राशि के अनुसार कड़ा कौनसा और कैसा पहने –  पुरे 12 राशियों की जानकारी प्राप्त करे

राशि के अनुसार कड़ा कौनसा और कैसा पहने –  पुरे 12 राशियों की जानकारी प्राप्त करे – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हाथ में कड़ा पहनने का भी कुछ अलग ही महत्व होता हैं. अगर आप आपकी राशि के अनुसार हाथ में कड़ा पहनते हैं. तो यह आपको शुभ फल देने वाला माना जाता हैं. इसलिए आज के हमारे इस आर्टिकल में हम राशि के अनुसार कड़ा पहनने के बारे में बताएगे.

Rashi-ke-anusar-kda-kaunsa (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की राशि के अनुसार कड़ा कौनसा और कैसा पहने. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी को पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

राशि के अनुसार कड़ा कौनसा और कैसा पहने

राशि के अनुसार कौनसा और कैसा कड़ा पहनना चाहिए इस बारे में हमने नीचे संपूर्ण जानकारी प्रदान की हैं.

मेष राशि

अगर आप मेष राशि के जातक हैं. तो आपको तांबे या सोने से बना कड़ा पहनना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि के जातक के लिए इस धातु से बना कड़ा पहनना फायदेमंद माना जाता हैं. अगर आप इस धातु से बना कड़ा पहनते हैं. तो आपको सुख और धन की प्राप्ति होती हैं.

वृषभ राशि

अगर आपकी राशि वृषभ हैं. तो आपको अष्ट धातु से बना कड़ा हाथ में पहनना चाहिए. अगर आप शनिवार के दिन अष्ट धातु से बना कड़ा आपके हाथ में धारण करते हैं. आपको आने वाले समय में कोई भी कार्य करने में आसानी होगी. किसी भी कार्य को करने में बाधा उत्पन्न नही होगी.

मिथुन राशि

अगर आपकी राशि मिथुन हैं. तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है की इस राशि के जातको को सोने और चांदी को मिश्रित करके कड़ा बनवाना चाहिए. और इस कड़े को अपने हाथ में पहनना चाहिए. इस धातु से बना कड़ा पहनने से आपको शिक्षा के क्षेत्र में लाभ मिलता हैं.

कर्क राशि

अगर आपको राशि कर्क हैं. तो आप किसी भी धातु से बना हुआ कड़ा अपने हाथ में धारण कर सकते हैं. ऐसा माना जाता है की कर्क राशि के जातक के लिए कोई भी धातु से बना कड़ा पहनने से शुभ फल की ही प्राप्ति होती हैं.

घर में घोड़े की तस्वीर लगाने के फायदे –  जाने कुल 8 फायदे 

सिंह राशि

अगर आपकी राशि सिंह हैं. तो आपको सोने या चांदी से बना कड़ा पहनना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन दोनों में से किसी भी एक धातु से बना कड़ा पहनने से सिंह राशि के जातक को भविष्य में सफलता मिलती हैं.

कन्या राशि

अगर आपकी राशि कन्या हैं. तो आपको सोने से बना हुआ कड़ा अपने हाथ में धारण करना चाहिए. इसके अलावा सोने से बना कड़ा धारण करते समय आपको हनुमान जी का ध्यान करना होता हैं. अगर आप ऐसा करते हैं. तो आपको आगे चलकर व्यापार और घर परिवार में समृद्धि देखने को मिलती हैं.

Rashi-ke-anusar-kda-kaunsa (1)

तुला राशि

अगर आपकी राशि तुला हैं. तो आपको अष्ट धातु या पीतल से बना कड़ा पहनना चाहिए. अगर आप इस धातु से बना कड़ा पहनते हैं. तो आपको आने वाले निकट समय में अधिक सफलता मिलती हैं. और अपार धन की प्राप्ति होती हैं.

वृश्चिक राशि

अगर आपकी राशि वृश्चिक हैं. तो आपको सोने या चांदी से बना कड़ा धारण करना चाहिए. यह कड़ा पहनने से आपको आने वाले निकट समय में सफलता और धन संपदा की प्राप्ति होती हैं.

विवाह टूटने की रेखा की जानकारी / दो मुखी विवाह रेखा क्या होती है

धनु राशि

अगर आपकी राशि धनु हैं. तो आप सोने, चांदी या फिर इन दोनों धातु को मिश्रित करके कड़ा बनवाकर पहन सकते हैं. इससे आपको सफलता और स्वास्थ्य में लाभ की प्राप्ति होती हैं.

मकर राशि

अगर आपकी राशि मकर हैं. तो आपको अन्य किसी भी धातु का प्रयोग नही करना हैं. आपको सिर्फ सोने से की धातु से बना कड़ा ही पहनना है. अगर मकर राशि के जातक सोने से बना कड़ा पहनते हैं. तो उनके जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं आती हैं. और हमेशा के लिए आर्थिक तंगी से बचे रहते हैं.

कुंभ राशि

अगर आपकी राशि कुंभ हैं. तो आपको चांदी से बना हुआ कड़ा धारण करना चाहिए. ऐसा माना जाता है की कुंभ राशि के जातक अगर चांदी से बना कड़ा धारण करते हैं. तो उनके जीवन की तमाम शारीरिक पीड़ा दूर होती हैं. और बड़ी से बड़ी बीमारी से मुक्ति मिलती हैं.

मीन राशि

अगर आप मीन राशि के जातक हैं. तो आपको सोने या एल्युमिनियम से बना हुआ कड़ा पहनना चाहिए. इस धातु से बना कड़ा आपके लिए शुभ माना जाता हैं. अगर आप इस धातु से बना कड़ा पहनते हैं. तो आपकी सभी प्रकार की मनोकामना पूर्ण होती हैं.

नये काम का शुभ मुहूर्त कैसे देखे – सम्पूर्ण जानकारी

कड़ा पहनने के नियम

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आप कड़ा किसी भी दिन पहन सकते हैं. इसके अलावा आप किसी भी शुभ दिन को भी कड़ा धारण कर सकते हैं. अगर आप कड़ा धारण कर रहे हैं. तो कड़ा धारण करने से पहले कड़े को अच्छे से गंगाजल या कच्चे दूध से पवित्र कर लीजिए.

इसके बाद आप कड़ा धारण कर सकते हैं. कड़ा आप किसी भी दिन सुबह के समय धारण करे. सुबह कड़ा धारण करना अच्छा माना जाता हैं. रात्री को भूलकर भी कड़ा धारण ना करे.

Rashi-ke-anusar-kda-kaunsa (3)

शुक्र ग्रह का इत्र, रंग, प्रतीक पत्थर / शुक्र ग्रह का प्रभाव

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की राशि के अनुसार कड़ा कौनसा और कैसा पहने . इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा राशि के अनुसार कड़ा कौनसा और कैसा पहने –  पुरे 12 राशियों की जानकारी प्राप्त करे  आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

राशि अनुसार हनुमान मंत्र जाने – सारे दुखो को मिटाने का रास्ता

राहु मंत्र जाप के लाभ, जाप विधि / राहु मंत्र क्या है 

 

Leave a Comment