विमला तुलसी की पहचान / विमला तुलसी का पौधा कैसा होता है

विमला तुलसी की पहचान / विमला तुलसी का पौधा कैसा होता है – हम सभी लोग तुलसी के बारे में तो जानते ही हैं. सनातन धर्म में तुलसी का एक विशेष महत्व हैं. तुलसी को लक्ष्मी जी का रूप माना जाता हैं. लगभग सभी हिंदू के घर में आपको तुलसी दिखाई देगी. और तुलसी को पूजनीय मानकर इसकी पूजा भी की जाती हैं.

Vimla-tulsi-ki-pahchan-paudha-kaisa-hota-h-fayde (2)

लेकिन विमला तुलसी के बारे में शायद ही कुछ लोग जानते होगे. अगर आप भी विमला तुलसी के बारे में संपूर्ण जानकारी चाहते है. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की विमला तुलसी की पहचान कैसे करे. इसके अलावा बताने वाले है की विमला तुलसी किसे कहते हैं. तथा विमला तुलसी के फायदे और इस टॉपिक से संबंधित अन्य जानकारी भी प्रदान करेगे.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

तुलसी में दूध चढ़ाने से क्या होता है | तुलसी का पौधा किस दिन लगाएं

विमला तुलसी की पहचान / विमला तुलसी का पौधा कैसा होता है / विमला तुलसी किसे कहते हैं

विमला तुलसी और पौधे की पहचान करने के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखे:

  • सबसे पहले तो यह की विमला तुलसी पहाड़ी क्षेत्र में पाई जाती हैं.
  • विमला तुलसी को हम गमले में और समतल जमीन पर नहीं उगा सकते हैं. क्योंकि इसकी जड़े जमीन के अंदर एक से दों फीट की गहराई तक जाती हैं.
  • विमला तुलसी को अगर महीने तक पानी न मिले तो भी यह सूखती नहीं हैं. विमला तुलसी वायुमंडल से पानी की पूर्ति स्वयं कर लेती हैं.
  • विमला तुलसी धुप में भी मुर्जाती नहीं हैं. क्योंकि यह पानी की आपूर्ति स्वयं कर लेती हैं.
  • विमला तुलसी की आयु 20 से 25 वर्ष मानी जाती हैं.
  • विमला तुलसी की ऊंचाई 3 से 6 फीट की होती हैं.
  • विमला तुलसी के पौधे को उखाड़ना मुश्किल होता हैं. क्योंकि इसकी जड़े जमीन के अंदर एक से दो फीट की गहराई तक होती हैं.
  • विमला तुलसी के पौधे अन्य तुलसी से थोड़े मोटे होते है. तथा इसके पौधों में से भीनी-भीनी खुश्बू आती हैं.
  • विमला तुलसी की जड़ मजबूत होने की वजह से आंधी तूफान में भी उखड़ती नहीं हैं.
  • विमला तुलसी के पौधे को खाकर अगर चीनी खाई जाए तो फीका स्वाद आता हैं.
  • विमला तुलसी के बीज छोटे होते हैं.

Vimla-tulsi-ki-pahchan-paudha-kaisa-hota-h-fayde (1)

शमी का पौधा घर में कहां लगाएं | शमी का पेड़ घर के अंदर लगाना चाहिए

विमला तुलसी के फायदे

अगर किसी को शुगर की बीमारी है. तो विमला तुलसी का सेवन करने से शुगर में फायदा होता हैं. रोजाना विमला तुलसी का एक पत्ता सुबह के समय पानी के साथ खाने से शुगर की बीमारी से छुटकारा मिलता हैं. यह उपाय निरंतर एक महिना करने से अवश्य ही फायदा होता हैं.

माथे पर हल्दी का तिलक लगाने के फायदे / नाभि पर हल्दी का तिलक लगाने के फायदे

विमला तुलसी का पौधा कहां मिलेगा / विमला तुलसी कहां पाई जाती है

विमला तुलसी का पौधा अधिकतर पहाड़ी विस्तार में पाया जाता हैं. इसके अलावा आपके आसपास के फुल-पौधे बेचने वाली नर्सरी पर भी मिल जाएगा.

कलश का गिरना शुभ या अशुभ / घर में कलश स्थापना कैसे करें

विमला तुलसी का फोटो 

Vimla-tulsi-ki-pahchan-paudha-kaisa-hota-h-fayde (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से विमला तुलसी की पहचान या विमला तुलसी का पौधा कैसा होता. इसके अलावा हमने विमला तुलसी के फायदे भी बताए हैं. तथा आप विमला तुलसी को अच्छे से जान सके इसलिए विमला तुलसी का फोटो भी लगाया हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है तो आगे जरुर शेयर करे.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह विमला तुलसी की पहचान / विमला तुलसी का पौधा कैसा होता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

तेल का दीपक जलाने के लाभ / दीपक जलाने के नियम 

पूजा सफल होने के संकेत क्या होते है

पीपल का पेड़ किस दिन लगाना चाहिए / पीपल का पेड़ लगाने के लाभ

22 thoughts on “विमला तुलसी की पहचान / विमला तुलसी का पौधा कैसा होता है”

  1. विमला तुलसी के बीज कहां पर मिल सकते हैं
    इसे कैसे लगाया जाता है

    Reply
  2. सर,क्या आप मुझे विमला तुलसी का पौधा या बीज उपलब्ध करा सकते हैं ?

    Reply
  3. मुझे विमला तुलसी का बीज या फिर पौधा चाहिए कहा से मिलेगा.

    Reply
    • Anil ji hmne article ke madhyam se aapko vimla tulsi ki pahchan btai h..aap apne aas pas kisi bhi paudho ki dukan pr jae aur shi vimla tulsi ka chunav kre..dhanywad

      Reply

Leave a Comment