कछुआ रिंग किस राशि को पहनना चाहिए / कछुआ अंगूठी पहनने का तरीका

कछुआ रिंग किस राशि को पहनना चाहिए / कछुआ अंगूठी पहनने का तरीका – लोग अपने जीवन से जुडी समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ का कुछ उपाय करते रहते हैं. कुछ लोग घर में धातु या कांच का कछुआ रखते हैं. तो कुछ समस्या से छुटकारा पाने के लिए कछुआ रिंग पहनते हैं. अगर बात की जाए कछुआ रिंग के बारे में तो कछुआ रिंग माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु से संबंधित मानी जाती हैं.

लेकिन कुछ लोग कछुआ रिंग ऐसे ही धारण कर लेते हैं. उसको पहनने का तरीका, फायदा, नुकसान आदि के बारे में नहीं जानते हैं. अगर आप भी यह सभी जानकारी पाना चाहते है. तो हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़े.

kachuaa-ring-kis-rashi-ko-pahnna-chahie-anguthi-tarika (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की कछुआ रिंग किस राशि को पहनना चाहिए. तथा कछुआ रिंग के फायदे, नुकसान पहनने का तरीका यह सभी जानकारी भी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

सिंह राशि की महिला कैसी होती है – सम्पूर्ण जानकारी

कछुआ रिंग किस राशि को पहनना चाहिए

कुछ लोग अपनी राशि देखे बिना ही कछुआ रिंग लाकर पहनने लगते हैं. लेकिन मीन, वृश्चिक, कन्या और मेष राशि वालो को कछुआ रिंग नहीं पहननी चाहिए. इसके अलावा सभी राशि वाले लोग कछुआ रिंग पहन सकते हैं. और अगर कछुआ रिंग पहनना चाहते है. तो किसी अच्छे से ज्योतिष की सलाह से या पूछकर पहन सकते हैं.

मिथुन राशि का दुश्मन कौन होते है / मिथुन राशि के इष्ट देवता या स्वामी कौन है

इन चार राशि वाले लोग अगर कछुआ रिंग पहनते है. तो फायदा होने की जगह उन्हें नुकसान भी हो सकता हैं. अगर इन चार राशि वाले लोग कछुआ रिंग पहनते है. तो उनका जीवन खराब हो सकता है. तथा उनके करियर और बिजनेस को नुकसान हो सकता हैं. इस राशि वाले लोग कछुआ रिंग पहनने की बजाय अपने घर में किसी भी धातु का कछुआ लाकर स्थापित कर सकते हैं.

कछुआ रिंग के फायदे

कछुआ रिंग पहनने के कुछ फायदे निम्नलिखित है:

  • अगर अच्छा खासा चलता हुआ बिजनेस ठप हो जाता हैं. आपको बिजनेस में नुकसान का सामना करना पड रहा है. तो ऐसी स्थिति में कछुआ रिंग पहनने से फायदा होता हैं.
  • अगर आपको ऐसा लग रहा है. की आप अब कुछ नहीं कर पाएगे. आपको अपने आप पर से विश्वास उठ हो गया हैं. तथा आपका आत्मविश्वास कम हो रहा है. तो ऐसी स्थिति में कछुआ रिंग पहनने से फायदा होता हैं.
  • अगर कोई ऐसा व्यक्ति है. जो बार-बार बीमार पड रहा हैं. हमेशा कुछ ना कुछ बीमारी लगी रहती हैं. तो अपनी सेहत को स्वस्थ बनानें के लिए कछुआ रिंग फायदेमंद साबित होती हैं.
  • अगर कोई व्यक्ति धन की कमी से परेशान है. तथा आर्थिक तंगी से बाहर नहीं आ रहा है. तो उन्हें कछुआ रिंग पहननी चाहिए. इससे धन की प्राप्ति होगी और आर्थिक तंगी दूर होगी.
  • कुछ परिवार में आपसी कलेश हमेशा के लिए रहता है. हमेशा कुछ ना कुछ बात को लेकर परिवार में झगड़ा होता हैं. तो परिवार की शांति के लिए और कलेश से छुटकारा पाने के लिए कछुआ रिंग पहननी चाहिए. इससे फायदा होगा.

मिथुन राशि की गुप्त बातें क्या है – सम्पूर्ण जानकारी

कछुआ रिंग के नुकसान

जैसे की हमने ऊपर बताया मेष, मीन, वृश्चिक तथा कन्या राशि वालो को कछुआ रिंग बिना ज्योतिष की सलाह नहीं पहननी चाहिए. अगर इन चार राशि वाले लोग कछुआ रिंग पहनते है तो उन्हें जीवन में काफी सारी समस्यों का सामना करना पड सकता है.

बस सिर्फ इन चार राशि वालो के लिए कछुआ रिंग पहनने से नुकसान होता है. अन्य राशि वाले लोग पहन सकते हैं.

कछुआ रिंग किस दिन पहने

अगर आप कछुआ रिंग पहनते है तो सिर्फ शुक्रवार के दिन पहनना ही शुभ माना जाता हैं.

kachuaa-ring-kis-rashi-ko-pahnna-chahie-anguthi-tarika (1)

तुला राशि की परेशानी और उसका समाधान तुला राशि को समस्या कब तक ख़त्म होगी

कछुआ अंगूठी पहनने का तरीका

कछुआ अंगूठी पहनने का पूरा तरीका हमने नीचे बताया है.

