मरा हुआ उल्लू क्या काम आता है / उल्लू की हड्डी किस काम में आती है

मरा हुआ उल्लू क्या काम आता है / उल्लू की हड्डी किस काम में आती है – आपने आपके आसपास या अन्य किसी भी जगह पर उल्लू को देखा होगा. अगर धार्मिक दृष्टि से देखा जाए तो उल्लू माता लक्ष्मी का वाहन माना जाता हैं.

लेकिन किसी भी संकट आने के पहले चेतावनी देने वाला पक्षी भी माना जाता हैं. यानी की अगर हमारे घर के आसपास उल्लू दिख जाए तो यह आने वाले समय में किसी भी प्रकार का संकट आने संकेत देता है. इसलिए उल्लू को अपशुकन का प्रतीक भी माना जाता हैं.

Mra-hua-ullu-kya-kam-aata-h (1)

उल्लू का सबसे अधिक प्रयोग तांत्रिक के द्वारा किया जाता हैं. काफी ऐसे तांत्रिक बाबा है जो उल्लू का उपयोग अपने तांत्रिक क्रिया में करते हैं. आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से उल्लू के बारे में ऐसी ही कुछ महत्वपूर्ण बाते बताने वाले है जिसके बारे में आप नही जानते हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की मरा हुआ उल्लू क्या काम आता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

मरा हुआ उल्लू क्या काम आता है

अगर आप एक सामान्य इंसान हैं. आप कोई तांत्रिक बाबा नही हैं. तो मरा हुआ उल्लू आपके किसी भी काम नही आ सकता हैं. अगर आप मरा हुआ उल्लू देखते हैं. तो उसे कही पर भी गड्ढा खोदकर डाल दे.

लेकिन अगर किसी तांत्रिक बाबा के पास मरा हुआ उल्लू हैं. तो वह उल्लू से तांत्रिक क्रिया कर सकते हैं. ऐसा माना जाता है की उल्लू के पंख, नाख़ून आदि का उपयोग तांत्रिक क्रिया मे किया जाता हैं. इसलिए काफी तांत्रिक अपनी विधि में मरे हुए उल्लू को उपयोग में लेते हैं.

लेकिन भारतीय संविधान के अनुसार ऐसा करना कानून के खिलाफ माना जाता हैं. अगर आपको मरा हुआ उल्ली या कोई भी वन्य प्राणी दीखता हैं. तो आपको उसे आपके आसपास के स्थानीय प्राकृतिक संरक्षण को सौप देना चाहिए.

अगर आप ऐसा नही करते और अपनी मर्जी से उसको किसी भी कार्य में उपयोग में ले लेते हैं. तो आपको सजा और जुर्माना भी हो सकता हैं.

एक लॉन्ग दुश्मन की बर्बादी – 2 सबसे खतरनाक टोटके जाने

उल्लू की हड्डी किस काम में आती है

ऐसे अगर सामान्य रूप से देखा जाए तो उल्लू की हड्डी हमारे किसी भी काम में नहीं आती हैं. लेकिन ऐसा माना जाता है की कुछ तांत्रिक उल्लू की हड्डी से विधि करते हैं. किस्मत चमकाने के लिए और धन की प्राप्ति के लिए तांत्रिक बाबा उल्लू की हड्डी से तांत्रिक क्रिया करते हैं. लेकिन यह एक अपराध हैं. इसलिए ऐसा कभी भी ना करे.

Mra-hua-ullu-kya-kam-aata-h (3)

उल्लू के नाखून के फायदे / उल्लू के नाखून को गले में पहनने से क्या होता है

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार उल्लू के नाख़ून काफी सारी ज्योतिष क्रिया में उपयोग में लिए जाते हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • ऐसा माना जाता है की उल्लू के नाख़ून गले में पहनने से इंसान की किस्मत चमक जाती हैं.
  • इसके अलावा उल्लू के नाख़ून से व्यक्ति को अपार धन की भी प्राप्ति होती हैं. क्योकि उल्लू को माता लक्ष्मी का वाहन माना जाता हैं. इसलिए उल्लू से जुडी वस्तु को उपयोग में लेने से आपको अपार धन की भी प्राप्ति होती हैं.
  • उल्लू के नाख़ून का प्रयोग तांत्रिक क्रिया में भी किया जाता हैं. ऐसा माना जाता है की उल्लू के नाख़ून से तांत्रिक क्रिया करने से हमारे ऊपर मौजूद ऊपरी बाधा से हमे मुक्ति मिलती हैं.
  • उल्लू के नाख़ून उपयोग करके के वशीकरण आदि भी किया जाता हैं.

उल्लू का पंजा क्या काम आता है

उल्लू के पंजे का उपयोग तांत्रिक के द्वारा तांत्रिक क्रिया में किया जाता हैं.

Mra-hua-ullu-kya-kam-aata-h (2)

कन्या के शीघ्र विवाह हेतु मंत्र – 2 सबसे प्रभावशाली मंत्र

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की मरा हुआ उल्लू क्या काम आता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा मरा हुआ उल्लू क्या काम आता है / उल्लू की हड्डी किस काम में आती है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

स्वयं की नजर कैसे उतारे – 5 सबसे प्रभावशाली उपाय 

मुंह के तालू में खुजली होना शुभ या अशुभ – बाएं पैर की एड़ी में खुजली होना

 

Leave a Comment