धन प्राप्ति के लिए बगलामुखी मंत्र और जाप विधि | बगलामुखी माता के टोटके

धन प्राप्ति के लिए बगलामुखी मंत्र और जाप विधि | बगलामुखी माता के टोटके – हम सभी ने काफी सारे देवी-देवता के नाम सुने हैं. और हम उनकी पूजा-अर्चना भी करते हैं. तथा हम देवी-देवताओं के मंत्र जाप करके उन्हें प्रसन्न भी करते हैं. लेकिन बगलामुखी माता का नाम शायद ही किसी ने सुना होगा.

Dhan-prapti-ke-lie-baglamukhi-mantr-mata-ke-totke (3)

बगलामुखी माता भगवान विष्णु के आहवान से समुद्र से उत्पन्न हुई माता हैं. ऐसा माना जाता है. की बगलामुखी माता का मंत्र जाप करने से धन की प्राप्ति होती हैं. अगर आप भी बगलामुखी मंत्र और जाप विधि जानना चाहते है. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से धन प्राप्ति के लिए बगलामुखी मंत्र और जाप विधि बताने वाले हैं. इसके अलावा बगलामुखी रहस्य और जानकारी भी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

धन प्राप्ति के लिए बगलामुखी मंत्र और जाप विधि | बगलामुखी माता के टोटके

हमने धन प्राप्ति के लिए बगलामुखी मंत्र और संपूर्ण जाप विधि नीचे बताई है. जिससे आप धन की प्राप्ति के साथ-साथ अपनी सभी मनोकामना पूर्ण कर सकते हैं.

  • जिस दिन आप बगलामुखी माता का मंत्र जाप करने वाले हैं. उस दिन पीले वस्त्र ही धारण करे. तथा ब्रह्मचर्य का पालन करे.
  • जिस दिन आप मंत्र जाप करने वाले है. उस दिन उपवास जरुर करे.
  • साधना के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए.
  • अब धन प्राप्ति के लिए जो मंत्र जाप आप करने वाले है. वह रात्रि को 10 बजे से लेकर सुबह 4 बजे के बीच ही करे.
  • अब मंत्र जाप शुरुआत करने से पहले गाय के घी का दीपक जलाए. दीपक के लिए रुई की बाती हल्दी वाली बनाए. इसके पश्चात दीपक को जलाए.
  • बगलामुखी माता का 36 अक्षर वाला मंत्र जाप करना सबसे शुभ और फलदायी माना जाता हैं. मंत्र हमने इसी आर्टिकल में आगे दिया हैं.
  • अगर आप साधना किसी एकांत जगह पर या हिमालय में जाकर करते हैं. तो जल्दी शुभ फल की प्राप्ति होती हैं.
  • बगलामुखी मंत्र का जाप करने से पहले चने की दाल से पूजन यंत्र बनाए. तथा यह संपूर्ण विधि किसी के मार्गदर्शन में ही करे.
  • यह सभी बातों का ध्यान रखने के बाद अपने दाहिनें हाथों में जल ले. और नीचे दिया गया विनियोग मंत्र जाप करने के बाद धरती माता को अर्पित कर दे.
  • विनियोग मंत्र अस्य : श्री ब्रह्मास्त्र-विद्या बगलामुख्या नारद ऋषये नम: शिरसि त्रिष्टुप् छन्दसे नमो मुखे श्री बगलामुखी दैवतायै नमो ह्रदये ह्रीं बीजाय नमो गुह्ये  स्वाहा शक्तये नम: पाद्यो: ॐ नम: सर्वांगं श्री बगलामुखी देवता प्रसाद सिद्धयर्थ न्यासे विनियोग:

  • विनियोग मंत्र जाप पूर्ण होने के बाद अब फिर से अपने दाहिनें हाथ में कुमकुम, पुष्प, हल्दी, अक्षत, जल आदि लेकर नीचे दिया गया आवाहन मंत्र का जाप करे.
  • आवाहन मंत्र ॐ ऐं ह्रीं श्रीं बगलामुखी सर्वदृष्टानां मुखं स्तम्भिनि सकल मनोहारिणी अम्बिके इहागच्छ सन्निधि कुरू सर्वार्थ साधय साधय स्वाहा

  • आवाहन मंत्र का जाप पूर्ण होने के बाद ध्यान मंत्र का जाप करना है. ध्यान मंत्र जा जाप करने के दौरान पूरी श्रद्धा से बगलामुखी माता का ध्यान करना हैं. ध्यान मंत्र नीचे दिया है.
  • ध्यान मंत्र- सौवर्णामनसंस्थितां त्रिनयनां पीतांशुकोल्लसिनीम्हेमावांगरूचि शशांक मुकुटां सच्चम्पकस्रग्युताम् हस्तैर्मुद़गर पाशवज्ररसना सम्बि भ्रति भूषणैव्याप्तांगी बगलामुखी त्रिजगतां सस्तम्भिनौ चिन्तयेत्

  • यह संपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद अंत में नीचे दिया गया मंत्र 1 लाख बार करना हैं. यह मंत्र 1 लाख बार करने के बाद सिद्ध हो जाता हैं. और आपकी धन की कमी दूर होती हैं. इसके अलावा आपकी सभी मन की इच्छा पूरी होती हैं.
  • अंतिम मंत्र ह्रीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तंभय जिह्ववां कीलय बुद्धि विनाशय ह्रीं ॐ स्वाहा

तो दोस्तों यह थी धन प्राप्ति के लिए बगलामुखी मंत्र और जाप विधि की संपूर्ण प्रक्रिया.

Dhan-prapti-ke-lie-baglamukhi-mantr-mata-ke-totke (2)

तुलसी में दूध चढ़ाने से क्या होता है | तुलसी का पौधा किस दिन लगाएं

बगलामुखी रहस्य और जानकारी

बगलामुखी माता के कुछ रहस्य और जानकारी हमने नीचे प्रदान की हैं.

  • इस माता का प्राकट्य स्थान गुजरात का सौराष्ट्र माना जाता हैं.
  • ऐसा माना जाता है की इस माता का प्राकट्य हल्दी रंग के जल से हुआ था.
  • हल्दी का रंग पीला होने की वजह से इस माता को पीताम्बरी देवी के नाम से भी जाना जाता हैं.
  • भगवान विष्णु के आहवान करने पर बगलामुखी माता समुद्र में से उत्पन्न हुई थी.

Dhan-prapti-ke-lie-baglamukhi-mantr-mata-ke-totke (1)

तुलसी के पास कौन सी पांच चीजें नहीं रखनी चाहिए | तुलसी का पौधा छत पर लगा सकते हैं

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से धन प्राप्ति के लिए बगलामुखी मंत्र और जाप विधि बताई है. इसके अलावा बगलामुखी के रहस्य और जानकारी भी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह धन प्राप्ति के लिए बगलामुखी मंत्र और जाप विधि / बगलामुखी माता के टोटके आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

बिल्ली के टोटके जाने बिल्ली की जेर के नुकसान बिल्ली की जेर कहां मिलती है

सफेद दाग के टोटके और ज्योतिष उपाय 

नित्य धन प्राप्ति मंत्र गुप्त धन प्राप्ति मंत्र / भाग्योदय के अचूक उपाय

Leave a Comment