तर्जनी उंगली कौनसी है / तर्जनी उंगली का फड़कना क्या है संकेत

तर्जनी उंगली कौनसी है / तर्जनी उंगली का फड़कना क्या है संकेत – काफी बार हम देखते है. की हमारे शरीर का कोई भी अंग अचानक से फड़कने लगता हैं. जैसे की कभी आँख फडकती है. तो कभी हमारी कोई भी उंगली फड़कने लगती हैं. कभी किसी के पैर, जांघ, भुजा घुटना आदि फड़कते हैं. अंग का फड़कना यह एक सामान्य बात हैं.

Tarjni-ungli-kaunsi-h-phadkna-til-hona-sanket (2)

लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है. की अंग का फड़कना हमें कुछ ना कुछ संकेत देता हैं. आज हम तर्जनी उंगली फड़कने का क्या संकेत इस बारे में चर्चा करेगे.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है. की तर्जनी उंगली कौनसी है . इसके अलावा तर्जनी उंगली का फड़कना क्या है संकेत तथा तर्जनी उंगली में तिल होना क्या है संकेत इस बारे में विस्तारपूर्वक बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से संबंधित अन्य और भी जानकारी प्रदान करेगे. इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

तर्जनी उंगली कौनसी है

अंगूठे और मध्यमा उंगली के बीच वाली उंगली को तर्जनी उंगली कहते हैं. तर्जनी उंगली के नीचे गुरु पर्वत अर्थात गुरु का स्थान होता हैं.

Tarjni-ungli-kaunsi-h-phadkna-til-hona-sanket (3)

गोमेद रत्न किस उंगली में पहनना चाहिए / गोमेद स्टोन की कीमत

तर्जनी उंगली का फड़कना क्या है संकेत

अगर आपके बाएं हाथ की तर्जनी उंगली फड़कती है. तो यह आपके लिए अशुभ माना जाता हैं. बाएं हाथ की तर्जनी उंगली फड़कना आपको संकेत देती है. आपको कुछ ना कुछ हानि होने वाली हैं.

मूंगा रत्न की कीमत क्या है | तिकोना मूंगा की कीमत | तिकोना मूंगा के फायदे

अगर आपके दाएं हाथ की तर्जनी उंगली फड़कती है. तो यह आपके लिए शुभ माना जाता हैं. दाएं हाथ की तर्जनी उंगली फड़कना आपको संकेत देती है. की बहुत जल्दी आपको कुछ शुभ समाचार मिलने वाले हैं.

तर्जनी उंगली में तिल होना क्या है संकेत

जिस व्यक्ति के तर्जनी उंगली में तिल होता हैं. उसके पास धन की कोई कमी नहीं होती हैं. उसके पास धन तो होता है. लेकिन ऐसे व्यक्ति के शत्रु भी काफी होते हैं. इसलिए उनको अपने शत्रु से बचके रहना चाहिए.

पन्ना रत्न कितने दिन में असर दिखाता है / असली पन्ना रत्न की कीमत

तर्जनी उंगली में चांदी का छल्ला कब धारण करना चाहिए

तर्जनी उंगली में चांदी का छल्ला सोमवार के दिन धारण करना चाहिए.

तर्जनी उंगली के बारे में अन्य रोचक जानकारी

तर्जनी के उंगली के कुछ रोचक तथ्य हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर हमे किसी को चुप का इशारा करना है. तो हम तर्जनी उंगली से ही चुप का इशारा करते हैं.
  • अगर हमे किसी को बाहर या कही पर भेजने के लिए इशारा करना है. तो तर्जनी उंगली का ही इस्तेमाल किया जाता हैं.
  • हमे कुछ चीज़ को चखना हो. तो तर्जनी उंगली डुबोकर ही चखते हैं.
  • अगर कोई धनुसधारी है. तो वह बाण चलाने में मध्यमा और अंगूठे के साथ तर्जनी उंगली का भी प्रयोग करता हैं.
  • फुटबाल से करतब दिखाने वाले खिलाडी तर्जनी उंगली पर ही फुटबाल को घुमाते हैं.
  • थाली से करतब दिखाने वाले भी तर्जनी उंगली के ऊपर ही थाली को घुमाते हैं.
  • श्री कृष्ण भगवान ने भी अपना सुदर्शन चक्र तर्जनी उंगली के ऊपर ही थामा था.
  • तर्जनी उंगली का संबंध वायु तत्व से माना जाता हैं.
  • नृत्यु करने के लिए भी सबसे पहले इसी उंगली को उठाया जाता है.
  • अधिकतर करतब तर्जनी उंगली से ही दिखाए जाते हैं.
  • अंगूठे और तर्जनी उंगली के स्पर्श से ज्ञान मुद्रा बनती हैं. यह मुद्रा योग, ध्यान तथा प्राणायाम में काम आती हैं.
  • कलम पकड़ने के लिए तर्जनी उंगली का इस्तेमाल किया जाता हैं.
  • सुई में धागा पिरोने के लिए तर्जनी उंगली का इस्तेमाल किया जाता हैं.
  • कंचा फेंकने के लिए तर्जनी उंगली का इस्तेमाल किया जाता हैं.
  • किसी को चुटकी भरने के लिए तर्जनी उंगली का इस्तेमाल किया जाता हैं.
  • हमारे दैनिक दिनचर्या में तर्जनी उंगली काम में आती हैं.

Tarjni-ungli-kaunsi-h-phadkna-til-hona-sanket (1)

कछुआ रिंग किस राशि को पहनना चाहिए / कछुआ अंगूठी पहनने का तरीका

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया की तर्जनी उंगली कौनसी है. इसके अलावा तर्जनी उंगली का फड़कना क्या है संकेत तथा तर्जनी उंगली में तिल होना क्या है संकेत इस बारे में भी बताया हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है. तो आगे जरुर शेयर करे.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह तर्जनी उंगली कौनसी है / तर्जनी उंगली का फड़कना क्या है संकेत आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

लड़कियों का कौन सा हाथ देखा जाता है | हाथो की लकीरो का मतलब / हाथ की रेखा कैसे देखी जाती है

चांदी का चंद्रमा पहनने के लाभ / चांदी की अंगूठी महिलाओं के लिए पहनने के लाभ

शादी के बाद मांगलिक दोष उपचार |  मांगलिक लड़के की शादी के उपाय

1 thought on “तर्जनी उंगली कौनसी है / तर्जनी उंगली का फड़कना क्या है संकेत”

Leave a Comment