गुरु चांडाल योग के फायदे, उपाय और लक्षण / गुरु चांडाल दोष क्या होता है

गुरु चांडाल योग के फायदे, उपाय और लक्षण / गुरु चांडाल दोष क्या होता है – इंसान की कुंडली में कई सारे ऐसे योग बनते है. जो उस के लिए आने वाला समय कैसा रहेगा इस बारे में संकेत देते हैं. कुछ योग शुभ या अशुभ भी बनते हैं. अगर इंसान की कुंडली में शुभ योग होता है. तो वह किसी भी व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक प्रभाव डालता है.

और अगर योग अशुभ होता है. तो ऐसे योग किसी भी व्यक्ति के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालता हैं. ऐसा ही एक योग गुरु चांडाल योग हैं. जो गुरु, राहू और केतु के संयोग से बनता हैं. इंसान की कुंडली में गुरु चांडाल योग का बनना फायदे प्रदान करने वाला है या नुकसानदायी है. इन सभी बातो पर इस आर्टिकल के माध्यम से चर्चा करेगे.

Guru-chandal-yog-ke-fayde-upay-lakshan-dosh-kya-hota-h (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से गुरु चांडाल योग के फायदे और नुकसान के बारे में बताने वाले हैं. इसके अलावा गुरु चांडाल दोष क्या होता है तथा गुरु चांडाल योग के लक्षण और उपाय के बारे में भी जानकरी प्रदान करेगे.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते है.

नाभि ठीक करने का मंत्र तथा शाबर मंत्र धरन ठीक करने का मंत्र

गुरु चांडाल योग के फायदे

अगर कुंडली में गुरु चांडाल योग त्रिकोण भाव में बना है. और त्रिक भाव से संबंधित नहीं हैं. तो ऐसे व्यक्ति चतुर, ज्ञानी तथा बुद्धिशाली होते हैं.

गरुड़ पुराण कब पढ़ना चाहिए / गरुड़ पुराण के टोटके, नियम, और फायदे

अगर गुरु चांडाल योग केंद्र स्थान पर बना हुआ है. और आय भाव से संबंधित है. तो ऐसे व्यक्ति को अपनी मेहनत से समाज में प्रतिष्ठा मिलती हैं. तथा धन की प्राप्ति होती हैं. ऐसे व्यक्ति समाजसेवा तथा राजनीति में रूचि रखने वाले होते हैं.

गुरु चांडाल दोष क्या होता है

कुंडली में गुरु और राहू की युति से जो संयोग बनता है. उसे गुरु चांडाल दोष कहा जाता हैं.

घर के मंदिर में माचिस क्यों नहीं रखनी चाहिए | पूजा घर में कितनी फोटो रखनी चाहिए

गुरु चांडाल योग के लक्षण

गुरु चांडाल योग के कुछ लक्षण निम्नलिखित है:

  • हमारी कुंडली के जिस भाव में गुरु चांडाल योग बनता हैं. उस भाव के शुभ प्रभाव को गुरु चांडाल योग समाप्त कर देता हैं.
  • अगर किसी की कुंडली के प्रथम भाव तथा लग्न भाव में गुरु राहू का योग बनता हैं. तो ऐसे जातक का चरित्र ढीला माना जाता हैं. ऐसे व्यक्ति पर हमेशा कुछ ना कुछ लांछन लगते रहते हैं. तथा ऐसे व्यक्ति हमेशा किसी अन्य व्यक्ति के साथ वाद-विवाद करते रहते हैं.
  • अगर कुंडली के चतुर्थ भाव में गुरु चांडाल योग बनता है. तो परिवार, मित्र, भवन, भूमि आदि का सुख नहीं मिल पाता हैं.
  • जिसकी कुंडली में गुरु चांडाल योग बनता है. उस व्यक्ति को जीवन में नौकरी और शिक्षा में अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं.

Guru-chandal-yog-ke-fayde-upay-lakshan-dosh-kya-hota-h (2)

अकाल मृत्यु के बाद आत्मा कहां जाती है / अकाल मृत्यु से बचने के लिए मंत्र और उपाय

गुरु चांडाल योग के नुकसान

अगर किसी इंसान की कुंडली में गुरु चांडाल योग बन रहा है. तो उसके जीवन में धन की परेशानी आने वाली है. ऐसा समझा जाता हैं. व्यक्ति हाई ब्लड प्रेशर, पीलिया, अस्थमा, कब्ज आदि समस्याओं से ग्रसित हो जाता हैं.

नित्य धन प्राप्ति मंत्र गुप्त धन प्राप्ति मंत्र / भाग्योदय के अचूक उपाय

ऐसे व्यक्ति को निर्णय लेने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता हैं. पिता-पुत्र की आपस में नहीं बनती. कई बार तो ऐसे जातक को जेल भी जाना पड सकता हैं. आदि नुकसान व्यक्ति को अपने जीवन में भुगतने पड़ते हैं.

गुरु राहु चांडाल योग के उपाय

अगर आप गुरु राहू चांडाल योग से समस्याओं का सामना कर रहे है. तो हमारे द्वारा बताए गए निम्नलिखित उपाय करने से फायदा होगा:

  • अगर आप गुरु चांडाल योग से परेशान है. तो राहू से संबंधित वस्तु का अपने हाथो से दान करे.
  • रोजाना स्वयं भोजन करने से पहले अपने हाथो से गाय को रोटी खिलाए.
  • धन संबंधित कोई भी निर्णय लेने से पहले अपनों से बड़ो की सलाह ले.
  • छोटे बच्चो को उनकी शिक्षा का सामान दान करे.
  • चन्दन तथा केसर मिलाकर माथे पर तिलक करे.

Guru-chandal-yog-ke-fayde-upay-lakshan-dosh-kya-hota-h (3)

यह सभी उपाय करने से गुरु चांडाल योग शांत हो जाएगा. और आपको समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.

गुस्सा कम करने का मंत्र | क्रोध कम करने का उपाय / तरीका

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से गुरु चांडाल योग के फायदे और नुकसान के बारे में बताया हैं. इसके अलावा गुरु चांडाल योग के लक्षण और उपाय के बारे में भी बताया हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आप के लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह गुरु चांडाल योग के फायदे, उपाय और लक्षण / गुरु चांडाल दोष क्या होता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

काला गोरा भैरव शाबर मंत्र | काल भैरव शाबर मंत्र इन हिंदी

मायावी शक्ति प्राप्त करने का मंत्र / भगवान की शक्ति कैसे मिलती है

भूमि प्राप्ति मंत्र और विधि भूमि प्राप्ति के लिए मंत्र / भूमि प्राप्ति के लिए उपाय 

1 thought on “गुरु चांडाल योग के फायदे, उपाय और लक्षण / गुरु चांडाल दोष क्या होता है”

Leave a Comment