शिवलिंग को घर में कहां रखना चाहिए / काला शिवलिंग घर में रखना चाहिए या नहीं

शिवलिंग को घर में कहां रखना चाहिए / काला शिवलिंग घर में रखना चाहिए या नहीं – भगवान शिव की पूजा करने से और शिवलिंग पर जल तथा दूध का अभिषेक करने से हमे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती हैं. शिवजी के साथ साथ अगर हम शिवलिंग की पूजा करते हैं. तो इससे भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं. और अपने भक्तो को आशीर्वाद प्रदान करते हैं.

हम काफी जगह पर देखते है की लोग अपने घर में भी शिवलिंग की स्थपाना करते हैं. और शिवलिंग की पूजा अर्चना करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है शिवलिंग घर में रखने की सही दिशा क्या हैं. या फिर शिवलिंग को घर में कहा रखना चाहिए.

Shivling-ko-ghar-me-kha-rakhna-chahie (1)

अगर नही पता है तो आज का हमारा यह आर्टिकल शुरू से लेकर अंत तक पढ़े. आपको इस आर्टिकल के माध्यम से संपूर्ण जानकारी मिलेगी.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की शिवलिंग को घर में कहां रखना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक पढ़े. तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

शिवलिंग को घर में कहां रखना चाहिए

अगर आप घर में शिवलिंग रखते हैं. तो यह आपके लिए शुभ माना जाता हैं. लेकिन आपको शिवलिंग घर में हमेशा ही सही दिशा में रखना चाहिए.

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप घर में शिवलिंग रखते हैं. तो आपको घर में शिवलिंग उत्तर दिशा या फिर पूर्व दिशा में ररखना चाहिए. इस दिशा में रखा गया शिवलिंग आपको शुभ फल देनें वाला माना जाता हैं.

ऐसा माना जाता है कैलास पर्वत उत्तर दिशा में स्थित हैं. इसलिए हमे भी उत्तर दिशा में ही शिवलिंग रखना चाहिए. इसके अलावा पूर्व दिशा भगवान शिव की दिशा मानी जाती हैं. इसलिए अगर आप चाहे तो पूर्व दिशा में भी शिवलिंग रख सकते हैं. इन दोनों दिशा में से किसी भी एक दिशा में शिवलिंग रखना शुभ और अतिउत्तम माना जाता हैं.

घर के सामने पीपल का पेड़ शुभ है या अशुभ – पीपल का पेड़ लगाने के लाभ

काला शिवलिंग घर में रखना चाहिए या नहीं

जी हां आप चाहे तो घर में काला शिवलिंग भी रख सकते हैं. घर में काला शिवलिंग रखना भी शुभ माना जाता हैं. अगर आप घर में काला शिवलिंग रखते हैं. तो इसको भी आपको पूर्व या उत्तर दिशा में ही रखना चाहिए.

Shivling-ko-ghar-me-kha-rakhna-chahie (2)

गमले में शिवलिंग रखना चाहिए या नहीं

जी नही गमले में शिवलिंग कभी भी नही रखना चाहिए. अगर आपने आपके घर पर गमले में शिवलिंग रखा हैं. तो उसे तुरंत ही वहा से हटा दे. ऐसा माना जाता है की गमले शिवलिंग रखने से उसकी पूजा अर्चना करने में बाधा उत्पन्न होती हैं. और गमले में शिवलिंग रखना अशुभ माना जाता हैं.

आपको गमले में कभी भी शिवलिंग नही रखना चाहिए. अगर आप शिवलिंग रखना चाहते हैं. तो आपको आपके घर के मंदिर में ही शिवलिंग रखना चाहिए. घर के मंदिर में शिवलिंग रखना शुभ माना जाता हैं.

घर में बीमारी भगाने के उपाय – 4 सबसे अद्भुत तरीके

सफेद और काले शिवलिंग में अंतर

सफ़ेद और काले रंग के शिवलिंग में कोई भी अंतर नही होता हैं. सफ़ेद शिवलिंग सफ़ेद रंग तथा काला शिवलिंग काले रंग का होता हैं. इन दोनों शिवलिंग में सिर्फ रंग का फर्क होता हैं. अन्य कोई भी फर्क इन दोनों शिवलिंग में नही होता हैं.

काले और सफ़ेद शिवलिंग की बनावट एक जैसी ही होती हैं. इन दोनों शिवलिंग की बनावट में भी कोई अंतर नही होता हैं. आप घर में इन दोनों में कोई भी एक शिवलिंग की स्थापना कर सकते हैं. दोनों ही शिवलिंग की आप घर में स्थापना रख सकते हैं.

अगर आप घर में इन दोनों में से किसी भी एक शिवलिंग की स्थापना करते हैं. तो आप उत्तर या पूर्व दिशा में से किसी भी एक दिशा में शिवलिंग की स्थापना कर सकते हैं. इन दोनों शिवलिंग को घर में रखने के लिए यह दोनों दिशा निर्धारित की गई हैं.

क्या छत पर शिवलिंग रख सकते हैं

जी नही आपको भूलकर भी घर की छत पर शिवलिंग नही रखना चाहिए. अगर आप घर की छत पर शिवलिंग रखते हैं. तो यह भगवान शिव का अपमान माना जाता हैं.

इससे आपको आने वाले समय में काफी सारी कठिनाइयो का सामना भी करना पड़ सकता हैं. इसलिए अगर आपने छत पर शिवलिंग रखा हैं. तो तुरंत ही वहा से शिवलिंग हटा दे और उसे अपने घर में मंदिर में रख दे.

राहु मंत्र का जाप कब करना चाहिए – राहु दान सामग्री 

घर में शिवलिंग रखने पर रखे इन बातो का ध्यान

अगर आप घर में शिवलिंग की स्थापना कर रहे हैं. तो आपको कुछ बातो को ध्यान में रखना होगा. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • अगर आप घर में शिवलिंग रखते हैं. तो सुबह शाम पूजा करे. अगर आप पूजा नही करते हैं. तो आपको घर में शिवलिंग नही रखना चाहिए.
  • जब भी घर में शिवलिंग रखे. आपको हमेशा ही शिवलिंग उत्तर या पूर्व दिशा में ही रखना चाहिए. अन्य दिशा में शिवलिंग रखना अशुभ माना जाता हैं.
  • जब भी घर में शिवलिंग रखे हमेशा ही अपने अंगूठे के माप का यानी की दो से तीन इंच का शिवलिंग ही रखे. इससे अधिक बड़ा शिवलिंग घर में नही रखना चाहिए.
  • घर में एक से अधिक शिवलिंग रखना भी अशुभ माना जाता हैं. इसलिए अपने घर में हमेशा ही एक शिवलिंग की ही स्थापना करे.
  • अगर आप घर में शिवलिंग रख रहे हैं. तो बंद कमरे में या फिर बेडरूम में शिवलिंग ना रखे. शिवलिंग हमेशा ही खुले स्थान पर रखे.
  • आपको घर में कभी भी शिवलिंग अकेले नही रखना चाहिए. शिवलिंग के साथ हमेशा ही भगवान शिव परिवार की फोटो भी साथ में रखनी चाहिए.

Shivling-ko-ghar-me-kha-rakhna-chahie (3)

घर बांधने का बंगाली मंत्र तथा टोटका

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है शिवलिंग को घर में कहां रखना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा शिवलिंग को घर में कहां रखना चाहिए / काला शिवलिंग घर में रखना चाहिए या नहीं आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

फोटो पर नाम लिखकर वशीकरण – 2 सबसे असरदार उपाय जाने 

 

Leave a Comment