कामदेव मंत्र के फायदे / सुंदरता के लिए कामदेव मंत्र

कामदेव मंत्र के फायदे / सुंदरता के लिए कामदेव मंत्र – हिंदू सनातन धर्म में कामदेव को प्रेम का देवता माना जाता हैं. हमारे पुराने प्राचीन ग्रंथो में कामदेव के बारे में काफी कुछ देखने को मिलता हैं. ऐसा माना जाता है की भगवान शिव ने एक बार कामदेव को भस्म किया था. लेकिन इसके पश्चात द्रापर युग में फिर से श्री कृष्ण के पुत्र बनने का वरदान मिला था.

Kamdev-mantr-ke-fayde-sundrta-gaytri (1)

कामदेव को माता लक्ष्मी और विष्णु का भी पुत्र माना जाता हैं. कामदेव प्रेम और यौन की इच्छाओं को बल देने का काम करते हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कामदेव मंत्र के फायदे तथा सुंदरता के लिए कामदेव मंत्र के बारे में बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

कामदेव मंत्र के फायदे

कामदेव मंत्र को प्रेम और यौन को बल देने वाला मंत्र माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की कामदेव मंत्र से हम विपरीत लिंग वाले व्यक्ति को हमारी तरफ आकर्षित कर सकते हैं. अगर आप इस मंत्र का रोजाना जाप करते हैं. तो आपसे विपरीत लिंग के व्यक्ति को अपनी तरफ आसानी से आकर्षित कर सकते हैं.

इस मंत्र जाप से आपका पार्टनर या साथी आपको शारीरक रूप से साथ देने के साथ-साथ आपकी प्रशंसा भी करेगा और आप ही उनके लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता बन जाएगे.

आपकी जानकारी के लिए हमने नीचे कामदेव मंत्र और जाप विधि भी दी हैं.

मंत्र- ओम नमो भगवते कामदेवाय, यस्य यस्य दृश्य भवामि, यश्च यश्च मम मुखम पछयति तत मोहयतु स्वाहा

कामदेव मंत्र के फायदे पाने के लिए आपको इस मंत्र को सुबह और रात को दोनों समय 108 बार जाप करना होगा. मंत्र जाप के दौरान आप जिस के लिए मंत्र जाप कर रहे हैं. उसको भी अपने ख्याल में रखना होगा. अगर आप लगातार इस मंत्र का 21 दिन जाप करते हैं. तो यह मंत्र सिद्ध हो जाएगा. लेकिन एक बात का और विशेष ध्यान रखना होगा. इस मंत्र जाप के दौरान आप को सिर्फ शाकाहारी भोजन ही लेना हैं. तथा यह मंत्र जाप एकांत में ही करना हैं.

अगर आप मंत्र जाप करने में इतनी बातों का ध्यान रखते हैं. और विधि सहित मंत्र जाप करते हैं. तो आपको कामदेव मंत्र का अवश्य ही फायदा होगा.

Kamdev-mantr-ke-fayde-sundrta-gaytri (2)

आदित्य हृदय स्तोत्र के फायदे, नियम / आदित्य हृदय स्तोत्र बीज मंत्र

सुंदरता के लिए कामदेव मंत्र

सुंदरता के लिए कामदेव मंत्र हमने नीचे बताया हैं.

मंत्र- क्लीं कामदेवाय नम:

सुंदरता के लिए यह कामदेव मंत्र बहुत ही कारगर और प्रभावशाली माना जाता हैं. इस मंत्र का जाप आप अपनी इच्छा अनुसार रोजाना या सप्ताह में एक दो दिन किसी भी वार को कर सकते हैं. लेकिन रोजाना जाप करते हैं. तो आपके लिए और अच्छा माना जाता हैं. लेकिन इस मंत्र जाप की शुरुआत सिर्फ शुक्ल पक्ष में ही करनी चाहिए.

कनकधारा पाठ करने की विधि – श्री कनकधारा स्तोत्र मंत्र तथा चित्र 

कामदेव गायत्री मंत्र के फायदे

कामदेव गायत्री मंत्र के कुछ लाभ हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर कोई पुरुष नपुंसकता का सामना कर रहा हैं. तो ऐसे व्यक्ति के लिए कामदेव गायत्री मंत्र बहुत ही फायदेमंद साबित होता हैं. इस मंत्र का जाप करने से नपुंसकता दूर होती हैं.
  • अगर आपके वैवाहिक जीवन में झगड़े और मनमुटाव चल रहा हैं. तो इस मंत्र के जाप से वैवाहिक जीवन में शांति आ जाती हैं.
  • इस मंत्र जाप से पति-पत्नी के बीच में प्यार बढ़ता हैं.
  • इस मंत्र जाप से जातक का चेहरा आकर्षित बनता हैं. जातक किसी को भी अपनी तरफ आसानी से मोहित कर सकता हैं.
  • इस मंत्र जाप से जातक की शारीरिक कमजोरी दूर होती हैं. तथा वह अपने पार्टनर को संतुष्ट करने में सक्षम बनता हैं.
  • इस मंत्र जाप से जातक के मानसिक विकार दूर होते हैं.

Kamdev-mantr-ke-fayde-sundrta-gaytri (3)

श्री कृष्ण स्तुति मंत्रराधा कृष्ण बीज मंत्रश्री कृष्ण शरणम नमामि मंत्र

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कामदेव मंत्र के फायदे तथा सुंदरता के लिए कामदेव मंत्र बताया हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह कामदेव मंत्र के फायदे / सुंदरता के लिए कामदेव मंत्र आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

भृगु संहिता के उपाय, मंत्र – भृगु संहिता की जानकारी

श्री स्वामी समर्थ मंत्र जप लाभ | श्री स्वामी समर्थ विचार

पूजा करते समय हाथ जल जाना | घर के मंदिर में आग लगाना शुभ या अशुभ

Leave a Comment