पन्ना किस राशि को पहनना चाहिए | details of emerald stone in hindi

पन्ना किस राशि को पहनना चाहिए | details of emerald stone in hindi – हमारे पुराने प्राचीन ग्रंथों के अनुसार रत्न के कुल 84 प्रकार थे. आज के समय में इनमें से काफी रत्न तो अब मिलने भी बंध हो गए है. जिनमें से आज के समय में सिर्फ 9 रत्न ही प्रचलित हैं.

Panna-kis-rashi-ko-pahnna-chahie-details-of-emerald-stone-in-hindi (2)

मनुष्य के जीवन में कोई भी समस्या उत्पन्न होती हैं. तो ज्योतिष के अनुसार रत्न धारण करना शुभ माना जाता हैं. मनुष्य के जीवन की समस्या के निवारण के लिए ज्योतिष व्यक्ति को रत्न पहनने की सलाह देते हैं. आज हम इस आर्टिकल में पन्ना रत्न के बारे में आपको जानकारी प्रदान करेगे. इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की पन्ना किस राशि को पहनना चाहिए. इसके अलावा पन्ना रत्न की संपूर्ण जानकारी तथा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

पन्ना किस राशि को पहनना चाहिए          

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध ग्रह की राशि मिथुन और कन्या राशि के जातक को पन्ना रत्न पहननी की सलाह दी जाती हैं. ऐसा माना जाता है की इस राशि के जातक अगर पन्ना रत्न धारण करते हैं. तो उनकी स्मरण शक्ति में बढ़ोतरी होती है. इसके अलावा व्यापार तथा नौकरी में उन्नति के लिए भी यह रत्न पहनना फायदेमंद हो सकता हैं.

तुला राशि भाग्य मंत्र / तुला राशि की मित्र राशि कौनसी है 

पन्ना रत्न की जानकारी / details of emerald stone in hindi

पन्ना रत्न बुध ग्रह का रत्न माना जाता हैं. पन्ना रत्न हल्के गहरे हरे रंग का होता हैं. यह रत्न मुख्यरूप से पांच रंग में अधिक पाया जाता हैं. इसका रंग तोते के पंख के जैसा हरे रंग का , सरेस फुल के समान, पानी के रंग जैसा, मोरपंख जैसा तथा हल्के संदुल के पुष्प के जैसा होता हैं. यह रत्न बुध ग्रह का माना जाता हैं. इस कारण व्यापार, बहन, मौसी, बुआ आदि का कारक माना जाता है.

मनुष्य के जीवन की काफी सारी समस्या के निवारण में पन्ना रत्न मददरूप साबित होता हैं. इसलिए ज्योतिष के द्वारा पन्ना रत्न पहनने की सलाह दी जाती हैं.

कन्या राशि का भाग्योदय मंत्रसंपूर्ण जीवन तथा वैवाहिक जीवन

पन्ना रत्न पहनने के फायदे

पन्ना रत्न पहनने के कुछ फायदे हमने नीचे बताए हैं.

  • पन्ना रत्न पहनने से जातक की स्मरण शक्ति बढती हैं.
  • इससे जातक की बुद्धि तेज बनती हैं.
  • पन्ना रत्न धारण करने वाले व्यक्तियों को नौकरी तथा व्यापार में उन्नति प्राप्त होती हैं.
  • पाचनक्रिया सही करने के लिए भी पन्ना रत्न धारण करने की सलाह दी जाती हैं.
  • ऐसा माना जाता है की पन्ना रत्न धारण करने के बाद जातक के मन की इच्छा पूर्ण हो जाती हैं.
  • जो जातक पन्ना धारण करता है. उसकी बोली में एक अद्भुत प्रभाव आ जाता हैं. ऐसे जातक कही पर भी जाकर बोलना शुरू करते हैं. तो लोग उन्हें सुनना पसंद करते हैं.
  • ज्योतिष के बताए अनुसार घर में पन्ना उचित जगह पर रखने से घर में अन्न तथा धन की निरंतर प्राप्ति होती रहती हैं. तथा संतान का सुख भी मिलता हैं.
  • ऐसा माना जाता है की जो जातक पन्ना धारण करते हैं. उनके बहन की जीवन की परेशानी भी दूर होती हैं.

Panna-kis-rashi-ko-pahnna-chahie-details-of-emerald-stone-in-hindi (1)

मंगल ग्रह को कैसे खुश करें | मंगल ग्रह शांति मंत्र – मंगल ग्रह का बीज मंत्र 

पन्ना रत्न के प्रकार

पन्ना एक ही प्रकार का होता हैं. पन्ना को अलग-अलग नाम से जाना जाता हैं. जैसे की पन्ना, हरित्य्मणि, जमरूद, मरकत आदि. पन्ना नीले और हरे दो रंगों में पाया जाता हैं.

नीलम और पन्ना एक साथ पहन सकते हैं

जी हां, आप नीलम और पन्ना एक साथ पहन सकते हैं. लेकिन आप इन दोनों रत्न को ज्योतिष को पूछकर ही एक साथ पहने. क्योंकि ज्योतिष आपकी कुंडली देखकर यह रत्न पहनने की सलाह दे सकते हैं.

Panna-kis-rashi-ko-pahnna-chahie-details-of-emerald-stone-in-hindi (3)

अति प्राचीन शाबर मंत्र कौन सा है / शाबर मंत्र के नुकसान

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की पन्ना किस राशि को पहनना चाहिए. इसके अलावा पन्ना रत्न की जानकारी तथा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह पन्ना किस राशि को पहनना चाहिए | details of emerald stone in hindi आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पूजा सफल होने के संकेत क्या होते है

किस महीने में जन्मे बच्चे भाग्यशाली होते हैं / जून महीने में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं

पूजा करते समय सिर भारी होना क्या है कारण और क्या है संकेत

Leave a Comment