मूंगा रत्न की कीमत क्या है | तिकोना मूंगा की कीमत / तिकोना मूंगा के फायदे

मूंगा रत्न की कीमत क्या है | तिकोना मूंगा की कीमत | तिकोना मूंगा के फायदे – मूंगा रत्न को बहुत ही सुंदर, आकर्षक और शक्तिशाली रत्न माना जाता हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाता है. की मूंगा रत्न धारण करने से व्यक्ति साहसी और शूरवीर बनता हैं. यह रत्न धारण करने से व्यक्ति में आत्मविश्वास बढ़ता हैं. मूंगा रत्न मंगल ग्रह को प्रसन्न करने में मदद करता हैं.

munga-ratn-ki-kimat-kya-h-tikona-fayde-phchan-rashi (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएगे की मूंगा रत्न की कीमत क्या हैं. तथा तिकोना मूंगा की कीमत और तिकोना मूंगा के फायदे आपको बताने वाले हैं. इसके अलावा मूंगा रत्न के बारे और भी काफी सारी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये इस बारे में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हैं.

मूंगा रत्न की कीमत क्या है

मूंगा रत्न की कीमत उसके आकार, रंग और आकृति पर निर्भर करती हैं. अगर आप मूंगा रत्न लेना चाहते है. तो भारत में आपको मूंगा रत्न 500 रूपये प्रति रत्ती से लेकर 5000 रूपये प्रति रत्ती मिल सकता हैं.

पन्ना रत्न कितने दिन में असर दिखाता है / असली पन्ना रत्न की कीमत

तिकोना मूंगा की कीमत

तिकोना मूंगा 90 रूपये प्रति रत्ती से लेकर 250 रूपये प्रति रत्ती तक मिल सकता हैं. अगर मूंगा बड़ा और वजनदार है. तो इसकी कीमत और भी बढ़ सकती हैं.

असाध्य रोग ठीक करने का मंत्र | असाध्य रोग दूर करने के टोटके

मूंगा रत्न पहनने के फायदे और नुकसान / तिकोना मूंगा के फायदे

हमने मूंगा रत्न पहनने के फायदे और नुकसान नीचे दिए हैं.

  • मूंगा रत्न धारण करने से व्यक्ति के आत्मविश्वास में वृद्धि होती हैं. मूंगा धारण करने वाला व्यक्ति शूरवीर और साहसी बनता हैं.
  • डॉक्टर, पुलिस, आर्मी, हथियार का निर्माण करने वाले, प्रोपर्टी का काम करने वाले, सर्जन, इंजिनियर आदि लोगो के लिए मूंगा रत्न धारण करना बहुत ही लाभदायी माना जाता हैं.
  • किसी व्यक्ति को रक्त संबंधित कोई समस्या है. तो उसे मूंगा रत्न धारण करने की सलाह दी जाती हैं.
  • पोलियों तथा मिर्गी से पीड़ित रोगी के लिए मूंगा बहुत ही फायदेमंद हैं.
  • अगर कोई व्यक्ति बहुत ही उदास रहता है. या फिर मानसिक तनाव में रहता है. उसे मूंगा रत्न धारण करने की सलाह दी जाती हैं.
  • अगर किसी बच्चे में अधिक आलस है. तो ऐसे बच्चो को मूंगा पहनने की सलाह दी जाती हैं.
  • मूंगा रत्न को सोना, चांदी या तांबे में पहनने से बच्चो को नजर नहीं लगती हैं. तथा बाहरी कोई भुत-प्रेत का भय होता है. वह भी खत्म हो जाता हैं.

माला टूटने का मतलब क्या होता है | सपने में माला टूटने का मतलब

मूंगा रत्न पहनने से कुछ नुकसान भी होता है जो हमने नीचे दिए हैं.

munga-ratn-ki-kimat-kya-h-tikona-fayde-phchan-rashi (3)

मूंगा रत्न पहनने के नुकसान

यह बात सही है की मूंगा धारण करने से काफी फायदे होते हैं. लेकिन अगर बिना कुंडली दिखाए अगर मूंगा धारण किया जाए. तो इससे दुर्घटना भी हो सकती हैं.

अगर आपकी कुंडली में चतुर्थ भाव में मंगल मौजूद है. तो मूंगा पहनने से आपके घर का सुख-चैन खत्म हो जाएगा. इसलिए मूंगा हमेशा कुंडली दिखाकर ही पहनना चाहिए. नहीं तो आपको काफी सारे नुकसान हो सकते हैं.

स्फटिक की माला किस राशि को पहनना चाहिए | स्फटिक की माला कहां मिलेगी

मूंगा रत्न की पहचान कैसे करें

आजकल आपको मार्केट में बहुत से नकली मूंगा रत्न मिल जाएगे. अगर आप नकली मूंगा रत्न खरीदने से बचना चाहते है. तो हमने असली मूंगा रत्न की पहचान कैसे करे इस बारे में नीचे बताया हैं. तो मूंगा रत्न लेने से पहले नीचे दी गई बातों को ध्यान में रखे.

  • मूंगा रत्न की सही परख करने के लिए मूंगा पर एक बूंद पानी टपकाए अगर पानी रुकता है. तो वह असली मूंगा नहीं हैं. और अगर पानी उसपर टिकता नहीं है. तो समझ ले वह असली मूंगा हैं.
  • असली मूंगा चिकना और फिसलन वाला होता हैं. जब की नकली मूंगा बिना फिसलन वाला और गहरे रंग का होता हैं.

चांदी का चंद्रमा पहनने के लाभ / चांदी की अंगूठी महिलाओं के लिए पहनने के लाभ

मूंगा किस उंगली में पहना जाता हैं

मूंगा दाएं हाथ की अनामिका उंगली में पहना जाता हैं.

munga-ratn-ki-kimat-kya-h-tikona-fayde-phchan-rashi (1)

मूंगा रत्न किस राशि के लिए पहनने की सलाह दी जाती हैं

मूंगा रत्न सभी राशि वाले लोग पहन सकते है. लेकिन कुंडली में ग्रहों की स्थिति देखकर मूंगा रत्न पहनने की सलाह दी जाती हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस मूंगा रत्न की कीमत क्या है आर्टिकल के माध्यम से बताया की मूंगा रत्न की कीमत 500 रूपये प्रति रत्ती से लेकर 5000 रूपये प्रति रत्ती होती हैं. तथा मूंगा रत्न के बारे में और भी काफी सारी जानकारी प्रदान की हैं.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा मूंगा रत्न की कीमत क्या है | तिकोना मूंगा की कीमत / तिकोना मूंगा के फायदे वाला आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

सट्टे का मुस्लिम मंत्र क्या है | सट्टे का नंबर निकालने का मंत्र

कर्ज मुक्ति रामबाण उपाय | गणेश जी, सूर्यदेवता पूजा कर्ज मुक्ति का रामबाण उपाय

मानसिक तनाव से मुक्ति का अचूक मंत्र | नकारात्मक ऊर्जा खत्म करने का मंत्र

Leave a Comment