घर में लौंग जलाने के फायदे / लौंग – कपूर जलाने के फायदे

घर में लौंग जलाने के फायदे / लौंगकपूर जलाने के फायदे – लौंग लगभग सभी भारतीय किचन में आपको देखने को मिल जाएगा. क्योंकि काफी सारे व्यंजन का स्वाद बढाने के लिए लौंग का इस्तेमाल किया जाता हैं. लेकिन व्यंजन बनाने के साथ साथ लौंग के अन्य और भी काफी फायदे हैं. जिसके बारे में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से चर्चा करने वाले हैं. तो लौंग के फायदे जानने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

Ghar-me-laung-jlane-ke-fayde-kapur (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से घर में लौंग जलाने के फायदे बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

घर में लौंग जलाने के फायदे / लौंगकपूर जलाने के फायदे

घर में लौंग और कपूर एक साथ जलाना बहुत ही शुभ माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है. की घर में लौंग और कपूर जलाने से घर से नकारात्मक ऊर्जा भाग जाती हैं. और सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश होती हैं.

इसके अलावा घर में लौंग जलाने से घर में हमेशा के लिए शांति और खुशियाँ भी बनी रहती हैं. घर में लौंग और कपूर जलाने के अन्य और भी काफी सारे फायदे हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • अगर आपको लगातार धनहानि हो रही हैं. काफी मेहनत करने के बाद भी धन की कमी का सामना करना पड़ रहा हैं. तो ऐसे में आपको रात को सोने से पहले एक चांदी की कटोरी में लौंग और कपूर एक साथ जलाकर सोना चाहिए. यह उपाय कुछ दिन करने से आपको धन की प्राप्ति होने लगती हैं. और आपको आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता हैं.
  • घर में रोजाना लौंग और कपूर जलाने से घर में हमेशा के लिए सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती हैं. यह उपाय करने से घर के सदस्यों में भी हमेशा के लिए प्रेम बना रहता हैं.
  • लौंग के साथ कपूर जलाने से आपको रोगों से मुक्ति मिलती हैं. इसलिए आपको रोजाना घर में लौंग के साथ कपूर जलाना चाहिए.
  • अगर आप घर में सुख शांति चाहते हैं. तो आपको रोजाना घर में लौंग और कपूर जलाना चाहिए.

Ghar-me-laung-jlane-ke-fayde-kapur (2)

घर के सामने पीपल का पेड़ शुभ है या अशुभ – पीपल का पेड़ लगाने के लाभ

जेब में लौंग रखने से क्या होता है

जेब में लौंग रखने से बुरी शक्तियाँ आपके पास नहीं आती हैं. और आप बुरी नजर से बचे रहते हैं. इसके लिए आपको हमेशा ही आपके जेब में दो से चार लौंग रखने चाहिए.

पर्स में लौंग रखने से क्या होता है

अगर पर्स में आपका पैसा टिकता नहीं हैं. पैसो का फ़ालतू में खर्चा हो रहा हैं. तो आप पर्स में लौंग रख सकते हैं. इससे आपके फ़ालतू के खर्च बच जाते हैं.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पर्स में लौंग रखने से आपके पैसो को सही जगह इस्तेमाल होता हैं. और आपके फ़ालतू के खर्चे खत्म हो जाते हैं. साथ साथ आपको आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिलता हैं.

लौंग के अन्य उपाय

लौंग के कुछ अन्य उपाय हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर आप शनिवार के दिन लौंग का दान करते हैं. तो आपकी कुंडली में मौजूद बुरे ग्रह और राहू केतु से आपको मुक्ति मिलती हैं.
  • अगर आपको जीवन में सफलता नही मिल रही हैं. और काफी मेहनत करने के बाद आपको कुछ भी हांसिल नही हो रहा हैं. तो आपको मंगलावर के दिन हनुमान जी मंदिर जाकर एक लौंग का जोड़ा सरसों के तेल के साथ जला देना हैं. इससे आपको आपके मेहनत का फल मिलेगा. और सफलता की प्राप्ति होगी.
  • शनिवार के दिन पांच लौंग, तीन इलायची और एक कपूर को एक साथ जलाकर उसकी अग्नि घर में दिखाने से घर नेगेटिव एनर्जी भाग जाती हैं.
  • घर से निकलते समय दो लौंग मुंह में रखने से आपके कार्य सफल होते हैं.

Ghar-me-laung-jlane-ke-fayde-kapur (3)

पति-पत्नी में कलह के कारण और उपाय – ज्योतिषी कारण और उनके सही उपाय 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से घर में लौंग जलाने के फायदे बताये है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह घर में लौंग जलाने के फायदे / लौंगकपूर जलाने के फायदे आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

राहु मंत्र का जाप कब करना चाहिए – राहु दान सामग्री 

घर बांधने का बंगाली मंत्र तथा टोटका

फोटो पर नाम लिखकर वशीकरण – 2 सबसे असरदार उपाय जाने 

Leave a Comment