शनिवार को पीपल में जल कब चढ़ाना चाहिए / शनिवार को पीपल में जल देने की विधि

शनिवार को पीपल में जल कब चढ़ाना चाहिए / शनिवार को पीपल में जल देने की विधि – भारतीय सनातन धर्म में प्राचीन समय से ही पूजा-पाठ का विशेष महत्व हैं. काफी लोग पीपल की भी पूजा करते हैं. ऐसा माना जाता है की पीपल के पेड़ में देवी-देवताओं का वास होता हैं.

Shaniwar-ko-pipal-me-jal-kab-chadana-chahie-jal-dene-ki-vidhi (4)

इसलिए पीपल की पूजा करना हमारे लिए शुभ माना जाता हैं. पीपल के पेड़ में जल चढाने से तथा पूजा-पाठ करने से मनुष्य के जीवन की काफी सारी समस्या का निवारण हो जाता हैं. शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करने का विशेष महत्व हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की शनिवार को पीपल में जल कब चढ़ाना चाहिए तथा शनिवार को पीपल के पेड़ की पूजा कैसे करें. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं. यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते है.

शनिवार को पीपल में जल कब चढ़ाना चाहिए      

शनिवार के दिन प्रात:काल पीपल में जल अर्पित करने से मनुष्य के मन को शांति मिलती हैं. तथा सूर्योदय से पहले पीपल के पेड़ में जल अर्पित करना शुभ माना जाता हैं.

कन्या के विवाह के लिए किस मंत्र का जाप करें – सम्पूर्ण जानकारी

शनिवार को पीपल में जल देने की विधि

शनिवार के दिन पीपल में जल देने की संपूर्ण विधि हमने नीचे बताई हैं.

  • पीपल में जल अर्पित करने से पहले शनिवार के दिन प्रात:काल उठकर स्नान आदि करने के बाद शनिदेव की पूजा-अर्चना करे.
  • इसके पश्चात पीपल में शुद्ध जल अर्पित करे. जल अर्पित करने से पहले जल में दूध, तिल, चंदन मिश्रित कर ले.
  • पीपल को अर्पित किया हुआ जल थोडा सा बचाकर घर पर ले जाए. और पुरे घर में इस जल का छिडकाव करे. इससे घर में शांति का वातावरण बना रहता है.
  • जल अर्पित करने के बाद फुल तथा प्रसाद का भोग लगाए. तथा पीपल को धुप-दीप आदि जलाए.
  • यह सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात आरती करे. तथा प्रसाद ग्रहण करे.
  • इसके बाद आप पीपल के पेड़ की सात परिक्रमा करे.
  • इस प्रकार से पीपल में जल अर्पित करने से जातक की समस्या दूर होती हैं. तथा सभी प्रकार की मनोकामना पूर्ण होती हैं.

Shaniwar-ko-pipal-me-jal-kab-chadana-chahie-jal-dene-ki-vidhi (1)

घर में किस चीज का दीपक जलाना चाहिए / घर के मंदिर में कितने दीपक जलाने चाहिए

शनिवार को पीपल के पेड़ की पूजा कैसे करें

शनिवार को पीपल के पेड़ की पूजा करने की संपूर्ण विधि हमने नीचे बताई हैं.

  • शनिवार के दिन प्रात:काल उठकर स्नान आदि करने के बाद साफ वस्त्र धारण कर ले.
  • इसके पश्चात पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाए.
  • इसके पश्चात पीपल पेड़ के कुछ पत्तो को तोड़कर गंगाजल से धो ले.
  • इसके बाद पानी में हल्दी डालकर गाढ़ा घोल तैयार करे. और पीपल के पत्ते के ऊपर हल्दी के घोल से “ह्रीं” लिखे.
  • इसके पश्चात पीपल के इस पत्ते की श्रद्धा पूर्वक पूजा-अर्चना करे.
  • इस प्रकार पीपल की पूजा करने से जातक की सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं.
  • पीपल की पूजा करने से हमारे इष्टदेव भी प्रसन्न होते हैं. तथा उनके शुभ आशीर्वाद की प्राप्ति होती हैं.

मानसिक रोग दूर करने का मंत्र / मानसिक रोग दूर करने के टोटके

पीपल में जल देने का मंत्र बताएं

मूलतो ब्रह्मरूपाय मध्यतो विष्णुरूपिणे। अग्रत: शिवरूपाय वृक्षराजाय ते नम:
आयु: प्रजां धनं धान्यं सौभाग्यं सर्वसम्पदम्। देहि देव महावृक्ष त्वामहं शरणं गत:

पीपल में जल अर्पित करने के दौरान आप ऊपर दिए गए मंत्र का जाप कर सकते हैं. पीपल को जल देते समय इस मंत्र का जाप करना बहुत ही प्रभावशाली माना जाता हैं. इस मंत्र जाप से जातक की मनोकामना पूर्ण होती हैं. मंत्र जाप करने के बाद आरती करे. तथा प्रसाद का भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण करे.

रक्षा ताबीज बनाने की विधि / ताबीज में क्या भरा जाता है

बुधवार को पीपल पर जल चढ़ाना चाहिए या नहीं

जी नहीं, बुधवार के दिन पीपल पर जल चढ़ा नहीं सकते हैं. इसके अलावा रविवार के दिन भी पीपल में जल चढ़ाना वर्जित माना गया हैं.

Shaniwar-ko-pipal-me-jal-kab-chadana-chahie-jal-dene-ki-vidhi (6)

अति प्राचीन शाबर मंत्र कौन सा है / शाबर मंत्र के नुकसान

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की शनिवार को पीपल में जल कब चढ़ाना चाहिए तथा शनिवार को पीपल के पेड़ की पूजा कैसे करें. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे ज़रूर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह शनिवार को पीपल में जल कब चढ़ाना चाहिए / शनिवार को पीपल में जल देने की विधि आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

मीना किस जाति में आते हैं / मीना किस भगवान की पूजा करते है

पूजा सफल होने के संकेत क्या होते है

किस महीने में जन्मे बच्चे भाग्यशाली होते हैं / जून महीने में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं

पूजा करते समय सिर भारी होना क्या है कारण और क्या है संकेत

Leave a Comment