एकादशी व्रत में दूध पीना चाहिए या नहीं / एकादशी के दिन सिर धोना चाहिए या नहीं

एकादशी व्रत में दूध पीना चाहिए या नहीं / एकादशी के दिन सिर धोना चाहिए या नहीं – हिंदू धर्म में कोई भी धार्मिक कार्यक्रम में व्रत उपवास आदि रखने की परंपरा हैं. उपवास रखने पर अन्न आदि का त्याग किया जाता हैं. ऐसे ही हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का भी बड़ा महत्त्व हैं. इसदिन भी उपवास रखने की परंपरा हैं.

हर महीने में दों एकादशी आती हैं. एक कृष्ण पक्ष में आती है. तो दूसरी शुक्ल पक्ष में आती हैं. एकादशी का व्रत करने में भी कुछ नियम का पालन करना होता हैं. जिसके बारे में शायद ही सभी को पता होता हैं. अगर आप भी एकादशी व्रत में रखे जाने वाले नियम के बारे में जानना चाहते है. तो यह आर्टिकल पूरा पढ़े.

Ekadashi-vrat-me-dudh-pina-chahie-yan-hi-chaey (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की एकादशी व्रत में दूध पीना चाहिए या नहीं. तथा इस व्रत से जुड़े अन्य और नियम के बारे में भी बताने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हैं.

अपराजिता का फूल किस भगवान को चढ़ता है / सफेद फूल की अपराजिता के फायदे

एकादशी व्रत में दूध पीना चाहिए या नहीं

जी हां, एकादशी व्रत में दूध पी सकते हैं.

एकादशी व्रत में चाय पीना चाहिए या नहीं

जी हां, एकादशी व्रत में चाय पिया जा सकता हैं. लेकिन चाय का अधिक मात्रा में उस दिन सेवन न करे तो बेहतर होगा. क्योंकि एकादशी के दिन आपका उपवास होता है. और ऐसे में हमारा पेट खाली होता है. तो अधिक मात्रा में चाय का सेवन करने से एसिडिटी की तथा अन्य समस्या हो सकती हैं. इससे अच्छा आप एकादशी व्रत में दूध का सेवन करे.

कलयुग का कड़वा सच क्या है – सम्पूर्ण जानकारी

एकादशी के दिन कपड़े धोने चाहिए या नहीं

जी नहीं एकादशी के दिन कपडे नहीं धोने चाहिए. एकादशी के दिन कपडे धोने की मनाई हैं.

एकादशी के दिन सिर धोना चाहिए या नहीं

एकादशी के दिन महिलाओं को अपना सिर या बाल नहीं धोना चाहिए. तथा अपने शरीर पर साबुन का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए.

घर में कौन कौन सी मूर्ति रखनी चाहिए / घर में कितने इंच की मूर्ति रखनी चाहिए

इसके अलावा एकादशी के दिन नाख़ून और बाल काटना भी वर्जित माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की इस दिन यह सभी वर्जित काम करने से भगवान विष्णु अप्रसन्न होते हैं. और हमारे घर में धन की हानि होती हैं.

एकादशी व्रत के पारण में क्या खाना चाहिए

एकादशी व्रत के पारण में आम, अंगूर, केला, बादाम, पिस्ता आदि अमृत फलों का सेवन कर सकते हैं.

Ekadashi-vrat-me-dudh-pina-chahie-ya-nhi-chaey (2)

इसके अलावा एकादशी व्रत के दिन दूध, साबूदाना, सेंधा नमक, काली मिर्च, अदरक, मेवे, चीनी, नारियल, आलू, शकरकंद आदि का भी सेवन किया जा सकता हैं.

शनिवार को सूर्य भगवान को जल देना चाहिए या नहीं / सूर्य भगवान को किस दिन जल नहीं चढ़ाना चाहिए

ekadashi ke din kya nahi khana chahiye / एकादशी के दिन क्या नहीं खाना चाहिए

एकादशी के दिन व्रतधारी व्यक्ति को गाजर, गोभी, पालक, शलजम बैंगन, सेमफली, जौ आदि का सेवन नहीं करना चाहिए. इसके अलावा एकादशी के दिन मांस-मदिरा तथा नशीले पदार्थ का भी सेवन करने से बचना चाहिए. इस दिन सिर्फ सात्विक भोजन लेना चाहिए.

सूर्य को अर्घ्य देने का मंत्रतरीका, फायदे, समय / सूर्य को अर्घ्य क्यों देते हैं

एकादशी के व्रत में भगवान विष्णु का मीठा पान चढाने का नियम हैं. लेकिन व्रतधारी व्यक्ति को वह मीठा पान खाने की भी मनाई हैं.

एकादशी व्रत के कुछ नियम

एकादशी व्रत में कुछ नियम का पालन करना होता हैं. जिसके बारे में हमने नीचे दिया हैं.

  • एकादशी के दिन घर में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए. क्योंकि झाड़ू लगाने से सूक्ष्म जीव का मृत्यु होता हैं. तो इस दिन ऐसा पाप हमारे न हो इससे बचना चाहिए.
  • एकादशी के व्रत में ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. और भोग विलास से दूर रहना चाहिए.
  • इस दिन किसी पर भी क्रोध नहीं करना चाहिए.
  • इस दिन प्रत्येक वस्तु का भोग भगवान को लगाने के बाद ही खुद ग्रहण करे.
  • इस दिन ब्राह्मणों तथा जरूरतमंद लोगो को दान दक्षिणा जरुर दे.

Ekadashi-vrat-me-dudh-pina-chahie-ya-nhi-chaey (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एकादशी व्रत में दूध पीना चाहिए या नहीं इस सवाल के जवाब में बताया की दूध का सेवन कर सकते है. इसके अलावा एकादशी व्रत से जुडी अन्य बाते और नियम के बारे में भी बताया हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आप के लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह एकादशी व्रत में दूध पीना चाहिए या नहीं / एकादशी के दिन सिर धोना चाहिए या नहीं आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

गरुड़ पुराण कब पढ़ना चाहिए / गरुड़ पुराण के टोटके, नियम, और फायदे

नाभि ठीक करने का मंत्र तथा शाबर मंत्र धरन ठीक करने का मंत्र

नमक से नजर कैसे उतारे / सिंदूर, काली मिर्च, फिटकरी से नजर कैसे उतारे

6 thoughts on “एकादशी व्रत में दूध पीना चाहिए या नहीं / एकादशी के दिन सिर धोना चाहिए या नहीं”

  1. एकादशी के दिंन दूध नाही पिना चायिये ये शास्त्र है जो भी वैष्णव सच्चा कृष्ण भक्त हैं वो नाही पियेगे .
    Jo nahi मानते उंनसे कोई जरुरी नाही.

    Reply

Leave a Comment