घर में पितृ दोष के उपाय – 10 सबसे असरदार उपाय जाने

घर में पितृ दोष के उपाय – 10 सबसे असरदार उपाय जाने – वैसे तो हमारे जीवन में काफी सारे दोष लगते हैं. और उस दोष की वजह से हमे जीवन में काफी सारे दुखो का सामना करना पड़ता हैं. सभी दोष में पितृ दोष भी अहम और महत्वपूर्ण माना जाता हैं. अगर किसी के जीवन में पितृ दोष लग जाता हैं. उस व्यक्ति के जीवन में पारिवारिक दुख आता हैं. और उस व्यक्ति को काफी सारी समस्याओं का सामना भी करना पड़ता हैं.

ghar-me-pitru-dosh-ke-upay (1)

अगर समय रहते पितृ दोष निवारण के उपाय ना किए जाए. तो हमे कभी भी पितृ दोष से मुक्ति नहीं मिलती हैं. इसलिए पितृ दोष निवारण के उपाय करने जरूरी हो जाते हैं. ऐसे ही कुछ पितृ दोष निवारण के उपाय हम आज इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से घर में पितृ दोष के उपाय बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

ghar-me-pitru-dosh-ke-upay (2)

घर में पितृ दोष के उपाय

घर में पितृ दोष के कुछ मुख्य उपाय हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर आपकी कुंडली में पितृ दोष हैं. तो आपको आपके पितृ की फोटो को दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए. पितृ के लिए दक्षिण दिशा शुभ मानी जाती हैं. पितृ की फोटो दक्षिण दिशा में लगाकर रोज उन्हें पुष्प की माला अर्पित करे. और उनके नाम का स्मरण करे. इस आसान से उपाय से आपकी कुंडली में मौजूद पितृ दोष खत्म होगा.
  • पितृ दोष को खत्म करने के लिए आप रोजाना शाम के समय दक्षिण दिशा में दीपक जला सकते हैं. इसके बाद आपके पितृ का स्मरण कर सकते हैं. इस उपाय से भी पितृ दोष निवारण होता हैं.
  • पितृ दोष को दूर करने के लिए आप दुपहर के समय पीपल के पेड़ को जल अर्पित कर सकते हैं. जल के साथ आप पुष्प, अक्षत चावल, दूध, तिल, गंगाजल आदि भी अर्पित कर सकते हैं. इसके बाद आप अपने पितृ का स्मरण कर सकते हैं. इस उपाय से पितृ दोष निवारण हो जाता हैं.
  • पितृ दोष दूर करने के लिए कन्या विवाह भी अच्छा माना जाता हैं. अगर आप गरीब कन्या का विवाह करवाते हैं. तो यह शुभ कार्य काफी अच्छा माना जाता हैं. इस शुभ कार्य से पितृ प्रसन्न होते हैं. इसलिए पितृ दोष निवारण के लिए कन्या विवाह करवाना चाहिए. और कन्या के विवाह में दान आदि करना चाहिए.
  • पितृ दोष निवारण के लिए आपको आपके पितृ की तिथि पर ब्राह्मणों को भोजन करवाना चाहिए. इसके साथ-साथ आपके पितृ का पसंदीदा भोजन बनाना चाहिए. इससे पितृ का गुस्सा शांत होता हैं. और पितृ दोष से मुक्ति मिलती हैं.
  • पितृ दोष निवारण के लिए सोमवार के दिन सुबह उठकर स्नान आदि करके नंगे पैर भगवान शिव के मंदिर जाए. इसके बाद उन्हें आक के 21 पुष्प, कच्ची लस्सी और बिल्व पत्र अर्पित करे. और भगवान शिव का स्मरण करे. यह उपाय आपको लगातार 21 सोमवार करना हैं. इससे जल्दी पितृ दोष निवारण होता हैं.
  • प्रतिदिन हमारे इष्टदेव की पूजा करने से और उनका स्मरण करने से धीरे-धीरे पितृ दोष से मुक्ति मिलती हैं.
  • ब्राह्मणों और जरूरतमंद व्यक्ति को दान करने से भी पितृ दोष दूर होता हैं.
  • बरगद और पीपल का पेड़ लगाने से भी पितृ दोष दूर होता हैं. अगर आप रोजाना भगवान विष्णु के मंत्रो का जाप करते हैं. और श्री मद भागवत गीता का पाठ करते हैं. तो इस आसान से उपाय से भी पितृ दोष से मुक्ति मिलती हैं.
  • धर्मशाला, भोजनशाला, अस्पताल, मंदिर आदि का निर्माण करवाकर भी आप अपने पितृ को प्रसन्न कर सकते हैं. इस शुभ कार्य से भी पितृ दोष दूर होता हैं.

ghar-me-pitru-dosh-ke-upay (3)

किस लोटे से जल चढ़ाना चाहिए / तांबे के लोटे से पूजा करना चाहिए या नहीं 

निष्कर्ष            

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से घर में पितृ दोष के उपाय बताए है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह घर में पितृ दोष के उपाय आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

कन्या के शीघ्र विवाह हेतु मंत्र – 2 सबसे प्रभावशाली मंत्र

पूजा सफल होने के संकेत क्या होते है

किस महीने में जन्मे बच्चे भाग्यशाली होते हैं / जून महीने में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं

Leave a Comment