  • सबसे पहले तो कछुआ रिंग आप पहने तो कोशिश चांदी या सोने की अंगूठी ही बनवाए.
  • जब आप अंगूठी पहने तो उसके पहले अंगूठी कच्चे दूध या दही में डालकर माता लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने रख दे.
  • इसके पश्चात अंगूठी को गंगाजल से धो लीजिए.
  • जब भी आप कछुआ रिंग पहने यह ध्यान रखे की कछुआ का मुंह आपकी तरफ होना चाहिए.
  • जब भी अंगूठी धारण करे अपने अंगूठे के पास वाली पहली उंगली में ही धारण करे.
  • यह सभी कार्य आपको सिर्फ शुक्रवार के दिन ही करना हैं.
  • इससे माता लक्ष्मी के आशीर्वाद आप पर हमेशा के लिए बने रहेगे.

मिथुन राशि वालों को कौन सा व्रत करना चाहिए – सम्पूर्ण जानकरी

कछुआ रिंग किस राशि को नहीं पहनना चाहिए

वैसे तो कछुआ रिंग पहनने के ढेर सारे फायदे हैं. इस रिंग को पहनने के बाद आपके जीवन में अचानक से बदलाव आ सकता हैं. लेकिन कुछ ऐसी राशि हैं. उस राशि के जातक को कछुआ रिंग भूलकर भी नही पहननी चाहिए.

अगर आपकी राशि वृश्चिक, मीन, कन्या और मेष हैं. तो आपको कछुआ रिंग पहनने से बचना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के जातक को भूलकर भी कछुआ रिंग नही पहननी चाहिए. क्योंकि इस राशि के जातक अगर कछुआ रिंग पहनते हैं. तो उनके लिए अशुभ होता हैं.

अगर आप इस राशि के जातक है और फिर भी कछुआ रिंग पहनना चाहते हैं. तो ज्योतिष की सलाह के बाद ही कछुआ रिंग पहने. नहीं तो आपके जीवन में उथल पाथल मच सकती हैं. आप समस्या से गिर सकते हैं.

कांच का कछुआ कहां रखना चाहिए / 20 नाखून वाला कछुआ की कीमत क्या है

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

कछुए वाली अंगूठी कौन से हाथ में पहननी चाहिए?

अगर आप कछुए वाली अंगूठी पहनना चाहते हैं. तो आपको कछुआ वाली अंगूठी हमेशा ही दाएं हाथ की बीच वाली ऊँगली यानी की तर्जनी ऊँगली में कछुआ वाली अंगूठी पहननी चाहिए.

कछुआ वाली अंगूठी कभी भी बाएं हाथ में नही पहननी चाहिए. इससे आपके जीवन में समस्या उत्पन्न हो सकती हैं.

कछुआ रिंग किस पहननी चाहिए?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कछुआ रिंग शुक्रवार के दिन पहनना शुभ माना जाता हैं. अगर आप शुक्रवार के दिन कछुआ रिंग धारण करते हैं. तो आपको विशेष फायदों की प्राप्ति होती हैं. इसलिए आपको हमेशा ही हो सके तो शुक्रवार के दिन ही कछुआ रिंग पहननी चाहिए.

कछुए की अंगूठी पहनने से पहले क्या करना चाहिए?

कछुए की अंगूठी पहनने से पहले कुछ बातो को ध्यान में रखना होता है. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • कछुआ की अंगूठी धारण करने से पहले अंगूठी को गंगाजल या कच्चे दूध से धोकर शुद्ध कर ले.
  • इसके बाद कछुआ अंगूठी को एक दिन के लिए माता लक्ष्मी के चरणों में रखे.
  • इसके पश्चात शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी का नाम लेते हैं. स्नान आदि करने के बाद सुबह के समय कछुआ अंगूठी धारण कर ले.

क्या तुला राशि वाले चांदी के कछुए की अंगूठी पहन सकते हैं?

वैसे ज्योतिष शास्त्र के अनुसार देखा जाए तो कछुए के अंगूठी तुला राशि के जातक पहन सकते हैं. लेकिन कछुए की अंगूठी पहनने के काफी सारे नियम भी होते हैं. इसलिए हो सके तो तुला राशि के जातक किसी ज्योतिष किस सलाह के बाद उनके कहे अनुसार ही कछुआ अंगूठी पहने.

kachuaa-ring-kis-rashi-ko-pahnna-chahie-anguthi-tarika (3)

 

 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया की कछुआ रिंग किस राशि को पहनना चाहिए. तथा कछुआ रिंग पहनने के फायदे, नुकसान और तरीको के बारे में भी बताया हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आप के लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह कछुआ रिंग किस राशि को पहनना चाहिए / कछुआ अंगूठी पहनने का तरीका आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

गुरु चांडाल योग के फायदे, उपाय और लक्षण / गुरु चांडाल दोष क्या होता है

गुरु खराब होने के लक्षण जाने – पूरे 10

गुरु गोरखनाथ की मृत्यु कैसे हुई / गुरु गोरखनाथ का जन्म कब और कहा हुआ

Leave a Comment