गृह प्रवेश के टोटके और श्लोक / कौन से महीने में गृह प्रवेश करना चाहिए

गृह प्रवेश के टोटके और श्लोक / कौन से महीने में गृह प्रवेश करना चाहिए – हम सभी लोग एक नया मकान लेने के बाद गृह प्रवेश के दौरान पूजा-अर्चना तथा हवन आदि करवाते हैं. ऐसा माना जाता है की नए मकान तथा नई भूमि को पवित्र करने के लिए यह कार्य आवश्यक होता हैं. तथा गृह प्रवेश करने के बाद सुख-शांति का वातावरण बना रहे. इसलिए पूजा हवन आदि किया जाता हैं.

Grah-pravesh-ke-totke-shlok-kaun-se-mahine-me-krna-chahie (3)

लेकिन गृह प्रवेश के दौरान कुछ टोटके तथा कुछ बातों को आपको ध्यान में रखना होता हैं. जिससे हमारी बरकत होती हैं. अगर आप भी यह टोटके जानना चाहते हैं. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से गृह प्रवेश के टोटके तथा गृह प्रवेश श्लोक बताने वाले हैं. इसके अलावा यह भी बताने वाले है की कौन से महीने में गृह प्रवेश करना चाहिए तथा क्या कृष्ण पक्ष में गृह प्रवेश कर सकते हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

गृह प्रवेश के टोटके

गृह प्रवेश के कुछ टोटके हमने नीचे बताए हैं.

  • गृह प्रवेश करते समय हमेशा मुहर्त निकालकर ही गृह प्रवेश करे.
  • गृह प्रवेश करने के बाद घर के देवी-देवता की प्रतिमा तथा मंदिर पूर्व दिशा की तरफ स्थापित करना चाहिए.
  • गृह प्रवेश करने से पहले घर को अच्छे से साफ कर ले. आप नमक के पानी से अगर घर को धो ते है. तो वहा मौजूद बुरी शक्तियां भाग जाएगी.
  • गृह प्रवेश करने के दौरान अपना दाहिना पैर पहले घर में रखे.
  • घर के मुख्य द्वार को अच्छे से सजाए.
  • घर के आंगन को साफ करके रंगोली बनाने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. तथा लक्ष्मी का भी हमारे घर में प्रवेश होता हैं.
  • अपने घर के आसपास की जगह को साफ करके हवन आदि करवाए.
  • गृह प्रवेश करने के बाद भगवान गणेश, श्री यंत्र या दक्षिणावर्ती शंख की स्थापना जरुर करे. ऐसा करने से माता लक्ष्मी का आगमन होता हैं. तथा हमारे धन में वृद्धि होती हैं.
  • अगर घर की महिला गृह प्रवेश के दिन घर के ईशान कोण में जल भरकर कलश रखती हैं. तथा भगवान गणेश का सिद्ध मंत्र जाप करती हैं. तो इससे नजर दोष से बचाव होगा. तथा घर में हमेशा के लिए सुख-शांति बनी रहेगी.
  • गृह प्रवेश के दिन पुरे घर को गंगाजल से शुद्ध करे. इसके बाद आप धुप-दीप आदि कर सकते हैं. घर के चूले पर कुमकुम, हल्दी, चावल से स्वस्तिक बनाए. अब दूध को उबाले. यह उपाय करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाएगी. तथा सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होगा.
  • घर में प्रवेश करते समय पुरुष को हमेशा अपना दाहिना तथा स्त्री को अपना बायां पैर पहले रखकर घर में प्रवेश करना चाहिए. इससे वास्तु दोष दूर होता हैं. तथा हमारे इष्टदेव की कृपा हम पर हमेशा के लिए बनी रहती हैं.

Grah-pravesh-ke-totke-shlok-kaun-se-mahine-me-krna-chahie (1)

बरगद के पेड़ के चमत्कारी टोटके | बरगद का पेड़ कहां और किस दिन लगाना चाहिए

कौन से महीने में गृह प्रवेश करना चाहिए

गृह प्रवेश करने के लिए फाल्गुन, वैशाख, माघ तथा ज्येष्ठ महिना सर्वश्रेष्ठ माना जाता हैं.

धन प्राप्ति के लिए बगलामुखी मंत्र और जाप विधि | बगलामुखी माता के टोटके

क्या कृष्ण पक्ष में गृह प्रवेश कर सकते हैं

जी नहीं, कृष्ण पक्ष में गृह प्रवेश नहीं करना चाहिए. कृष्ण पक्ष में गृह प्रवेश करना अशुभ माना जाता हैं. इसके अलावा आपको ग्रहण, अमावस्या, पूर्णिमा आदि दिनों में भी गृह प्रवेश नहीं करना चाहिए.

बिल्ली के टोटके जाने बिल्ली की जेर के नुकसान बिल्ली की जेर कहां मिलती है

अगर आप गृह प्रवेश करना चाहते हैं. शुक्ल पक्ष की द्रितीय, तृतीय, पंचमी, सप्तमी, दशमी, एकादशी, द्रादशी, तथा त्रयोदशी के दिन गृह प्रवेश कर सकते हैं. इस दिन गृह प्रवेश करना शुभ माना जाता हैं.

गृह प्रवेश श्लोक

गृह प्रवेश श्लोक हमने नीचे दिया है.

गृह प्रवेश श्लोक

वास्तोष्पते प्रति जानी ह्र्स्मान त्स्वावेशो अनमिवो: भवान

यत त्वेमहे प्रति तन्नो जुषस्व शं नो भव द्रिपदे शं चतुष्पदे

इस श्लोक का जाप गृह प्रवेश के दौरान करने से सभी प्रकार के वास्तुदोष दूर हो जाते हैं. तथा हमारे घर में हमेशा के लिए खुशियां बनी रहती हैं.

Grah-pravesh-ke-totke-shlok-kaun-se-mahine-me-krna-chahie (2)

सफेद दाग के टोटके और ज्योतिष उपाय 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से गृह प्रवेश के टोटके तथा गृह प्रवेश श्लोक बताया हैं. इसके अलावा यह भी बताया की कौन से महीने में गृह प्रवेश करना चाहिए तथा क्या कृष्ण पक्ष में गृह प्रवेश कर सकते हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह गृह प्रवेश के टोटके और श्लोक / कौन से महीने में गृह प्रवेश करना चाहिए आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

दीपक के टोटके जाने / दीपक जलाने का मंत्र | पूजा में दीपक का महत्व

काली हल्दी की कीमत तथा चमत्कारी टोटके / असली काली हल्दी की पहचान

बरगद का पेड़ किस दिन लगाना चाहिए / बरगद का पेड़ घर में लगाना चाहिए या नहीं

Leave a Comment