एक दिन काल भैरव प्रकट साधना तथा मंत्र

एक दिन काल भैरव प्रकट साधना तथा मंत्र – काल भैरव जो महाकाली के पुत्र माने जाते हैं. ऐसा माना जाता है की काल भैरव को खुश करने से व्यक्ति के मन की सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं. जो काम किसी अन्य देवता से नहीं होता वह काम काल भैरव करते हैं.

Ek-din-kal-bhaerav-prakat-sadhna-mantr (1)

ऐसा माना जाता है की शनिवार का दिन काल भैरव का दिन होता हैं. अगर आप इस दिन काल भैरव की पूजा करते हैं. तो काल भैरव प्रसन्न होते हैं. और आपके जीवन की सभी समस्या का निवारण करते हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एक दिन काल भैरव प्रकट साधना विधि और मंत्र बताने वाले हैं. तो यह साधना विधि जानने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

एक दिन काल भैरव प्रकट साधना

एक दिन काल भैरव प्रकट साधना बहुत ही कठिन साधना मानी जाती हैं. लेकिन किसी व्यक्ति ने यह साधना सफलता पूर्वक पूर्ण कर ली. तो मान लीजिए उसके जीवन में किसी भी प्रकार का कोई भी संकट नहीं आता हैं. और व्यक्ति को सभी प्रकार के संकटों से मुक्ति मिलती हैं.

एक दिन काल भैरव प्रकट साधना विधि और मंत्र हमने नीचे बताए हैं.

Ek-din-kal-bhaerav-prakat-sadhna-mantr (3)

 

शनिवार के व्रत में नमक खाना चाहिए या नहीं 

एक दिन काल भैरव प्रकट साधना मंत्र

ॐ बं बटुक-भैरवाय नमः

ॐ ह्रीं बटुकाय वां क्षौं क्षौं आपदुद्धारणाय कुरु कुरु बटुकाय ह्रीं बटुकाय स्वाहा

यह दोनों मंत्र काल भैरव प्रकट करने के मंत्र माने जाते हैं. अब इसका जाप कैसे करना हैं. इसकी जानकारी नीचे दी हैं.

  • काल भैरव प्रकट करने के लिए आप ऊपर दिए गए दो मंत्र में से किसी भी एक मंत्र का उपयोग कर सकते हैं.
  • अब काल भैरव प्रकट साधना विधि करने के लिए आपको शनिवार या रविवार के दिन का चयन करना होगा. क्योंकि यह दो दिन काल भैरव साधना के लिए शुभ माने जाते हैं.
  • दिन का चयन करने के बाद आपको जगह का चयन करना होगा. आपको किसी ऐसी जगह का चयन करना होगा. जो सुनसान हो. और वहां पर कोई आताजाता ना हो.
  • जगह का चुनाव करने के बाद आपको लाल आसन बिछाकर शांत मनसे बैठ जाना हैं.
  • बैठने के बाद मंत्र जाप करने के लिए आपको स्फटिक की माला का उपयोग करना होगा. अगर आपके पास स्फटिक की माला नहीं हैं. तो आप रुद्राक्ष की माला का प्रयोग भी कर सकते हैं. लेकिन इन दोनों माला के अलावा अन्य और किसी माला का प्रयोग नही करना हैं.
  • यह साधना रात को 9 बजे के बाद की जाती हैं. इसलिए रात को 9 बजे के बाद नाह-धोकर स्वच्छ होकर साधना करने के लिए बैठ जाए.
  • जब आप साधना करने बैठे एक बात का खास ध्यान रखना हैं. साधना के समय आपका मुंह दक्षिण या पूर्व दिशा की तरफ होना चाहिए.
  • साधना शुरू करने से पहले काल भैरव की फोटो अपने सामने रखे. और घी का दीपक जलाए.
  • साधना में प्रसाद के रूप में छुआरे काल भैरव को अर्पित करे. और साधना के बाद यह प्रसाद छत पर डाल दे. ताकि कोई भी पक्षी उसे खा ले.
  • घी का दीपक जलाने के बाद ऊपर दिए गए दोनों मंत्र में से किसी एक मंत्र का पांच माला जाप करे.
  • मंत्र जाप के दौरान आपको कुछ अच्छे और बुरे अनुभव हो सकते हैं. क्योंकि काल भैरव प्रकट हो रहे हैं. ऐसे अनुभव से आपको डरना नहीं हैं. और मंत्र जाप शुरू रखना हैं.
  • जैसे ही मंत्र जाप खत्म हो जाता हैं. आप अपने सामने काल भैरव को मौजूद पा सकते हैं. इस दौरान आप उनसे अपनी मनोकामना पूर्ति का वचन ले ले.
  • जैसे ही काल भैरव आपके वचन में बंध जाते हैं. मान लीजिए आपका काम हो गया. फिर आपका वह काम पूर्ण होकर ही रहेगा.

तो कुछ इस प्रकार से आप एक दिन काल भैरव साधना कर सकते हैं.

Ek-din-kal-bhaerav-prakat-sadhna-mantr (2)

शनिवार को पीपल में जल कब चढ़ाना चाहिए / शनिवार को पीपल में जल देने की विधि

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एक दिन काल भैरव प्रकट साधना बताई हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह एक दिन काल भैरव प्रकट साधना तथा मंत्र आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

शिवलिंग पर कितने बेलपत्र चढ़ाने चाहिए | बेलपत्र चढ़ाने का सही तरीकाविधिमंत्र

नर्मदेश्वर शिवलिंग की पहचान नर्मदेश्वर शिवलिंग की पूजा कैसे करें

तुलसी के पास कौन सी पांच चीजें नहीं रखनी चाहिए | तुलसी का पौधा छत पर लगा सकते हैं 

Leave a Comment