गुरुवार के व्रत में दही खा सकते हैं – गुरुवार के व्रत में पीला भोजन कैसे बनाएं

गुरुवार के व्रत में दही खा सकते हैं – गुरुवार के व्रत में पीला भोजन कैसे बनाएं – हम में से काफी लोग गुरुवार का व्रत करते होगे. हिंदू सनातन धर्म में विभिन्न प्रकार के काफी व्रत किए जाते है. जिसमें से गुरुवार का व्रत भी अहम और महत्वपूर्ण माना जाता है. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु का दिन माना जाता है. इसलिए काफी लोग इस दिन भगवान विष्णु के नाम से व्रत करते है.

ऐसा माना जाता है कि गुरुवार का व्रत करने से कुंडली के काफी सारे दोष दूर हो जाते है. और जातक की सभी प्रकार की मनोकामना पूर्ण होती है. इसके अलावा जिन लोगो की कुंडली में शादी को लेकर दोष है. या फिर जिनकी शादी में बाधा उतपन्न हो रही है. ऐसे लोगो के लिए भी गुरुवार का व्रत अच्छा माना जाता है.

Guruwar-ke-vrat-me-dahi-kha-skte-h (1)

सोलह गुरुवार का व्रत करने से शादी से जुड़ी समस्या दूर हो जाती है. काफी लोग गुरुवार का व्रत करते है. लेकिन उनको पता नही होता है कि गुरुवार के व्रत में दही खाना चाहिए या नही. अगर आपको भी इस बारे में पता नही है. तो आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टीकल के माध्यम से बताने वाले है कि गुरुवार के व्रत में दही खा सकते हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुड़ी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले है.

तो आइए हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते है.

गुरुवार के व्रत में दही खा सकते हैं

जी हां, आप गुरुवार के व्रत में दही खा सकते है. गुरुवार के व्रत में दही खाने से आपका व्रत नही टूटता है. हालांकि गुरुवार के व्रत में दही खाना अच्छा माना जाता है. दही दूध से बनता है. और गुरुवार के व्रत में अगर आप दही खाते है. तो यह आपकी सेहत के लिए भी अच्छा माना जाता है.

गुरुवार के दिन आप व्रत रखते है. उस दिन आपका पेट भूखा होता है. इस कारण आपके पेट में जलन आदि की समस्या भी हो सकती है. ऐसे में आप गुरुवार के दिन दही खाते है. तो इससे जलन की समस्या नही होगी. इसके अलावा यह आपको शक्ति भी प्रदान करेगा. अगर आप इस दिन दही खाते है. तो आपका व्रत भी आसानी से खत्म हो जाता है.

गुरुवार के दिन अगर आप चाहे तो दही के अलावा दही से बनी वस्तु का भी सेवन कर सकते है. जैसे कि आप दही से बनी मीठी लस्सी का सेवन कर सकते है. इसके अलावा दही से बनी अन्य वस्तु का भी सेवन कर सकते है. जैसे कि दही की छाछ बनाकर भी पी सकते है.

लेकिन गुरुवार के व्रत में एक विशेष प्रकार का ध्यान रखना होता है. कुछ लोग दही में नमक डालकर दही का सेवन करते है. ऐसे में आपको दही में सफेद सादा नमक डालने की बजाय सेंधा नमक डालकर दही का सेवन करना चाहिए. तो अंत में इतना ही कहेंगे कि आप गुरुवार के व्रत में बिना संकोच दही खा सकते है.

Guruwar-ke-vrat-me-dahi-kha-skte-h (2)

एकादशी के दिन कपड़े धोने चाहिए या नहीं – एकादशी के दिन क्या नहीं करना चाहिए 

पीला भोजन कैसे बनाएं

गुरुवार के व्रत में पीला भोजन खाने का नियम होता है. ऐसे में आपको पीला भोजन बनाने की आवश्यकता पड़ती है. आप पीला भोजन में कुछ भी बना सकते है.

जैसे कि आप हलवा बना रहे है. तो उसमें थोड़ी सी हल्दी डालने पर वह पीला हो जाएगा. इसके अलावा आप खीर बना रहे है. तो खीर में भी आप थोड़ी से हल्दी डालकर खीर को पीली बना सकते है. इस प्रकार से आप पीला भोजन बना सकते है.

आप चाहे तो मूंग दाल का हलवा बनाकर भी खा सकते है. इसके अलावा मेंगो से आप कोई भी व्यंजन बना सकते है. केसर पिस्ता कुल्फी बनाकर भी उसका सेवन कर सकते है.

कलयुग में भगवान को कैसे प्राप्त करें / क्या कलयुग में भगवान दर्शन देते हैं

गुरुवार का व्रत कितने बजे खोलना चाहिए?

अगर आप गुरुवार का व्रत करते है. तो आपको रात के समय 7 बजे के आसपास ही व्रत खोलना चाहिए. इस व्रत में आपको पूरे दिन भूखा रहना होता है. अगर आप चाहे तो दिन के समय में फलाहार कर सकते है. लेकिन व्रत रात्रि के समय खोलना चाहिए.

गुरुवार व्रत कितने करने चाहिए

आप अपनी इच्छा अनुसार कितने भी गुरुवार के व्रत कर सकते है. लेकिन अगर आपको शादी से लेकर कोई बाधा का सामना करना पड़ रहा है. आपकी शादी में अड़चनें आ रही है. तो आपको कम से कम सोलह गुरुवार व्रत करना चाहिए.

Guruwar-ke-vrat-me-dahi-kha-skte-h (3)

खाना खाने से पहले किस भगवान का नाम लेना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की गुरुवार के व्रत में दही खा सकते हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह गुरुवार के व्रत में दही खा सकते हैं – गुरुवार के व्रत में पीला भोजन कैसे बनाएं आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

रुद्राक्ष किसे पहनना चाहिए – रुद्राक्ष कब नहीं पहनना चाहिए

पूजा सफल होने के संकेत क्या होते है

किस महीने में जन्मे बच्चे भाग्यशाली होते हैं / जून महीने में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं

Leave a Comment