उतारा करने की विधि – उतारा करने के लिए किस दिन किस मिठाई का प्रयोग करे

उतारा करने की विधि – उतारा करने के लिए किस दिन किस मिठाई का प्रयोग करे – हमने काफी सारे ऐसे परिवार देखे है. जिनके घर में खुशियां का ठिकाना नहीं था. और अचानक से ऐसा क्या हो जाता है. की पूरा परिवार टूटकर बीखर जाता हैं. उस परिवार पर कुछ ना कुछ समस्याएं तथा बाधाएं आती ही रहती हैं. और पूरा परिवार दुखी हो जाता हैं.

ऐसा तब होता है. जब किसी की बुरी नजर परिवार को लग जाती हैं. बुरी नजर किसी को भी लग सकती हैं. जिनको बुरी नजर लगती है. वह इंसान काफी परेशान हो जाता हैं. ऐसी बुरी नजर को हटाने के लिए उतारा ही एकमात्र उपाय हैं.

Utara-krne-ki-vidhi (1)

उतारा करने से बुरी नजर परिवार या परिवार के सदस्य के ऊपर से हट जाती हैं. तथा व्यक्ति पहले की तरह सामान्य हो जाता हैं. अगर आप भी उतारा करने की विधि जानना चाहते हैं. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से उतारा करने की विधि बताने वाले हैं. जो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाली हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

उतारा करने की विधि

उतारा करने की संपूर्ण विधि हमने नीचे बताई हैं.

  • सबसे पहले जिस व्यक्ति को नजर लगी है. या जिस व्यक्ति के ऊपर से उतारा करना हैं. उस व्यक्ति को पूर्व दिशा तरफ मुंह रखकर खड़ा रखे.
  • अब दाए हाथ में कोई भी मिठाई ले. और मिठाई को व्यक्ति के पैर से लेकर सिर तक सात या ग्याराह बार घुमाए.
  • अब इस मिठाई को किसी भी निर्जन स्थल, पीपल का पेड़ या किसी भी चौराहे पर रखकर आ जाए.
  • जब आप उतारा करने के बाद और मिठाई रखने के बाद घर वापसी के लिए लौटे तो पीछे मुड़कर नहीं देखे.
  • सिर्फ इतना करने से आपका उतारा सफलता पूर्वक हो जाएगा. तथा जिस व्यक्ति पर किसी की बुरी नजर थी वह तुरंत हट जाएगी.
  • ऐसा माना जाता है की यह उतारा इतना प्रभावशाली है. की बुरी से बुरी शक्ति और बुरी से बुरी नजर से छुटकारा मिल जाता हैं.

उतारा करने के लिए आप जो मिठाई का प्रयोग करते हैं. उसका इस उतारे के साथ विशेष महत्व हैं. जब भी आप उतारा करे. दिन के हिसाब से मिठाई को पसंद किया जाता हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी दी हैं.

Utara-krne-ki-vidhi (2)

सुई से टोटका करने की विधि – समस्याओ से तुरंत हल पाने का तरीका

उतारा करने के लिए किस दिन किस मिठाई का प्रयोग करे

  • अगर आप रविवार के दिन उतारा कर रहे है. तो सूखे फलयुक्त बर्फी से उतारा कर सकते हैं.
  • अगर आप सोमवार के दिन उतारा कर रहे है. तो बर्फी से उतारा करने के बाद बर्फी किसी गाय को खिला दे.
  • अगर आप मंगलवार के दिन उतारा करते हैं. तो मोतीचूर के लड्डू से उतारे करे. तथा उतारा करने के पश्चात लड्डू किसी कुत्ते को खिला दे. या फिर लड्डू आप किसी निर्जन स्थल या चौराहे पर भी रख सकते हैं.
  • अगर आप बुधवार के दिन उतारा कर रहे है. तो इमरती से उतारा करने से जल्दी प्रभाव देखने मिलता हैं. उतारा करने के पश्चात इमरती किसी कुत्ते को खिला दे.
  • अगर आप गुरुवार के दिन उतारा कर रहे हैं. तो कागज पर पांच प्रकार की कोई भी अलग-अलग मिठाई लीजिए. अब इससे पीड़ित व्यक्ति का उतारा करे. उतारा करने के पश्चात कागज में मिठाई के साथ एक इलायची रख दीजिए. अब धुप जलाकर किसी पीपल के पेड़ के नीचे यह सभी वस्तु को रखकर आ जाइए.
  • अगर आप शुक्रवार के दिन उतारा कर रहे है. तो मोतीचूर के लड्डू से उतारा करना चाहिए. उतारा करने के बाद लड्डू किसी चौराहे पर रख दीजिए या किसी कुत्ते को खिला दीजिए.
  • अगर आप शनिवार के दिन उतारा कर रहे है. तो इमरती या मोतीचूर के लड्डू से उतारा कर सकते हैं. उतारा करने के पश्चात इमरती या लड्डू किसी कुत्ते को खिला देना चाहिए.

Utara-krne-ki-vidhi (3)

नमक से नजर कैसे उतारे / सिंदूर, काली मिर्च, फिटकरी से नजर कैसे उतारे

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से उतारा करने की विधि बताई हैं. यह विधि बहुत ही प्रभावशाली मानी जाती हैं. यह उतारा करने से अवश्य ही बुरी नजर से छुटकारा मिलेगा. हम उम्मीद करते हैं की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है तो आगे जरुर शेयर करे.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह उतारा करने की विधि – उतारा करने के लिए किस दिन किस मिठाई का प्रयोग करे आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

बिल्ली के टोटके जाने बिल्ली की जेर के नुकसान बिल्ली की जेर कहां मिलती है

सफेद दाग के टोटके और ज्योतिष उपाय 

आज्ञा चक्र जागरण के लक्षण आज्ञा चक्र जाग्रत होने के लक्षण और फायदे

Leave a Comment