जन्माष्टमी के व्रत में नमक खाना चाहिए या नहीं / जन्माष्टमी व्रत विधि बताओ

जन्माष्टमी के व्रत में नमक खाना चाहिए या नहीं / जन्माष्टमी व्रत विधि बताओ – हर साल जन्माष्टमी का त्यौहार पुरे देश में हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता हैं. इस दिन भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता हैं. इस दिन काफी लोग व्रत आदि करते हैं. और रात्रि को 12 बजे बाद कृष्ण जन्मोत्सव जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाता हैं. इस दिन कुछ लोग निर्जला व्रत रखते हैं. जिसमें कुछ भी खाने पीने की मनाई होती हैं. इस दिन खानपान पर भी विशेष ध्यान रखा जाता हैं.

Janmashtmi-ke-vrat-me-namak-khana-chahie-ya-nhi-vidhi (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की जन्माष्टमी के व्रत में नमक खाना चाहिए या नहीं तथा जन्माष्टमी के व्रत में क्या खाना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

जन्माष्टमी के व्रत में नमक खाना चाहिए या नहीं

जी हां आप जन्माष्टमी का व्रत रखते है. तो आप इस दिन फलहार में नमक डालकर खा सकते हैं. लेकिन इस दिन आपको सादा सफ़ेद नमक नहीं खाना हैं. इस दिन आपको सिर्फ सेंधा नमक ही खाने में इस्तेमाल में लेना हैं.

सोमवार के व्रत कितने करने चाहिए / सोमवार व्रत कब से शुरू करना चाहिए

जन्माष्टमी के व्रत में क्या खाना चाहिए

जन्माष्टमी के व्रत में आप फलाहार करते हैं. तो साबूदाना की खिचड़ी, साबूदाना पापड़, कट्टु से बने पराठे तथा सेंधा नमक खा सकते हैं. इसके अलावा आप इस दिन फ्रूट से बना मिल्क शेक या फ्रूट भी खा सकते हैं. आप चाहे तो दही से बनी मीठी लस्सी का भी सेवन इस दिन कर सकते हैं.

Janmashtmi-ke-vrat-me-namak-khana-chahie-ya-nhi-vidhi (2)

प्रति सोमवार व्रत में क्या खाना चाहिए / प्रति सोमवार व्रत उद्यापन विधि 

जन्माष्टमी व्रत विधि बताओ / कृष्ण जन्माष्टमी पूजा विधि एवं मंत्र

जन्माष्टमी की संपूर्ण पूजा विधि मंत्र सहित हमने नीचे बताई हैं.

  • जिस दिन जन्माष्टमी का त्यौहार होता हैं. उस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करके शुद्ध वस्त्र धारण कर ले.
  • इसके पश्चात निर्जला व्रत के लिए संकल्प ले.
  • संकल्प लेने के बाद “ममखिलपापप्रशमनपूर्वक सवार्भीष्ट सिद्धये, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्ररमहं करिष्ये” इस मंत्र का जाप करे.
  • इस दिन पुरे दिन आप जलाहार और फलाहार ले सकते हैं. लेकिन पूरा दिन बीना अन्न खाए निर्जला व्रत रखना हैं.
  • व्रत के दिन आपको सात्विक रहना हैं. और शाम की पूजा के पहले एक बार फिर से स्नान कर लेना हैं.
  • इस शाम की पूजा के दौरान भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा करनी होती हैं. इसलिए भगवान श्री कृष्ण की बाल स्वरूप प्रतिमा की स्थापना करे.
  • मूर्ति की स्थापना हो जाने के पश्चात गंगाजल और दूध से अभिषेक करे.
  • इसके पश्चात उन्हें मनमोहक वस्त्र पहनाए.
  • आप भगवान कृष्ण की बाल स्वरूप प्रतिमा बांसुरी, चंदन, माला, मोर मुकुट आदि से सजा सकते हैं.
  • इसके पश्चात भगवान कृष्ण की दीपक जलाकर पूजा-अर्चना करे.
  • पूजा पूर्ण हो जाने के बाद उन्हें माखन, मेवे, मिश्री, मिठाई आदि का भोग लगाए.
  • भोग लगाने के बाद श्री कृष्ण की आरती करे. इसके पश्चात प्रसाद सभी लोगो में बाँट दे.
  • इस प्रकार से आपकी संपूर्ण पूजा विधि खत्म हो जाएगी.

माथे पर बाल होना शुभ या अशुभ / माथे पर भंवरी होना

जन्माष्टमी व्रत में पानी कब पीना चाहिए?

जन्माष्टमी व्रत में आप पानी पुरे दिन में कभी भी जब भी प्यास लगे पी सकते हैं. जन्माष्टमी व्रत में पानी पीने की कोई भी मनाई नहीं हैं. यह सिर्फ निर्जला व्रत होता हैं. जिसमें अन्न का सेवन करने की मनाई होती हैं. इस दिन आप जलाहार और फलाहार दोनों ही कर सकते हैं.

Janmashtmi-ke-vrat-me-namak-khana-chahie-ya-nhi-vidhi (3)

भाग्योदय के लक्षण / भाग्योदय के सरल उपाय

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की जन्माष्टमी के व्रत में नमक खाना चाहिए या नहीं तथा जन्माष्टमी के व्रत में क्या खाना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह जन्माष्टमी के व्रत में नमक खाना चाहिए या नहीं / जन्माष्टमी व्रत विधि बताओ आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

जनेऊ मंत्र तथा नियम / जनेऊ पहनने का मंत्र / ब्राह्मण जनेऊ मंत्र 

बौद्ध धर्म में कौन सी जाति आती है / हिन्दू धर्म vs बौद्ध धर्म 

भोग लगाने की विधि / भोग लगाने का मंत्र 

4 thoughts on “जन्माष्टमी के व्रत में नमक खाना चाहिए या नहीं / जन्माष्टमी व्रत विधि बताओ”

  1. निर्जला का मतलब होता है बिना जल के, एक तरफ आप निर्जला बता रहे है दूसरी तरफ जल लेने को भी बोल रहे है,

    दोनो ही बातें एक दूसरे के विपरीत है

    Reply

Leave a Comment