एक दिन की साधना बिना माला मंत्र के कैसे करे – सम्पूर्ण जानकरी

एक दिन की साधना बिना माला मंत्र के कैसे करेसम्पूर्ण जानकरी – तंत्र-मंत्र-जादू-टोने तथा साधना करना आदि पुराने समय से ही हमारे यहां चला आ रहा हैं. और आज के समय में भी इसका इतना ही महत्व है. जितना महत्व पुराने समय में था. यह सब करना कोई आसान बात नहीं हैं.

यह सभी क्रिया इसके जानकार या तांत्रिक आदि ही कर सकते हैं. यह सभी क्रिया हांसिल करने के लिए काफी भोग देना पड़ता हैं.

Ek-din-ki-sadhna-bina-mala-matra-ke-kaise-kre (1)

जब कोई कार्य आसानी से नहीं होता है या फिर कोई कार्य बहुत ही कठिन है. तो लोग तांत्रिक क्रिया करवाकर या फिर खुद साधना आदि करके अपना कठिन कार्य में सफलता प्राप्त कर लेते हैं.

लेकिन कुछ लोग बिना माला मंत्र के एक दिन की साधना करना चाहते हैं. अगर आप भी इस प्रकार की साधना करना चाहते हैं. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की एक दिन की साधना बिना माला मंत्र के कैसे करे. इसके अलावा यह भी बताने वाले है की बिना माला के जप कैसे करें तथा जप करने की माला को क्या कहते है. साथ साथ इस टॉपिक से संबंधित अन्य और भी जानकारी प्रदान करेगे.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

एक दिन की साधना बिना माला मंत्र के कैसे करेसम्पूर्ण जानकरी

कोई भी तंत्र-मंत्र तथा साधना आदि करने के लिए किसी ना किसी साधन की जरूरत तो पड़ती ही हैं. इसके लिए माला का अधिक प्रयोग किया जाता हैं. दुनिया में कोई भी ऐसी साधना नहीं है. जो साधना करने के लिए कोई भी साधन न बनाया गया हो.

लेकिन कुछ लोग एक दिन की साधना बिना माला मंत्र के करना चाहते हैं. अगर आप भी यह क्रिया करना चाहते है. तो हम आपको इसका जवाब दे रहे ही की दुनिया में ऐसी कोई भी साधना नहीं हैं. जो एक दिन में की जा सके.

अगर आप चाहे तो बिना माला के साधना कर सकते हैं. लेकिन उसके लिए भी कोई ना कोई मंत्र जरूरी होता हैं. लेकिन ऐसी कोई भी साधना नहीं है. जो एक दिन में पूर्ण हो सके.

अगर आप एक दिन वह भी बिना माला मंत्र के साधना करना चाहते हैं. तो आपको आपकी इन्द्रिय पर ऐसा कंट्रोल करना होगा की आपकी अभी कोई भी इच्छा नहीं हैं. लेकिन इच्छा को रोक पाना तथा इन्द्रिय पर संपूर्ण ध्यान लगाना बहुत ही मुश्किल कार्य हैं. इसलिए एक दिन की साधना बिना माला मंत्र के संभव ही नहीं हैं.

मनमुटाव दूर करने का उपाय / रिश्तों में मिठास लाने के उपाय 

बिना माला के जप कैसे करें

अगर आपके पास माला नहीं है और जप करना चाहते है. तो हमारे प्राचीन शास्त्रों में करमाला का प्रयोग बताया गया हैं. जिसमें आपको अनामिका उंगली के दुसरे को से शुरू करके ऊपर की तरफ जाते हुए. कनिष्ठा उंगली तक जाते हुए पांच तक गिनती करे. इस प्रकार आप बिना माला के जप कर सकते हैं.

ठोड़ी पर तिल का मतलब / ठोड़ी पर गड्ढा होने से क्या होता है 

जप करने की माला को क्या कहते है

जप करने की माला को जप माला के नाम से जाना जाता हैं.

Ek-din-ki-sadhna-bina-mala-matra-ke-kaise-kre (3)

माथे पर हल्दी का तिलक लगाने के फायदे / नाभि पर हल्दी का तिलक लगाने के फायदे

मंत्र सिद्ध होने के बाद क्या होता है

मंत्र सिद्ध होने के बाद नीचे दिए गए फायदे होते हैं.

  • मंत्र सिद्ध होने के बाद आपने जिस देवी-देवता के लिए मंत्र जाप किया था. वह सक्रीय हो जाते है. और आपके कार्य उनके द्वारा आसानी से पूर्ण किए जा सकते हैं.
  • अगर आपके जीवन में कोई बाधाएं आ रही थी. तो मंत्र सिद्ध होने के पश्चात आपके जीवन में कोई भी बाधा नहीं आएगी.
  • मंत्र सिद्ध होने के बाद हमारे दिमाग में आ रहे बुरे विचार, भय आदि से हमें छुटकारा मिलता हैं.
  • मंत्र सिद्ध होने के बाद हमारे जीवन में आने वाली घटनाएं रुक जाती हैं.
  • मंत्र सिद्ध होने के बाद जातक का आत्मविश्वास कई गुना बढ़ जाता हैं.

तर्जनी उंगली कौनसी है / तर्जनी उंगली का फड़कना क्या है संकेत 

मंत्र सिद्ध होने के लक्षण

मंत्र सिद्ध होने से पहले जातक को कुछ लक्षण दिखाई देते हैं. अगर जातक को अपने इष्टदेव की उपस्थिति अपने आसपास महसूस हो. तथा अपने आपको दिव्य गुणों से भरा हुआ पाए. तो समझ लीजिए की आपका मंत्र सिद्ध हो गया हैं.

इसके अलावा आप खुद में चेतना, पवित्रता तथा शुद्धता का अनुभव भी करेगे. मंत्र सिद्ध होने के पश्चात जातक की इच्छा पूर्ण होने लगती हैं.

Ek-din-ki-sadhna-bina-mala-matra-ke-kaise-kre (2)

पूजा सफल होने के संकेत क्या होते है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की एक दिन की साधना बिना माला मंत्र के कैसे करे. इसके अलावा यह भी बताया की बिना माला के जप कैसे करें तथा जप करने की माला को क्या कहते है. साथ साथ अन्य जानकारी भी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा एक दिन की साधना बिना माला मंत्र के कैसे करे आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

किस महीने में जन्मे बच्चे भाग्यशाली होते हैं / जून महीने में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं

पूजा करते समय सिर भारी होना क्या है कारण और क्या है संकेत

पुखराज और टोपाज में अंतर / टोपाज स्टोन के फायदे, पहचान, प्राइस इन इंडिया

Leave a Comment