खाना खाने से पहले किस भगवान का नाम लेना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

खाना खाने से पहले किस भगवान का नाम लेना चाहिएसम्पूर्ण जानकारी – भारतीय परंपरा के अनुसार खाना खाने से पहले और बाद में कुछ नियम बताए गए हैं. जिसका पालन करना हर सनातनी का धर्म होता हैं. खाना हमारे लिए भगवान का स्वरूप माना जाता हैं. इसलिए हम खाने को अन्न देवता के रूप से जानते हैं.

खाना खाने से पहले अगर हम भगवान का नाम लेते हैं. तो खाना हमारी शरीर को लगता हैं. और इससे हमारी सेहत अच्छी बनी रहती हैं. इसलिए खाना खाने से पहले हमेशा ही भगवान का नाम लेना चाहिए.

Khana-khane-se-pahle-kis-bhagwan-ka-nam-lena-chahie (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की खाना खाने से पहले किस भगवान का नाम लेना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

खाना खाने से पहले किस भगवान का नाम लेना चाहिए

हिंदू प्राचीन परंपरा के अनुसार खाना खाने से पहले भगवान का नाम लेना काफी अच्छा और अतिउत्तम माना जाता हैं. इसलिए खाना खाने से पहले आपको हमेशा ही भगवान का नाम लेना चाहिए. खाना खाने से पहले आप जिस भगवान को मानते हैं. उन भगवान का नाम ले सकते हैं. आप चाहे तो आपके इष्टदेव का भी नाम ले सकते हैं.

हनुमान जी की पूजा सुबह कितने बजे करनी चाहिए – जाने सही समय

खाना खाने से पहले कौन सा मंत्र बोलना चाहिए

अगर आप खाना खाने से पहले भगवान का नाम लेने के साथ मंत्र का जाप करते हैं. तो यह भी आपके लिए अच्छा माना जाता हैं. खाना खाने से पहले आप नीचे दिए गए मंत्र का जाप कर सकते हैं.

खाना खाने से पहले इस मंत्र का जाप करे-

ॐ सह नाववतु, सह नौ भुनक्तु, सह वीर्यं करवावहै । तेजस्वि नावधीतमस्तु मा विद्विषावहै ॥ ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः ॥ अन्नपूर्णे सदापूर्णे शंकर प्राण वल्लभे। ज्ञान वैराग्य सिद्धयर्थ भिखां देहि च पार्वति।। ब्रह्मार्पणं ब्रह्महविर्ब्रह्माग्नौ ब्रह्मणा हुतम् । ब्रह्मैव तेन गन्तव्यं ब्रह्मकर्म समाधिना ।।

खाना खाने से पहले इस मंत्र का एक बार जाप करे. और अपने भगवान इष्टदेव का नाम ले.

Khana-khane-se-pahle-kis-bhagwan-ka-nam-lena-chahie (1)

बेल का पेड़ किस दिन लगाना चाहिए / बेल का पौधा किस दिशा में लगाना चाहिए 

रात को सोने से पहले क्या बोलना चाहिए?

रात के सोने पहले आप कुछ मंत्र जाप करके सो सकते हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • अगर आप शत्रु बाधा का सामना कर रहे हैं. या फिर आपको शत्रु से किसी भी प्रकार का भी है. तो आपको रात को सोने से पहले “हर हर मुकुन्दे” मंत्र का जाप करना चाहिए.
  • अगर आप बहुत अधिक तनाव में रहते हैं. हमेशा ही जीवन में चिंता बनी रहती हैं. तो आपको रात को सोने से पहले “ऊँ सा ता ना मा” मंत्र का जाप करना चाहिए. इस मंत्र जाप से आपको नींद भी काफी अच्छी आएगी.
  • अगर आप किसी भी प्रकार की शारीरिक या मानसिक पीड़ा का सामना कर रहे है. और पीड़ा की वजह से सो नही पा रहे हैं. तो “अच्युतं केशवं विष्णुं हरिं सोमं जनार्दनम्। हसं नारायणं कृष्णं जपते दु:स्वप्रशान्तये” इस मंत्र का जाप करे. इससे आपकी अंग पीड़ा दूर होगी. और रोग से मुक्ति मिलेगी.
  • काफी लोग ऐसे होते है. जिन्हें सोने के बाद बुरे बुरे सपने आते हैं. और ऐसे बुरे सपनों की वजह से वह सो नही पाते हैं. ऐसे में आपको सोने से पहले गायत्री मंत्र “ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो : प्रचोदयात्” जाप करके सोना चाहिए. क्योंकि गायत्री मंत्र में इतनी शक्ति होती है की वह आपको बुरे सपनो से मुक्ति दिलवा सकती हैं.
  • अगर कोई अनिद्रा की बीमारी से पीड़ित हैं. तो उन्हें रात को सोने से पहले “अच्युतानन्त गोविन्द नामोच्चारणभेषजात्। नश्यन्ति सकला: रोगा: सत्यं सत्यं वदाम्यहम्” इस मंत्र का जाप करके सोना चाहिए. इससे आपको अच्छी नींद आएगी. और अनिद्रा की बीमारी से छुटकारा मिलेगा.

Khana-khane-se-pahle-kis-bhagwan-ka-nam-lena-chahie (3)

रुद्राक्ष किसे पहनना चाहिए – रुद्राक्ष कब नहीं पहनना चाहिए

निष्कर्ष    

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की खाना खाने से पहले किस भगवान का नाम लेना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह खाना खाने से पहले किस भगवान का नाम लेना चाहिए  – सम्पूर्ण जानकारी आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पूजा सफल होने के संकेत क्या होते है

किस महीने में जन्मे बच्चे भाग्यशाली होते हैं / जून महीने में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं

पूजा करते समय सिर भारी होना क्या है कारण और क्या है संकेत