मानसिक रोग किस ग्रह के कारण होता है – डर किस ग्रह के कारण लगता है

मानसिक रोग किस ग्रह के कारण होता है – डर किस ग्रह के कारण लगता है – कई बार हम देखते है की काफी लोग मानसिक रोग से पीड़ित हो जाते हैं. लेकिन ऐसे लोगो की दवाई करवाने के बाद भी उनको मानसिक रोग से छुटकारा नही मिलता हैं. लेकिन क्या आपको पता है की मानसिक रोग होने के पीछे हमारे ग्रह नक्षत्र को भी माना जाता हैं.

Mansik-rog-kis-grah-ke-karan-hota-h-dar (2)

जब ग्रह नक्षत्र के कारण किसी को मानसिक रोग होता हैं. तो ऐसे में डॉक्टरी इलाज भी काम नही करता हैं. ऐसे में हमें ज्योतिष की ही सलाह लेने की जरूरत पड़ती हैं. यह मानसिक रोग किस ग्रह के कारण होते हैं. इसके बारे में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से चर्चा करने वाले हैं. तो इस महत्वपूर्ण जानकारी को पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की मानसिक रोग किस ग्रह के कारण होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

मानसिक रोग किस ग्रह के कारण होता है

अगर आप मानसिक रोग से पीड़ित हैं. तो इसके पीछे चंद्र ग्रह को कारणरूप माना जाता हैं. अगर आपकी कुंडली में चंद्र ग्रह बुरी स्थिति में मौजूद हैं. तो आप मानसिक रोग का शिकार बन सकते हैं. चंद्र ग्रह बुरी स्थिति में होने के कारण आपकी चिंता और अवसाद बढ़ सकते हैं. इस कारण आप मानसिक रोग से पीड़ित हो सकते हैं.

ऐसा माना जाता है की चंद्र ग्रह पृथ्वी का सबसे निकटतम ग्रह हैं. इसका हमारे जीवन के साथ बहुत ही गहरा संबंध होता हैं. चंद्र ग्रह हमारे व्यवहार और मन को नियंत्रित करने का काम भी करता हैं. इसलिए अगर चंद्र ग्रह कुंडली में बुरी स्थिति में होता हैं. तो यह मानसिक रोग देने वाला होता हैं.

चंद्र ग्रह कुंडली में कमजोर हो जाने पर पर आपकी सोचने की क्षमता में कमी आ सकती हैं. इस कारण भी आप मानसिक रोग से पीड़ित हो सकते हैं. अगर कोई बुरा ग्रह चंद्र ग्रह पर अशुभ दृष्टी डालता हैं. तो यह भी मानसिक रोग होने का सबसे बड़ा कारण माना जाता हैं.

Mansik-rog-kis-grah-ke-karan-hota-h-dar (1)

राहु मंत्र का जाप कब करना चाहिए – राहु दान सामग्री

डर किस ग्रह के कारण लगता है

कई बार हम देखते है की काफी लोगो को डर अधिक लगता हैं. यह डर किसी भी प्रकार का हो सकता हैं. जिसे फोबिया भी कहा जाता हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार डर लगने के पीछे दो ग्रह को जिम्मेदार माना जाता हैं. चंद्र ग्रह और राहू ग्रह को डर लगने के पीछे का कारण माना जाता हैं.

ऐसा माना जाता है की अगर किसी जातक की कुंडली में चंद्र और राहू ग्रह कमजोर स्थिति में है. या फिर नीच अवस्था में मौजूद हैं. तो जातक को डर और भय पैदा हो सकता हैं.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्र ग्रह को मन का कारक माना जाता हैं. यह हमारे मन से जुड़ा हुआ होता हैं. इसलिए चंद्र ग्रह कुंडली में कमजोर होने पर जातक में भी डर पैदा होता हैं. तथा राहू को भी दर पैदा करने का कारक ग्रह माना जाता हैं.

अगर आपको भी अधिक डर लगता हैं. तो आपको आपकी कुंडली किसी अच्छे से ज्योतिष को दिखानी चाहिए. और चंद्र तथा राहू को प्रसन्न करने के कुछ उपाय करने चाहिए. अगर आप नीचे दिए गए उपाय करते हैं. तो चंद्र और राहू ग्रह प्रसन्न होते हैं. और आपका डर खत्म हो जाता हैं.

  • अगर आप रोज सुबह उठकर स्नान आदि करने के बाद सूर्यदेवता को जल अर्पित करते हैं. तो आपका डर खत्म हो जाता हैं.
  • अगर आप सोमवार को भगवान शिवजी सच्चे मन से पूजा अर्चना करते हैं. तो इससे चंद्र ग्रह प्रसन्न होता हैं. और आपका डर खत्म हो जाता हैं.
  • हर महीने एकादशी का व्रत करने से भी आपका डर काफी हद तक कम हो जाता हैं.

घर बांधने का बंगाली मंत्र तथा टोटका

कैल्शियम की कमी किस ग्रह के कारण होती है

कैल्शियम की कमी होने के पीछे सूर्य ग्रह को कारण माना जाता हैं. अगर आपको हड्डियों में दर्द रहता हैं. तो मान लीजिए की आपके शरीर में कैल्शियम की कमी हैं. और इसके पीछे सूर्य ग्रह सबसे बड़ा कारणरूप माना जाता हैं.

कैल्शियम की कमी दूर करने के लिए आपको सूर्य ग्रह को प्रसन्न करने के उपाय करने चाहिए. इसके लिए आप रोजाना सूर्यदेवता को जल अर्पित कर सकते हैं.

Mansik-rog-kis-grah-ke-karan-hota-h-dar (3)

फोटो पर नाम लिखकर वशीकरण – 2 सबसे असरदार उपाय जाने 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की मानसिक रोग किस ग्रह के कारण होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह मानसिक रोग किस ग्रह के कारण होता है – डर किस ग्रह के कारण लगता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

कन्या के शीघ्र विवाह हेतु मंत्र – 2 सबसे प्रभावशाली मंत्र

पति-पत्नी में कलह के कारण और उपाय – ज्योतिषी कारण और उनके सही उपाय 

विवाह टूटने की रेखा की जानकारी / दो मुखी विवाह रेखा क्या होती है

Leave a Comment