रुद्राक्ष पहनने के बाद के नियम / रुद्राक्ष पहनने के बाद क्या नहीं करना चाहिए

रुद्राक्ष पहनने के बाद के नियम / रुद्राक्ष पहनने के बाद क्या नहीं करना चाहिए – वैसे तो रुद्राक्ष हर कोई पहनता हैं. और इसे पहनना काफी अच्छा भी माना जाता हैं. रुद्राक्ष पहनने से मनुष्य को काफी सारे लाभ होते हैं. और भगवान शिव के आशीर्वाद की प्राप्ति भी होती हैं. क्योंकि रुद्राक्ष भगवान शिव का अंश माना जाता हैं. रुद्राक्ष की उत्पति भगवान शिव के आंसू से ही हुई हैं.

Rudraksh-pahnne-ke-bad-ke-niyam (2)

वैसे तो लोग अपने फायदे के लिए रुद्राक्ष धारण करते हैं. लेकिन पहनने के बाद आपको कुछ नियम ध्यान में रखने होते हैं. अगर आप रुद्राक्ष पहनने के बाद नियम का पालन नही करते हैं. तो इसका उल्टा असर भी आपके जीवन पर हो सकता हैं. आपको फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से रुद्राक्ष पहनने के बाद के नियम बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

रुद्राक्ष पहनने के बाद के नियम / रुद्राक्ष पहनने के बाद क्या नहीं करना चाहिए

रुद्राक्ष पहनने के बाद के कुछ नियम हमने नीचे बताए हैं.

  • रुद्राक्ष को भगवान शिव का अंश और तुलसी की माला की तरह पवित्र माना जाता हैं. इसलिए रुद्राक्ष धारण करने के बाद मांस-मदिरा आदि का सेवन ना करे.
  • भगवान शिव को जन्म और मृत्यु से परे माना जाता हैं. इसलिए किसी की शव यात्रा में और बच्चे के जन्म वाले कक्ष में रुद्राक्ष पहनकर नही जाना चाहिए. इससे रुद्राक्ष की शक्ति भी कम होती हैं.
  • रुद्राक्ष पहनने के बाद महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान के रुद्राक्ष उतार देना चाहिए.
  • रुद्राक्ष पहनने के बाद रात को सोने से पहले रुद्राक्ष निकाल लेना चाहिए. ऐसा माना जाता है की सोते समय मनुष्य का शरीर अशुद्ध होता हैं. इसलिए ऐसे अशुद्ध शरीर पर रुद्राक्ष नही पहनना चाहिए. हो सके तो रात को सोने से पहले रुद्राक्ष निकालकर सोए.
  • रुद्राक्ष पहनने के बाद अशुद्ध हाथो से रुद्राक्ष को कभी भी नही छूना चाहिए. यह भी तुलसी की माला की तरह पवित्र माना जाता हैं. अगर आप अशुद्ध हाथ से बार-बार रुद्राक्ष को छूते हैं. तो रुद्राक्ष से मिलने वाले लाभ और शक्ति कम हो जाती हैं.
  • रुद्राक्ष की माला धारण करने के बाद यह माला आपको किसी अन्य व्यक्ति को नही देनी हैं. और ना ही किसी अन्य व्यक्ति की रुद्राक्ष माला आपको पहनने के लिए लेनी हैं.
  • रुद्राक्ष पहनने के बाद अगर रुद्राक्ष कुछ समय बाद खंडित हो जाता हैं. तो ऐसा रुद्राक्ष नहीं पहनकर रखना चाहिए. खंडित रुद्राक्ष आपको नुकसान दे सकता हैं.
  • रुद्राक्ष पहनने के बाद अगर आपको काफी साल हो गए है. तो साल में एक बार तो कम से कम रुद्राक्ष बदल लेना चाहिए.
  • रुद्राक्ष पहनने के बाद रुद्राक्ष और रुद्राक्ष के धागे पर धुल मिट्टी जम जाती हैं. तो ऐसे में हलके हाथो से रुद्राक्ष धोए. रुद्राक्ष को कभी भी अशुद्ध ना रखे.

Rudraksh-pahnne-ke-bad-ke-niyam (1)

अघोरी बाबा कहां मिलेंगे / सबसे ज्यादा अघोरी बाबा कहां रहते हैं

क्या रुद्राक्ष पहन कर सोना चाहिए?

जी नहीं रुद्राक्ष पहनकर कभी भी नही सोना चाहिए. ऐसा माना जाता है की सोने के दौरान हमारा शरीर अशुद्ध होता हैं. तो ऐसे अशुद्ध शरीर पर रुद्राक्ष नही पहनना चाहिए. सोने से पहले रुद्राक्ष अपने सिरहाने के नीचे रखकर सोना चाहिए. इससे आपको बुरे सपने नही आते हैं. तथा आत्मिक और मानसिक शांति की प्राप्ति होती हैं.

Rudraksh-pahnne-ke-bad-ke-niyam (3)

भगवान शिव को प्रकट करने का मंत्र क्या है – सम्पूर्ण जानकारी

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से रुद्राक्ष पहनने के बाद के नियम बताए है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह रुद्राक्ष पहनने के बाद के नियम / रुद्राक्ष पहनने के बाद क्या नहीं करना चाहिए आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

दिव्य दृष्टि प्राप्ति मंत्र, अर्थ / दिव्य दृष्टि प्राप्ति के फायदे 

मनमुटाव दूर करने का उपाय / रिश्तों में मिठास लाने के उपाय

किस महीने में जन्मे बच्चे भाग्यशाली होते हैं / जून महीने में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं

Leave a Comment