नवरात्रि में जौ उगाने की विधि / नवरात्रि में जौ बोने का महत्व

नवरात्रि में जौ उगाने की विधि / नवरात्रि में जौ बोने का महत्व – हिंदू सनातन धर्म में नवरात्रि के महत्व के बारे में तो हम सभी लोग जानते ही हैं. इन दिनों माता को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा-अर्चना तथा उनके नाम से व्रत आदि भी करते हैं. साथ-साथ नवरात्रि में जौ उगाने की परंपरा भी प्राचीन समय से चली आ रही हैं.

Navratri-me-jau-ugane-ki-vidhi-bone-ka-mahatv (3)

ऐसा माना जाता है की नवरात्रि में जौ उगाये बीना माता की पूजा अधूरी मानी जाती हैं. लेकिन काफी लोगो को जौ उगाने की विधि पता नहीं होती हैं. अगर आपको भी नवरात्रि में जौ उगाने की विधि के बारे में पता नहीं हैं. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से नवरात्रि में जौ उगाने की विधि तथा नवरात्रि में जौ बोने का महत्व के बारे में बताने वाले हैं. तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

नवरात्रि में जौ उगाने की विधि        

नवरात्रि में जौ उगाने की संपूर्ण विधि हमने नीचे बताई हैं.

  • जौ उगाने के लिए सबसे पहले मिटटी का एक साफ़-सुथरा बर्तन ले लीजिए.
  • अब मिटटी के इस बर्तन को साफ़ पानी से एक बार धो लीजिए.
  • अब मिटटी के इस बर्तन के बीच में तल वाले हिस्से में कुमकुम से स्वस्तिक बना लीजिए.
  • अब मिटटी के इस बर्तन में काली मिटटी और उपले का चूर्ण आधे तक भर दीजिए.
  • इतनी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के पश्चात थोड़े से पानी का छिडकाव कर दीजिए.
  • अब थोड़ी देर बाद एक मुट्ठी जितने जौ लेकर मिटटी के बर्तन में डाल दीजिए. और सभी जगह अच्छे से फैला दीजिए.
  • अब फिर से मिटटी के बर्तन में काली मिटटी और उपले का चूर्ण डालकर पूरा बर्तन भर लीजिए.
  • और फिर से पानी का छिडकाव कर दे.
  • इस प्रकार से आप नवरात्रि में जौ उगा सकते हैं. अब तैयार हुए इस मिटटी के बर्तन को माता दुर्गा के सामने रखकर माता दुर्गा की पूजा-अर्चना करे.

Navratri-me-jau-ugane-ki-vidhi-bone-ka-mahatv (1)

सोमवार के व्रत कितने करने चाहिए / सोमवार व्रत कब से शुरू करना चाहिए

नवरात्रि में जौ बोने का महत्व

नवरात्रि में जौ बोने का महत्व हमने नीचे बताया हैं.

  • ऐसा माना जाता है की सृष्टि की शुरुआत में सबसे पहले फसल के रूप में जौ ही उगाया गया था. इसलिए नवरात्रि में जौ उगाने का महत्व हैं.
  • अन्न को ब्रह्म स्वरूप माना जाता हैं. और जौ भी अन्न होता हैं. इसलिए हमे अन्न का सम्मान करना चाहिए. अन्न के सम्मान के लिए भी नवरात्रि में जौ बोकर पूजा अर्चना करने का महत्व हैं.
  • नवरात्रि में जौ नौ दिन तक उगाया जाता हैं. यह जौ नौ दिन में कितना तेजी से उगते हैं. इसका भी कुछ अलग महत्व हैं. जौ उगना भी हमे शुभ और अशुभ संकेत देते हैं.
  • अगर आप नवरात्रि में जौ उगाते हैं. और नौ दिन में भी जौ उग नहीं पाते हैं. तो यह हमे संकेत देता है की आने वाले कुछ ही समय में हमे धनहानि हो सकती हैं. तथा स्वास्थ्य संबंधित परेशानी उत्पन्न हो सकती हैं.
  • अगर जौ नौ दीनों में अच्छे से उग जाते हैं. और हरे भरे हो जाते हैं. तो यह आपके लिए शुभ संकेत देता हैं. यह आपको संकेत देता है की आने वाले कुछ ही समय में आपको धनलाभ हो सकता हैं. इसके अलावा विवाह में आ रही बाधा दूर होती हैं. और स्वास्थ्य लाभ होता हैं.
  • अगर जौ की जड़ में आपको थोडा सफेदी जैसा दिखाई दे. तो यह संकेत आपके लिए सामान्य माना जाता हैं. यह आपको संकेत देता है की साल के शुरू में आपको थोडा कष्ट होगा. लेकिन साल के अंत तक आपकी सभी प्रकार की समस्या का निवारण हो जाएगा.
  • अगर आपको आपके जौ थोड़े जुके हुए दिखे तो मान लीजिए साल भर थोड़ी-थोड़ी समस्या रहने वाली हैं.
  • तो यह सभी जानने के लिए भी जौ को बोया जाता हैं.

Navratri-me-jau-ugane-ki-vidhi-bone-ka-mahatv (2)

प्रति सोमवार व्रत में क्या खाना चाहिए / प्रति सोमवार व्रत उद्यापन विधि 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से नवरात्रि में जौ उगाने की विधि तथा नवरात्रि में जौ बोने का महत्व बताया है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की है.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह नवरात्रि में जौ उगाने की विधि / नवरात्रि में जौ बोने का महत्व आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

जनेऊ मंत्र तथा नियम / जनेऊ पहनने का मंत्र / ब्राह्मण जनेऊ मंत्र 

बौद्ध धर्म में कौन सी जाति आती है / हिन्दू धर्म vs बौद्ध धर्म 

भोग लगाने की विधि / भोग लगाने का मंत्र 

Leave a Comment