सांड को रोटी खिलाने से क्या होता है / सांड का रंभाना शुभ या अशुभ

सांड को रोटी खिलाने से क्या होता है / सांड का रंभाना शुभ या अशुभ – इस दुनिया में सभी जिव जंतु का सम्मान करना हमारा कर्तव्य होता हैं. लेकिन अगर देखा जाए तो सभी जिव जंतु में हम सबसे अधिक मान सम्मान गाय का करते है. क्योंकि हिन्दू सनातन धर्म में ऐसा माना जाता है की गाय में सभी देवी देवताओ का वास होता हैं. इसलिए गाय को हिन्दू सनातन धर्म में पूजनीय और वंदनीय माना जाता हैं.

गाय को गाय माता का दर्जा देकर उसका सम्मान किया जाता हैं. ऐसा माना जाता है की गाय माता को रोटी खिलाने से हमें हमारे जीवन में काफी सारे लाभ होते हैं.

Sand-ko-roti-khilane-se-kya-hota-h (2)

लेकिन आपने कभी सोचा है की सांड को रोटी खिलाने से क्या होता हैं. उसका हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता हैं. इन सभी टॉपिक पर आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की सांड को रोटी खिलाने से क्या होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

सांड को रोटी खिलाने से क्या होता है                        

सांड को रोटी खिलाने से भी हमे काफी लाभ होता हैं. आपने भगवान शिव के मंदिर में नंदी की प्रतिमा को तो देखा ही होगा. जिसे आम भाषा में सांड कहा जाता हैं. ऐसा माना जाता है की सांड भगवान शिव का प्रिय होता हैं. इसलिए अगर आप सांड की सेवा पूजा करते हैं. तो भगवान शिव प्रसन्न होते हैं.

ऐसा माना जाता है की अगर आप सांड को रोटी खिलाते हैं. तो इससे भगवान शिव आप पर प्रसन्न होते हैं. और आपको भगवान शिव के आशीर्वाद की प्राप्ति होती हैं. इसलिए सांड को रोटी खिलाना भी शुभ माना जाता है.

इससे आपके जीवन की छोटी मोटी समस्या खत्म हो जाती हैं. जिस प्रकार आप गाय माता को रोटी खिलाते हैं. उसी प्रकार आप भगवान शिव के प्रिय सांड को भी रोटी खिला सकते हैं. इससे आपको ढेर सारे लाभ की प्राप्ति होगी.

दुर्गा चालीसा कितनी बार पढ़ना चाहिए / दुर्गा चालीसा का पाठ करने की सही विधि

सांड को गुड़ खिलाने के फायदे

हम कई बार देखते है की हमें काफी मेहनत करने के बाद भी सफलता नही मिलती हैं. ऐसे में हम सांड को गुड खिलाते हैं. तो हमें जीवन में सफलता की प्राप्ति होने लगती है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है की रविवार के दिन सांड को गुड और गेहूं खिलाना चाहिए. इससे आपके जीवन में आ रही बाधा खत्म हो जाती हैं. और आपको सफलता की प्राप्ति होती हैं.

Sand-ko-roti-khilane-se-kya-hota-h (1)

सांड का रंभाना शुभ या अशुभ

अगर आपके घर के आसपास आकर सांड रंभाता है. तो यह हमारे लिए बहुत ही अशुभ माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की यह घटना होने पर आपके आने वाले जीवन में कुछ संकट आने वाला हैं. यह घटना आपके लिए दुखदायी हो सकती हैं. इसलिए सांड का रंभाना हमारे लिए अशुभ हो सकता हैं.

मृत्यु के कितने वर्ष बाद श्राद्ध करना चाहिए | श्राद्ध का भोजन करना चाहिए या नहीं

सांड को क्या खिलाना चाहिए?

अगर आप अपने जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं. और अपने जीवन में सूर्य देवता से आ रही बाधा को दूर करना चाहते हैं. तो आपको सांड को गुड खिलाना चाहिए. साथ साथ आपको गेहूं भी खिलाना चाहिए.

अगर आप रविवार के दिन सांड को गुड और गेहूं खिलाते हैं. तो इससे आपके जीवन में सफलता आती हैं. साथ साथ आपको सूर्य के बुरे प्रभाव से भी मुक्ति मिलती हैं. इससे दूरी देवता शांत होते हैं. और आपको सूर्यदेवता के आशीर्वाद की प्राप्ति होती हैं.

अगर आपकी कुंडली का सूर्य खराब चल रहा हैं. तो रविवार के दिन सुबह जल्दी उठकर सूर्य देवता को जल अर्पित करे. और ॐ सूर्याय नम: का जाप करे. इसके बाद सुबह के समय दिन में सांड को गुड और गेहूं खिलाए. इससे आपके कुंडली से सूर्य का बुरा प्रभाव हट जायेगा.

Sand-ko-roti-khilane-se-kya-hota-h (3)

एक लॉन्ग दुश्मन की बर्बादी – 2 सबसे खतरनाक टोटके जाने

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है सांड को रोटी खिलाने से क्या होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह सांड को रोटी खिलाने से क्या होता है / सांड का रंभाना शुभ या अशुभ आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

स्वयं की नजर कैसे उतारे – 5 सबसे प्रभावशाली उपाय 

मुंह के तालू में खुजली होना शुभ या अशुभ – बाएं पैर की एड़ी में खुजली होना

Leave a Comment