सबसे अच्छी हस्त रेखा कौन सी होती है – 6 सबसे अच्छी हस्त रेखाओ की जानकारी

सबसे अच्छी हस्त रेखा कौन सी होती है – 6 सबसे अच्छी हस्त रेखाओ की जानकारी – आज के समय में हस्तरेखा शास्त्र को काफी माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की हमारी हाथ की हथेली में बनी रेखाएं और चिन्ह हमारे आने वाले जीवन के बारे में पहले से बता सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको किसी अच्छे से ज्योतिष की सलाह लेनी होगी.

Sabse-acchi-hast-Rekha-kaun-si-hoti-h (1)

हमारे हाथ की हथेली में कुछ ऐसी रेखाएं मौजूद होती हैं. जो हमारे लिए सबसे अच्छी मानी जाती हैं. ऐसी रेखाएं हमे सुख देने वाले होती हैं. तो कुछ ऐसी ही सबसे अच्छी हस्त रेखा के बारे में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी प्रदान करने वाले हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की सबसे अच्छी हस्त रेखा कौन सी होती है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

सबसे अच्छी हस्त रेखा कौन सी होती है

सबसे अच्छी हस्त रेखा के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

सुखी जीवन और लंबी आयु के लिए हस्त रेखा

हथेली में सूर्य रेखा को बहुत ही अहम और महत्वपूर्ण रेखा माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की जिसकी हथेली में सूर्य रेखा मौजूद होती हैं. उसका पूरा जीवन शांति और सुख के साथ निकलता हैं. इसके अलावा सूर्य रेखा शुरू होकर भाग्य रेखा पर खत्म होती हैं. तो व्यक्ति की आयु लंबी होती हैं.

सम्मान और पैसों के लिए हस्त रेखा

जिस व्यक्ति की हथेली में सूर्य रेखा मौजूद हैं. और उस पर अंडाकार का चिन्ह बना हुआ हैं. या फिर कोई अन्य रेखा सूर्य रेखा को काट रही हैं. तो मान-सम्मान और पैसो में कमी आती हैं. लेकिन आपकी हथेली ऐसा नहीं हैं. सूर्य रेखा साफ़ हैं. और कोई भी अन्य रेखा उसको काट नही रहे हैं. तो आपको सम्मान और पैसो की प्राप्ति होती हैं.

अस्थमा दूर करने का मंत्र – अस्थमा में सबसे प्रभावशाली मंत्र और जाप विधि

अपार धन और संपति की वृद्धि के लिए हस्त रेखा

जिस व्यक्ति की हथेली में मस्तिष्क रेखा, जीवन रेखा और भाग्य रेखा मिलकर M में का आकार बनाती हैं. उस व्यक्ति को अपार धन की प्राप्ति होती हैं. इसके अलावा उसकी संपति में भी काफी तेजी से बढ़ोतरी होती हैं.

Sabse-acchi-hast-Rekha-kaun-si-hoti-h (3)

विदेश व्यापार के लिए हस्त रेखा

विदेश व्यापार करना हर किसी का सपना होता हैं. अगर किसी की हथेली में बुध पर्वत और सूर्य पर्वत मिले हुए हैं. और वह मष्तिष्क रेखा पर मौजूद हैं. तो ऐसी रेखा वाले बहुत ही भाग्यशाली होते हैं.

ऐसे लोगो काफी अच्छे से व्यापार करते हैं. और करोड़ो में पैसे कमाते हैं. ऐसे लोग विदेश व्यापार में काफी माहिर होते हैं. ऐसे लोगो को पैसो के साथ-साथ नाम भी काफी अच्छा बनता हैं.

किस लोटे से जल चढ़ाना चाहिए / तांबे के लोटे से पूजा करना चाहिए या नहीं 

ऐश्वर्य और सुख के लिए हस्त रेखा

अगर किसी व्यक्ति की हथेली में मणिबंध रेखा मौजूद हैं. और इस रेखा के अंदर से सूर्य रेखा, बुध रेखा और भाग्य रेखा निकलती हैं. तो ऐसे लोगो को सुख और एश्वर्य की प्राप्ति होती हैं.

ऐसी हस्त रेखा वाले लोगो को शुरुआत में काफी मेहनत करनी पड़ सकती हैं. लेकिन इसका फल समय आने पर अवश्य ही मिलता हैं. ऐसी रेखा वालों की मेहनत कभी भी व्यर्थ नही जाती हैं.

प्रचलित फेमस होने के लिए रेखा

जिस व्यक्ति की हथेली में सूर्य रेखा शुरू होकर जीवन रेखा पर खत्म होती हैं. यह शुभ माना जाता हैं. ऐसे व्यक्ति जीवन में काफी नाम कमाते हैं.

लेकिन अगर यही रेखा जीवन रेखा पर खत्म नहीं होते हुए आगे तरफ बढती हुई चन्द्र पर्वत पर खत्म होती हैं. तो यह और भी अतिउत्तम माना जाता हैं. ऐसी रेखा वाले आगे जाकर कोई अच्छे राजनेता, एक्टर या नामी कलाकार बनते हैं. इस वजह से ऐसे लोग काफी फेमस होते हैं.

Sabse-acchi-hast-Rekha-kaun-si-hoti-h (2)

कन्या के शीघ्र विवाह हेतु मंत्र – 2 सबसे प्रभावशाली मंत्र

निष्कर्ष            

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की सबसे अच्छी हस्त रेखा कौन सी होती है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह सबसे अच्छी हस्त रेखा कौन सी होती है – 6 सबसे अच्छी हस्त रेखाओ की जानकारी आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पूजा सफल होने के संकेत क्या होते है

किस महीने में जन्मे बच्चे भाग्यशाली होते हैं / जून महीने में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं

पूजा करते समय सिर भारी होना क्या है कारण और क्या है संकेत

1 thought on “सबसे अच्छी हस्त रेखा कौन सी होती है – 6 सबसे अच्छी हस्त रेखाओ की जानकारी”

Leave a Comment