शंख रखने का सही तरीका क्या है / घर में कितने शंख रखने चाहिए

शंख रखने का सही तरीका क्या है / घर में कितने शंख रखने चाहिए – हिन्दू सनातन धर्म में पूजा पाठ के दौरान शंख का उपयोग किया जाता हैं. कई बार शिवलिंग पर जल अर्पित करते समय शंख का सहारा लिया जाता हैं. तो कुछ लोग किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत करने से पहले शंखनाद करते हैं.

ऐसा माना जाता है की शंखनाद करने से हमारे शुभ कार्य बड़े आसानी से खत्म हो जाते हैं. काफी लोग अपने घरो में मंदिर में शंख रखते हैं. लेकिन इसको सही रखने का तरीका शायद काफी कम लोगो को पता होगा. अगर हम शंख सही तरीके से रखते हैं. तो हमे विशेष फल की प्राप्ति होती हैं.

Shankh-rakhane-ka-shi-tarika (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से शंख रखने का सही तरीका बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

शंख रखने का सही तरीका क्या है

शंख रखने का सही तरीका और नियम हमने नीचे बताए हैं.

  • जब भी आप अपने घर में शंख की स्थापना करते हैं. तो सबसे पहले शंख को गंगाजल से शुद्ध करके किसी भी अच्छे आसन पर स्थापित करे.
  • अगर आप चाहे तो शंख को किसी तांबे या पीतल की थाली या प्लेट में भी स्थापित कर सकते हैं.
  • इतना हो जाने के बाद आपको घर के पूर्व दिशा में हमेशा ही शंख को स्थापित करना चाहिए. शंख स्थापित करने की यह दिशा शुभ मानी जाती हैं.
  • अगर आप आपके घर के मंदिर में शंख रख रहे हैं. तो आपको शंख का नुकीला हिस्सा अपने घर की तरफ और चौड़ा हिस्सा मंदिर की अंदर की तरफ रखे.
  • ऐसा माना जाता है की इससे हमारे भगवान से निकल रही ऊर्जा शंख के माध्यम से अंदर जाकर नुकीले हिस्से से बाहर निकलते हुए पुरे घर में फैलती हैं.
  • अगर आप घर के मंदिर में शंख रख रहे हैं. तो आपको दक्षिणावर्ती, गोमुखी या कौड़ी शंख अपने घर के मंदिर में रखना चाहिए.
  • घर के मंदिर में इन तीनो में से किसी भी एक शंख को रखना लाभदायी माना जाता हैं.
  • वास्तु शास्त्र के हिसाब से शंख को घर के दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखना भी अच्छा माना जाता हैं. इस दिशा में शंख रखने से हमारे घर में सुख शांति बनी रहती हैं.
  • जब भी आप शंख की स्थापना करे. किसी भी शुभ दिन में करे. या फिर शिवरात्रि के दिन में करने से आपको अधिक लाभ होगा.
  • शंख रखने का एक सही तरीका यह भी है की आपको शंख हमेशा ही शुद्ध जल से भरकर रखना चाहिए. घर में कभी भो खाली शंख की स्थापना नही करनी चाहिए.
  • इसके बाद आप घर में शंख रखते हैं. तो आपको भगवान के साथ साथ शंख की भी पूजा करनी चाहिए.

यह कुछ शंख रखने के सही तरीके और नियम थे. जिसका पालन आपको करना चाहिए.

Shankh-rakhane-ka-shi-tarika (3)

मृत्यु के कितने वर्ष बाद श्राद्ध करना चाहिए | श्राद्ध का भोजन करना चाहिए या नहीं

शंख घर में रखना चाहिए या नहीं

जी हां, आप शंख घर में रख सकते हैं. हिन्दू सनातन धर्म में शंख रखना पवित्र माना जाता हैं. और शंख भी एक पवित्र वस्तु हैं. इसलिए काफी लोग अपने घरो में शंख रखते हैं. इससे आपके घर में हमेशा पोजेटिव एनर्जी बनी रहती हैं.

घर में कितने शंख रखने चाहिए

घर में आप चाहे तो एक शंख और आप चाहे तो दो शंख भी रख सकते हैं. लेकिन ऐसा माना जाता है की घर के मंदिर में आप जब शंख रखते हैं. तो दो शंख को एक साथ कभी भी नही रखना चाहिए. आपको दो शंख अलग अलग जगह पर रखने चाहिए.

एक लॉन्ग दुश्मन की बर्बादी – 2 सबसे खतरनाक टोटके जाने

घर में दो शंख रखने से क्या होता है

आप चाहे तो घर में दो शंख रख सकते हैं. लेकिन अपने पूजा घर में दो शंख को एक साथ नही रखना चाहिए. आप दो शंख को अलग अलग रख सकते हैं. वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर में दो शंख एक साथ रखना अशुभ माना जाता हैं. आप अलग अलग जगह पर दो शंख रख सकते हैं. यह आपके लिए शुभ होगा.

दक्षिणावर्ती शंख का मुख किस दिशा में होना चाहिए

दक्षिणावर्ती शंख का मुख हमेशा ही दायी तरफ रखना चाहिए.

Shankh-rakhane-ka-shi-tarika (2)

कन्या के शीघ्र विवाह हेतु मंत्र – 2 सबसे प्रभावशाली मंत्र

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से शंख रखने का सही तरीका बताया है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा शंख रखने का सही तरीका क्या है / / घर में कितने शंख रखने चाहिए आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

स्वयं की नजर कैसे उतारे – 5 सबसे प्रभावशाली उपाय 

मुंह के तालू में खुजली होना शुभ या अशुभ – बाएं पैर की एड़ी में खुजली होना

 

Leave a Comment