पशुपति व्रत में नमक खाना चाहिए या नहीं / पशुपति व्रत के नियम

पशुपति व्रत में नमक खाना चाहिए या नहीं / पशुपति व्रत के नियम – हिंदू सनातन धर्म में हिंदू महिलाओं के द्वारा पशुपति भगवान का व्रत रखा जाता हैं. यह व्रत सोमवार के दिन भगवान शिव के नाम से भी किया जाता हैं. इस दिन महिला पुरे दिन व्रत रखती हैं. तथा सुबह के समय भगवान शिव के मंदिर जाकर उन्हें अभिषेक करके उनकी पूजा अर्चना करते हैं.

Pashupati-vrat-me-namak-khana-chahie-ya-nhi-niyam (2)

इस दिन महिलाओं को पुरे दिन भूखे पेट रहना होता हैं. लेकिन अगर आप चाहे तो फलाहार और जलाहार कर सकते हैं. इस दिन खान-पान पर भी विशेष ध्यान रखना होता हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की पशुपति व्रत में नमक खाना चाहिए या नहीं तथा पशुपतिनाथ के व्रत में क्या खाना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

पशुपति व्रत में नमक खाना चाहिए या नहीं

पशुपति व्रत में आप नमक खा सकते हैं. अगर आप पशुपति व्रत में फलाहार खाते हैं. तो फलाहार बनाने के लिए नमक डाल सकते हैं. लेकिन पशुपति व्रत में आपको सादा वाला सफ़ेद नमक नहीं खाना हैं. इस दिन आपको सेंधा नमक का खाने में इस्तेमाल करना चाहिए.

जन्माष्टमी के व्रत में नमक खाना चाहिए या नहीं / जन्माष्टमी व्रत विधि बताओ 

पशुपतिनाथ के व्रत में क्या खाना चाहिए

पशुपतिनाथ व्रत में अगर आप पुरे दिन भूखे नहीं रह सकते हैं. तो आप फलाहार व्यंजन बनाकर खा सकते हैं. इस दिन आप साबूदाना की खिचड़ी, साबूदाना का पापड़, दूध से बनी खीर, मखाने की खीर, छुआरे की खीर आदि का सेवन कर सकते हैं.

इसके अलावा फ्रूट और दूध से बना मिल्कशेक या फिर दही से बनी मीठी लस्सी का भी सेवन कर सकते हैं. अगर आप चाहे तो अपने मनपसंद किसी भी फ्रूट का सेवन कर सकते हैं.

इस दिन सिर्फ आपको अन्न खाने से बचना हैं. बाकी आप जलाहार और फलाहार का सेवन कर सकते हैं.

Pashupati-vrat-me-namak-khana-chahie-ya-nhi-niyam (1)

सोमवार के व्रत कितने करने चाहिए / सोमवार व्रत कब से शुरू करना चाहिए

पशुपति व्रत में शाम को क्या खाना चाहिए

पशुपति व्रत में आप शाम के समय ड्राईफ्रूट या ताजे मीठे फलो का सेवन कर सकते हैं. आप चाहे तो फलो के जूस का भी सेवन कर सकते हैं. पुरे दिन भूखा पेट होने की वजह से अगर आप शाम के समय ड्राईफ्रूट या फलो का सेवन करते हैं. तो आपको इससे एनर्जी मिलेगी. और व्रत में काफी राहत मिलेगी.

लोग इस दिन चाय या कोफ़ी का सेवन करते हैं. अगर आप चाहे तो चाय और कोफ़ी का सेवन शाम के समय कर सकते हैं. लेकिन चाय और कॉफ़ी कैफीन पदार्थ होने की वजह से यह आपके पेट में एसिडिटी या जलन की समस्या उत्पन्न कर सकता हैं. इसलिए हो सके तो चाय और कॉफ़ी का सेवन इस दिन करने से बचना चाहिए.

प्रति सोमवार व्रत में क्या खाना चाहिए / प्रति सोमवार व्रत उद्यापन विधि 

पशुपति व्रत के नियम              

पशुपति व्रत के कुछ नियम हमने नीचे बताए हैं.

  • पशुपति व्रत आपको पांच सोमवार करना हैं. इस व्रत की शुरुआत आप किसी भी सोमवार के दिन से शुरू कर सकते हैं.
  • जिस सोमवार से आप पशुपति व्रत की शुरुआत करते हैं. उस दिन सुबह उठकर स्नान आदि करने के बाद भगवान शिव के मंदिर जाकर उनका अभिषेक तथा पूजन करे.
  • पूजा अर्चना हो जाने के बाद सुबह आप फलाहार कर सकते हैं.
  • अब शाम के समय 6 घी के दीपक जलाकर घर में कुछ मीठा बनाए.
  • अब भगवान शिव के मंदिर जाकर घर के बने मीठे आहार के तीन हिस्से करके दो हिस्से मंदिर में ही रख दे. और एक हिस्सा घर पर लेकर आए. और पांच दीपक मंदिर में रखकर एक दीपक घर पर लेकर आ जाए
  • घर पर लाया हुआ दीपक घर के मुख्य द्वार के बाहर रखकर घर में प्रवेश कर ले.
  • और घर पर लाए हुए मीठे आहार को शाम के समय में ग्रहण कर लीजिए.
  • इस प्रकार से आपका पशुपति व्रत आसानी से पूर्ण हो जाएगा.

माथे पर बाल होना शुभ या अशुभ / माथे पर भंवरी होना

पशुपति व्रत कब करना चाहिए

पशुपति व्रत आपको लगातार पांच सोमवार करना हैं. आप किसी भी सोमवार से पशुपति व्रत की शुरुआत कर सकते हैं.

Pashupati-vrat-me-namak-khana-chahie-ya-nhi-niyam (3)

भाग्योदय के लक्षण / भाग्योदय के सरल उपाय

निष्कर्ष      

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की पशुपति व्रत में नमक खाना चाहिए या नहीं तथा पशुपतिनाथ के व्रत में क्या खाना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह पशुपति व्रत में नमक खाना चाहिए या नहीं आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

जनेऊ मंत्र तथा नियम / जनेऊ पहनने का मंत्र / ब्राह्मण जनेऊ मंत्र 

बौद्ध धर्म में कौन सी जाति आती है / हिन्दू धर्म vs बौद्ध धर्म 

भोग लगाने की विधि / भोग लगाने का मंत्र 

Leave a Comment