हनुमान जी की लंबाई कितनी थी – कलयुग में हनुमान जी के दर्शन कैसे होंगे?

हनुमान जी की लंबाई कितनी थी – कलयुग में हनुमान जी के दर्शन कैसे होंगे? – हिन्दू सनातन धर्म में हनुमान जी को जाग्रत देवता के रूप में पूजा जाता हैं. यानी ऐसा माना जाता है की आज इस दुनिया में अगर कोई देवता हमारे बीच हैं. तो वह सिर्फ हनुमान जी ही है जो आज भी हमारे बीच हैं. इसलिए आज भी काफी लोग हनुमान जी को पसंद करते हैं. और उनकी पूजा अर्चना करते हैं.

हमने हमारे पुराने ग्रंथो में हनुमान जी के बारे में काफी कुछ सुना हैं. जैसे की माता सीता को छुडाकर लाने में भगवान राम जी का साथ हनुमान जी ने दिया था. इसके अलावा हनुमान जी अपनी अलौकिक शक्तियों के लिए भी जाने जाते हैं.

Hanuman-ji-ki-lambai-kitni-thi (1)

वह जब माता सीता को लेने के लिए गए थे. तब अपने कद को काफी छोटा कर दिया था. यानी की उनकी लंबाई को लेकर भी हमने पुराने ग्रंथो में काफी कुछ सुना हैं. आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से हनुमान जी के बारे में ऐसी ही कुछ बाते बताने वाले हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की हनुमान जी की लंबाई कितनी थी. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले है.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

हनुमान जी की लंबाई कितनी है                        

हनुमान जी की लंबाई को लेकर अलग अलग ग्रंथो में विभिन्न मत बताए गए हैं. जैसे की हमारे कुछ प्राचीन ग्रंथो में हनुमान जी की लबाई 108 फीट के करीब बताई जा रही हैं. जबकि कुछ प्राचीन ग्रंथो में हनुमान जी की लंबाई 35 फीट के करीब मानी जाती हैं.

हनुमान जी की लंबाई को लेकर कोई सटीक प्रमाण नही हैं. अगर देखा जाए तो वास्तव में हनुमान जी की लंबाई निश्चित नही हैं.

हनुमान जी अपनी लंबाई अपने अनुसार बदलते रहते हैं. अगर देखा जाए तो रामचरितमानस के अनुसार देखा जाए तो हनुमान जी जब माता सीता को बचाने के लिए अशोक वाटिका गए थे. तब उन्होंने ने अपनी लंबाई काफी छोटी कर दी थी.

जब की हनुमान जी का सामना सुरसा के सामने हुआ था. तब हनुमान जी ने अपनी लंबाई काफी लंबी कर दी थी. इसलिए यह भी माना जा सकता है की हनुमान जी की लंबाई निश्चित नही थी. इसलिए ऐसा भी माना जा सकता है की हनुमान जी अपनी लंबाई को अपनी इच्छा अनुसार बढ़ा और घटा सकते थे.

Hanuman-ji-ki-lambai-kitni-thi (2)

घर के सामने पीपल का पेड़ शुभ है या अशुभ – पीपल का पेड़ लगाने के लाभ

हनुमान जी की रफ्तार कितनी थी

हनुमान जी की रफ्तार के बारे में आज भी किसी भी ग्रंथ में कोई भी पुख्ता सबूत मौजूद नही हैं. लेकिन हम कुछ अनुमान लगाकर हनुमान जी की रफ्तार के बारे में केल्क्युलेशन कर सकते हैं.

आप सभी लोगो ने रामायण में लक्ष्मण जी के बेहोश होने की कहानी को तो सुना ही होगा. ऐसा माना जाता है की जब लक्ष्मण जी और मेघनाद के बीच युद्ध हो रहा था. तब मेघनाद के प्रहार से लक्ष्मण जी मूर्छित हो गए थे. ऐसा माना जाता है की उस समय ठीक 12 बजे थे.

इसके बाद विभीषण के कहने पर हनुमान जी सुषेण वैध को लेने के लिए लंका पहुंचे थे. और सुषेण वैध को लंका से लेकर आने में हनुमान जी को 1 बज गए थे. इसके बाद वैध ने सूर्योदय होने से पहले कुछ औषधि को लाने के लिए कहा था. तब करिब 1.30 बजे हनुमान जी औषधि लेने के लिए निकल गए थे.

अब जब हनुमान जी पर्वत पर पहुंचे तब तब आधे घंटे का समय उन्होंने औषधि ढूंढने में निकाले होगे. इसके बाद कालनेमि नामक ने उनका आधे घंटे का समय बर्बाद किया होगा. इसके बाद भरत ने उनको गिराने का प्रयास किया था. और भरत मिलन में हनुमान जी ने आधे घंटे का समय निकाला होगा.

यानी की हनुमान जी को ढाई हजार किलोमीटर जाने में और ढाई हजार किलोमीटर आने में लगा था. और कुल पांच हजार किलोमीटर आने जाने में 2 घंटे का समय लगा था. अब इस गति से अनुमान लगाया जा सकता है की हनुमान जी को इतने किलोमीटर आने जाने में 2500 किलोमीटर प्रति घंटे लगे होगे.

इसलिए अनुमान लगाया जा सकता है की हनुमान जी की रफ्तार 2500 किलोमीटर प्रति घंटे की थी. यह रफ्तार हमारे वायुसेना के लड़ाकू विमान मिराज से भी अधिक की मानी जाती हैं.

पति-पत्नी में कलह के कारण और उपाय – ज्योतिषी कारण और उनके सही उपाय 

क्या हनुमान जी जिंदा है?

जी हां, आज भी हनुमान जी हमारे बीच मौजूद हैं. और वह जिंदा हैं. इसलिए आज भी हनुमान जी को जाग्रत देवता के रूप में माना जाता है. ऐसा माना जाता है की सभी देवी देवता में सिर्फ हनुमान जी ही एक ऐसे देवता हैं. जो आज भी जाग्रत अवस्था में हमारे बीच मौजूद हैं. इसलिए आज भी हनुमान जी को जाग्रत देवता के रूप में पूजा जाता हैं.

कलयुग में हनुमान जी के दर्शन कैसे होंगे?

कलयुग में हनुमान जी के दर्शन कर पाना कठिन काम हैं. आप हनुमान जी की कितनी भी भक्ति कर लो वह कभी भी किसी भी मानवी को प्रत्यक्ष दर्शन नही देगे. लेकिन अगर आप कलयुग में हनुमान जी की सच्चे मन से भक्ति करते हैं. तो आपको उनके आशीर्वाद की प्राप्ति अवश्य ही होगी.

Hanuman-ji-ki-lambai-kitni-thi (3)

राहु मंत्र का जाप कब करना चाहिए – राहु दान सामग्री 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की हनुमान जी की लंबाई कितनी थी. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा हनुमान जी की लंबाई कितनी थी – कलयुग में हनुमान जी के दर्शन कैसे होंगे? आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

घर बांधने का बंगाली मंत्र तथा टोटका

फोटो पर नाम लिखकर वशीकरण – 2 सबसे असरदार उपाय जाने 

 

 

Leave a Comment