कसम उतारने का मंत्र क्या है / कसम उतारने का तरीका बताइए

कसम उतारने का मंत्र क्या है / कसम उतारने का तरीका बताइए – हमने काफी जगह पर देखा होगा की हम अगर किसी की बात नही मानते है. तो सामने वाला व्यक्ति हमें कसम खिलवाकर अपनी बात मनवा लेता हैं. ऐसा माना जाता है की कसम खाने के बाद हमें वह बात माननी पड़ती है. और उसका पालन करना होता हैं.

ऐसे में अगर कसम खाने के बाद हम उसका पालन नही करते हैं. तो इसका बुरा असर हमारे जीवन पर पड़ता हैं. और इसके बाद हमें काफी सारी समस्या का सामना करना पड़ता हैं.

Kasam-utarne-ka-mantr-tarika (2)

कई बार हम देखते है की कसम खाने के बाद हम चिंता में पड़ जाती है. की अब इस कसम को उतारा कैसे जाए. लेकिन हमारे कुछ शास्त्रों में कसम उतारने के मंत्र बाताये गये हैं. उस मंत्र को विधि सहित जाप करने से खाई हुई कसम उतर जाती हैं.

ऐसे ही एक मंत्र के बारे में आज हम आपके साथ चर्चा करने वाले हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कसम उतारने का मंत्र विधि सहित बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

कसम उतारने का मंत्र

कसम उतारने का बहुत ही अचूक और प्रभावशाली मंत्र हमने नीचे बताया हैं. साथ साथ हमने मंत्र जाप करने की विधि भी बताई हैं.

कसम उतारने का मंत्र

ॐ नमो सत्य नाम आदेश गुरु को,

ॐ नमो कसम जहाँ पर पीर ना जानी,

बोले छल सौ अमृतवाणी,

कहो कसम कहा ते आई,

यहा की ठोर तोहे कौन बताई,

कौन जात तेरा कहां धाम,

किसकी बेटी का तेरा नाम,

कहा से उडी कहा से जाया,

अबही बसर ले तेरी माया,

मेरी बात सुनो चित्त लाय,

जैसी होय सुनाऊ लाय,

मेरी भक्ति गुरु की शक्ति,

फुरो मंत्र इश्वरी वाचा.

यह खाई हुई कसम उतारने का बहुत ही प्रभावशाली और अचूक मंत्र माना जाता हैं. इस मंत्र का जाप आपको नीचे बताई गई विधि सहित करना हैं.

  • खाई हुई कसम उतारने के लिए आपको इस मंत्र का जाप करना होगा. आपको मंगलवार के दिन इस मंत्र का शुरू करना होगा. और शनिवार के दिन तक लगातार करना होगा.
  • आपको मंगलवार के दिन से शनिवार के दिन तक लगातार प्रत्येक दिन 151 माला यह मंत्र जाप करना होगा.
  • अगर कसम अधिक भयंकर हैं. तो आप इस मंत्र का आप 151 बार से अधिक बार कर सकते हैं. यह मंत्र जाप आप 551 बार भी कर सकते हैं.
  • अब मंगलवार से शनिवार के दिन तक रोजाना मंत्र जाप होने के पश्चात आपको शनिवार के दिन रात्री के समय थोड़े से गेहूं लेने हैं. और उबाल लेनें हैं.
  • इसके बाद यह गेहूं आपको किसी निर्जन स्थल पर फेंक कर आ जाना हैं. लेकिन गेहूं फेंकने के बाद आपको पीछे मुड़कर नही देखना हैं.
  • अब घर पर आकर फिर से खाई हुई कसम उतारने वाला मंत्र मोर पंख का उपयोग करके तीन बार फिर जाप करना हैं. और मंत्र जाप करते समय आपका मुख दक्षिण दिशा में रहे इस बात का विशेष ध्यान रखे.
  • इतना हो जाने के बाद अच्छे से मंत्र जाप हो जायेगा. और खाई हुई कसम उतर जाएगी.

Kasam-utarne-ka-mantr-tarika (3)

chandan lagane ka mantra / chandan tilak lagane ka mantra / चन्दन लगाने के फायदे

कसम उतारने का तरीका बताइए

कसम उतारने का संपूर्ण तरीका हमने ऊपर बताया हैं. ऊपर बताए गए मंत्र जाप को विधि सहित करने से भयंकर से भयंकर कसम उतर जाती हैं.

इसके अलावा कसम उतारने का यह तरीका है की आपको किसी मंदिर में जाकर भगवान के दर्शन करने चाहिए. और उनसे कसम उतारने की प्रार्थना करनी चाहिए. तो कुछ इस प्रकार से आप कसम को उतार सकते हैं.

जिन्नात को खुश करने का तरीका | जिन कैसे होते हैं | जिन्नात को बुलाने की दुआ – मंत्र इन हिंदी

मंदिर में कसम खाने से क्या होता है

काफी लोग होते है जो मंदिर में कसम खा लेते हैं. लेकिन ऐसा करना आपके लिए हानिकारक हो सकता हैं. कभी भी भूलकर भी मंदिर में कसम नही खाना चाहिए.

ऐसा माना जाता है की मंदिर में कसम खाने से भगवान भी आपसे नाराज हो जाते हैं. और इसके बाद कभी भी आपको भगवान के आशीर्वाद की प्राप्ति नही होती हैं.

Kasam-utarne-ka-mantr-tarika (1)

मुठ रोकने का मंत्र तथा जाप विधि / hastmaithun rokne ke mantra in hindi 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कसम उतारने का मंत्र बताया है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा कसम उतारने का मंत्र क्या है / कसम उतारने का तरीका बताइए आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

लाल तिल क्यों होते है / लाल तिल का क्या मतलब है / लाल तिल कैसा होता है

काला गोरा भैरव शाबर मंत्र | काल भैरव शाबर मंत्र इन हिंदी

मायावी शक्ति प्राप्त करने का मंत्र / भगवान की शक्ति कैसे मिलती है

 

 

2 thoughts on “कसम उतारने का मंत्र क्या है / कसम उतारने का तरीका बताइए”

Leave a Comment