ब्राह्मण में नाड़ी दोष के प्रभाव / नाड़ी दोष निवारण पूजा

ब्राह्मण में नाड़ी दोष के प्रभाव / नाड़ी दोष निवारण पूजा – हम लोग शादी से पूर्व लड़का और लड़की का कुंडली मिलान करते हैं. जिसमें लड़का और लड़की के ग्रह नक्षत्र देखे जाते हैं. अगर कुंडली में ग्रह नक्षत्र के कारण बुरा प्रभाव पड़ रहा हैं. तो ज्योतिष ऐसे विवाह के लिए मना कर देते हैं. उसी प्रकार कुंडली में नाड़ी दोष को भी देखा जाते हैं.

Brahman-me-nadi-dosh-ke-prabhav-nivaran-puja (2)

कुंडली में नाड़ी दोष को सबसे अशुभ दोष माना गया हैं. अगर लड़का लकड़ी की कुंडली में नाड़ी दोष हैं. तो ऐसे विवाह के लिए भी मना कर दिया जाता हैं. क्योंकि ऐसी परिस्थिति में विवाह करने के बाद दंपति के जीवन में कठिनाइयां उत्पन्न हो सकती हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ब्राह्मण में नाड़ी दोष के प्रभाव तथा नाड़ी दोष कैसे पता करे इस बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

ब्राह्मण में नाड़ी दोष के प्रभाव

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर ब्राह्मण वर्ण की कन्या शुद्र वर्ण के पुरुष से विवाह करती हैं. तो ऐसा विवाह अशुभ माना जाता हैं. इसमें ज्योतिष के अनुसार नाडी दोष लगता हैं. ज्योतिष का मानना है की ऐसा विवाह करने से कन्या जल्दी विधवा बन जाती हैं. इसके अलावा नाडी दोष के कारण और भी काफी प्रभाव पड़ते हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नाडी तीन प्रकार की होती हैं. आदि नाडी, मध्या नाडी तथा अन्त्य नाडी. ऐसा माना जाता है की वर-वधु की अगर आदि नाड़ी है. तो ऐसी स्थिति में विवाह में नहीं करना चाहिए. ऐसे विवाह करने से आगे जाकर तलाक होने की तीव्र संभावना बनती हैं.
  • अगर दोनों की नाड़ी मध्या या फिर अन्त्य नाड़ी हैं. तो ऐसा विवाह में भी अशुभ माना जाता हैं. ऐसा विवाह करने से दंपति के जीवन में बहुत बड़ा प्रभाव पड़ सकता हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा विवाह करने से वर या वधु दोनों में से किसी एक की मृत्यु होने की तीव्र संभावना बनती हैं.
  • वैसे तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में 36 गुण होते हैं. उसमें नाड़ी दोष का भी समावेश होता हैं. अगर कुंडली में सभी अन्य गुण अच्छे हैं. गुणों का मिलान अच्छा हैं. लेकिन नाड़ी दोष अगर लगता हैं. तो अन्य गुण भी कुछ काम के नहीं होते है. नाड़ी दोष अन्य गुणों को भी अशुभ कर देता हैं. ऐसे रिश्ते करने पर भी टूट जाते हैं. इसलिए नाड़ी दोष होने पर ऐसे विवाह करने से बचना चाहिए.

Brahman-me-nadi-dosh-ke-prabhav-nivaran-puja (3)

कुत्ता और ज्योतिष – जाने ज्योतिषी क्या कहती है कुत्तो के बारे मे

नाड़ी दोष कैसे पता करे

नाड़ी दोष पता करने के लिए आपको किसी भी अच्छे से ज्योतिष को अपनी कुंडली बतानी होगी. वह आपकी कुंडली देखकर ही नाड़ी दोष के बारे में बता सकते हैं. अगर आपकी कुंडली में वर-वधु की नाड़ी अलग-अलग होती हैं. तो ज्योतिष ऐसे गुण को 8 में से 8 अंक देते हैं.

अगर आपकी कुंडली में वर-वधु की नाड़ी अलग-अलग हैं. जैसे की कन्या की नाड़ी मध्या है और पुरुष की नाड़ी आदि है. तो ऐसे गुण के लिए ज्योतिष के द्वारा 8 में से 0 अंक दिया जाता हैं. इस प्रकार से भी ज्योतिष आपके गुण तथा नाड़ी दोष पता करते हैं.

शुक्र ग्रह का इत्र, रंग, प्रतीक पत्थर / शुक्र ग्रह का प्रभाव

नाड़ी दोष निवारण पूजा

नाड़ी दोष निवारण के लिए कुछ पूजा और उपाय हमने नीचे बताए हैं.

  • नाड़ी दोष निवारण करने के लिए सवा लाख बार वर-वधु को शादी के पूर्व महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए.
  • अगर कन्या की कुंडली में नाड़ी दोष हैं. तो शादी से पूर्व कन्या का विवाह भगवान विष्णु से करवा देना चाहिए. ऐसा करने से कन्या का नाड़ी दोष निवारण हो जाता हैं.
  • शादी से पहले वस्त्र, अन्न आदि दान करने से नाड़ी दोष निवारण होता हैं.

Brahman-me-nadi-dosh-ke-prabhav-nivaran-puja (1)

राशि अनुसार हनुमान मंत्र जाने – सारे दुखो को मिटाने का रास्ता

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ब्राह्मण में नाड़ी दोष के प्रभाव तथा नाड़ी दोष कैसे पता करे इस बारे में बताया हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह ब्राह्मण में नाड़ी दोष के प्रभाव / नाड़ी दोष निवारण पूजा आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

राहु मंत्र जाप के लाभ, जाप विधि / राहु मंत्र क्या है 

प्रेम विवाह के लिए शिव पूजा – प्रेम विवाह के लिए मंत्र 

भाग्योदय के लक्षण / भाग्योदय के सरल उपाय

Leave a Comment