.
  • ऐसा माना जाता है अगर आप इस मंत्र का जाप करते हैं. तो आपके जीवन में आ रही समस्या को सामना करने की आपको ताकत मिलती हैं. आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती हैं.
  • यह मंत्र आपको भगवान की शरण में आने का संदेश भी देता हैं. इसलिए देखा जाए तो काल हर कष्ट हर मंत्र पूर्ण रूप से मनुष्य के लिए शुभ माना जाता हैं. इसके जाप से मनुष्य की सभी प्रकार की पीड़ा और दुखो का अंत होता हैं.

Kal-har-kasht-har-mantr-kaunsa-h (3)

एक लॉन्ग दुश्मन की बर्बादी – 2 सबसे खतरनाक टोटके जाने

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की काल हर कष्ट हर मंत्र  कौनसा है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा काल हर कष्ट हर मंत्र कौनसा है / काल हर कष्ट हर मंत्र जाप विधि और लाभ आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

कन्या के शीघ्र विवाह हेतु मंत्र – 2 सबसे प्रभावशाली मंत्र

स्वयं की नजर कैसे उतारे – 5 सबसे प्रभावशाली उपाय 

मुंह के तालू में खुजली होना शुभ या अशुभ – बाएं पैर की एड़ी में खुजली होना

 

 

Leave a Comment