संतान प्राप्ति के लिए मंत्र – संतान गोपाल मंत्र के फायदे इन हिंदी – संतान प्राप्ति की चाहना हर दंपति की होती हैं. शादी के बाद एक महिला के लिए मां बनना बहुत बड़ा सपना होता हैं. लेकिन काफी दंपति ऐसे होते हैं. जो संतान प्राप्ति की इच्छा से वंचित रह जाते हैं. कितनी कोशिश करने के बाद भी दंपति को संतान की प्राप्ति नहीं हो पाती हैं. और इस वजह से दंपति निराश हो जाते हैं.
लेकिन ऐसे दंपति को निराश होने की जरूरत नहीं हैं. हमारे प्राचीन ग्रंथो में कुछ ऐसे मंत्र बताए गए हैं. जिसके जाप से आपको संतान प्राप्ति हो सकती हैं. आज हम इस आर्टिकल में ऐसे ही कुछ मंत्र के बारे में बताने वाले हैं. इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से संतान प्राप्ति के लिए मंत्र तथा गोपाल संतान प्राप्ति मंत्र बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
संतान प्राप्ति के लिए मंत्र
कई बार काफी दंपति संतान प्राप्ति से वंचित रह जाते हैं. या फिर कुछ दंपति शीघ्र संतान प्राप्ति चाहते हैं. तो ऐसे में नीचे दिया गया मंत्र जाप करने से सुंदर संतान की प्राप्ति होती हैं.
संतान प्राप्ति के लिए मंत्र
सर्वधर्मान परित्यज्य मामेकं शरणम् व्रज
अहं त्वा सर्वपापेभ्यो मोक्षयिष्यमि मा शुच
संतान प्राप्ति के लिए आपको भगवान श्री कृष्ण के इस मंत्र का जाप करना हैं. इस मंत्र का जाप करने के लिए भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप की प्रतिमा अपने सामने स्थापित करे. इसके पश्चात सुबह या शाम के समय अपनी इच्छा अनुसार ऊपर दिया गया मंत्र जाप करे.
ऐसा माना जाता है की संतान प्राप्ति के लिए यह मंत्र बहुत ही प्रभावशाली माना जाता हैं. इसलिए जो दंपति अभी भी संतान प्राप्ति से वंचित हैं. तो श्रद्धा पूर्वक इस मंत्र का जाप करे. आपकी मन की मनोकामना इस मंत्र से अवश्य ही पूर्ण होगी.
कन्या के विवाह के लिए किस मंत्र का जाप करें – सम्पूर्ण जानकारी
गोपाल संतान प्राप्ति मंत्र
कई बार दंपति की कुंडली में बुध और गुरु का दोष होता हैं. तो संतान प्राप्ति में बाधाएं उत्पन्न होती हैं. अगर कुंडली में बुध और गुरु की बाधा है. तो नीचे दिए गए मंत्र जाप से बुध और गुरु की बाधाएं दूर होगी. तथा दंपति को संतान की प्राप्ति होगी.
गोपाल संतान प्राप्ति मंत्र
देवकीसुतं गोविन्दम वासुदेव जगत्पते
देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहम शरणं गत:
मंत्र जाप विधि
संतान प्राप्ति के लिए इस मंत्र का जाप नीचे दी गई विधि अनुसार करे.
- जिस दिन से इस मंत्र का जाप आप आरंभ करने वाले हैं. उसदिन सूर्योदय से पहले उठ जाए.
- इसके पश्चात स्नान आदि करने के बाद शुद्ध वस्त्र धारण कर ले.
- अब सूर्य देवता को श्रद्धा पूर्वक जल अर्पित करे.
- जल अर्पित करते समय तांबे के लौटे में जल के साथ रोली और थोड़ी सी हल्दी डाल दे.
- इतना करने से संतान प्राप्ति में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं.
- इसके पश्चात भगवान कृष्ण की बाल स्वरूप प्रतिमा की स्थापना करे.
- अब घी का दीपक जलाकर फुल आदि अर्पित करे.
- इतनी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के पश्चात ऊपर दिया गया गोपाल संतान प्राप्ति मंत्र का तुलसी की माला से 108 बार जाप करे.
- इस विधि से मंत्र जाप करने से दंपति की संतान प्राप्ति की इच्छा अवश्य ही पूर्ण होती हैं.
घर में किस चीज का दीपक जलाना चाहिए / घर के मंदिर में कितने दीपक जलाने चाहिए
संतान गोपाल मंत्र के फायदे इन हिंदी
जिन दंपति के संतान की प्राप्ति नहीं होती हैं. उन दंपति के लिए संतान गोपाल मंत्र फायदेमंद साबित होता हैं. संतान प्राप्ति में कई बार किसी भी प्रकार की बाधाएं उत्पन्न हो जाती हैं. जो दंपति इस मंत्र का जाप करते हैं. उनके जीवन में से ऐसी बाधाएं दूर हो जाती हैं. और संतान की प्राप्ति होती हैं.
रक्षा ताबीज बनाने की विधि / ताबीज में क्या भरा जाता है
संतान प्राप्ति के लिए व्रत
अगर दंपति संतान से वंचित हैं. उन्हें संतान की प्राप्ति नहीं हो रही हैं. तो ऐसे दंपति को संतान सप्तमी व्रत करना चाहिए. यह दिन भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को आता हैं. यह व्रत भगवान शिव और माता पार्वती के नाम से किया जाता हैं. इस व्रत का आरंभ करने से संतान की प्राप्ति होती हैं.
अति प्राचीन शाबर मंत्र कौन सा है / शाबर मंत्र के नुकसान
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से संतान प्राप्ति के लिए मंत्र तथा गोपाल संतान प्राप्ति मंत्र बताया हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह संतान प्राप्ति के लिए मंत्र / संतान गोपाल मंत्र के फायदे इन हिंदी आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
मनमुटाव दूर करने का उपाय / रिश्तों में मिठास लाने के उपाय
पूजा सफल होने के संकेत क्या होते है
किस महीने में जन्मे बच्चे भाग्यशाली होते हैं / जून महीने में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं