लड्डू गोपाल को जगाने का मंत्र / लड्डू गोपाल का क्या नाम रखें

लड्डू गोपाल को जगाने का मंत्र / लड्डू गोपाल का क्या नाम रखें – लड्डू गोपाल श्री कृष्ण का ही बाल स्वरूप हैं. हिंदूसनातन धर्म में लड्डू गोपाल को लोग अपने घर में स्थापित करते हैं. और उनकी पूजा अर्चना करते हैं. श्री कृष्ण के इस बाल स्वरूप को बिलकुल उसी तरह रखना होता हैं. जिस प्रकार हम अपने बच्चों को रखते हैं.

एक बार लड्डू गोपाल को घर में स्थापित करने के बाद उन्हें नहलाना, वस्त्र पहनाना, भोजन खिलाना तथा छोटे बच्चों को जैसे सुलाते हैं. उसी प्रकार सुलाना भी पड़ता हैं. तथा जैसे हम छोटे बच्चों को लाड-प्यार से जगाते हैं. उसी प्रकार जगाना भी पड़ता हैं.

Laddu-gopal-ko-jgane-ka-mantr-kya-nam-rakhe (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से लड्डू गोपाल को जगाने का मंत्र तथा लड्डू गोपाल को सुलाने का तरीका बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से संबंधित अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

लड्डू गोपाल को जगाने का मंत्र     

अगर आपके भी घर में लड्डू गोपाल विराजमान हैं. तो रोजाना लड्डू गोपाल को जगाते समय नीचे दिया गया मंत्र जाप करे. यह मंत्र लड्डू गोपाल को जगाने वाला मंत्र माना जाता हैं.

लड्डू गोपाल को जगाने का मंत्र

“ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं देवकीसुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गतः”

यह मंत्र संतान गोपाल मंत्र के रूप में जाना जाता हैं. वैसे तो आप इस मंत्र का जाप रोजाना किसी भी समय कर सकते हैं. लेकिन लड्डू गोपाल को जगाते समय इस मंत्र का जाप करना अतिउत्तम माना जाता हैं.

लड्डू गोपाल का क्या नाम रखें

वैसे तो लड्डू गोपाल के ठाकुर जी, नंदलाल, कान्हा, देवकीनंदन, माधव आदि नाम हैं. आपको इनमें से जो भी नाम अच्छा लगे वह नाम रख सकते हैं.

मनमुटाव दूर करने का उपाय / रिश्तों में मिठास लाने के उपाय

लड्डू गोपाल को सुलाने का तरीका

लड्डू गोपाल को सुलाने से पहले लड्डू गोपाल को भोजन कराए. और स्वयं भी भोजन कर ले. इसके पश्चात पालने में लड्डू गोपाल को सुलाए. आप जिस प्रकार एक छोटे बच्चे को सुलाते हैं. जैसे की थपकी देना और लोरी सुनाना. इसी प्रकार लड्डू गोपाल को भी रोजाना सुलाए.

ठोड़ी पर तिल का मतलब / ठोड़ी पर गड्ढा होने से क्या होता है 

लड्डू गोपाल की मूर्ति कितनी बड़ी होनी चाहिए

घर में स्थापित करने के लिए लड्डू गोपाल की मूर्ति 3 से 3.5 इंच के करीब होनी चाहिए. आपके अंगूठे के बराबर अगर लड्डू गोपाल की मूर्ति होगी तो चलेगा. इससे बड़ी लड्डू गोपाल की मूर्ति घर में स्थापित नहीं करनी चाहिए.

Laddu-gopal-ko-jgane-ka-mantr-kya-nam-rakhe (2)

माथे पर हल्दी का तिलक लगाने के फायदे / नाभि पर हल्दी का तिलक लगाने के फायदे

लड्डू गोपाल को घर में कब लेना चाहिए

मुख्यरूप से काफी लोग जन्माष्टमी के त्योहार पर लड्डू गोपाल को घर में स्थापित करते हैं. इस दिन लड्डू गोपाल को घर में लाना शुभ माना जाता हैं. लड्डू गोपाल को घर में लाने के पश्चात नीचे दी गई बातों का ध्यान रखे.

  • लड्डू गोपाल को घर में लाने के बाद उन्हें स्नान करवाए तथा उनका श्रुंगार करे.
  • उनको तैयार करने के पश्चात घर का बना शुद्ध तथा सात्विक भोजन का भोग लगाए.
  • उनकी पूजा अर्चना करे.
  • भोग में लगाए गए प्रसाद को सभी में बांट दे.
  • यह सभी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के पश्चात लड्डू गोपाल से क्षमा प्रार्थना करे. ताकि आपसे गलती से कुछ भूल हो गई है. तो आपको माफ़ी मिल जाए.
  • अब आप अपनी मनोकामना इच्छा पूर्ति की प्रार्थना करे. जिससे आपकी सभी मनोकामना पूर्ण हो जाए.
  • लड्डू गोपाल को स्नान कराना, वस्त्र पहनाना, प्यार से सुलाना तथा जगाना, उन्हें सात्विक भोजन का भोग लगाना आदि नियमित रूप से करे. एक बच्चे को आप जैसे पालते हैं. इसी समान आपको लड्डू गोपाल को भी पालना होता हैं. लड्डू गोपाल के प्रति आपकी ऐसी सेवा देखकर श्री कृष्ण प्रसन्न होते हैं. और हमारी सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं.

Laddu-gopal-ko-jgane-ka-mantr-kya-nam-rakhe (3)

तर्जनी उंगली कौनसी है / तर्जनी उंगली का फड़कना क्या है संकेत 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से लड्डू गोपाल को जगाने का मंत्र तथा लड्डू गोपाल को सुलाने का तरीका बताया हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह लड्डू गोपाल को जगाने का मंत्र / लड्डू गोपाल का क्या नाम रखें आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पूजा सफल होने के संकेत क्या होते है

किस महीने में जन्मे बच्चे भाग्यशाली होते हैं / जून महीने में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं

पूजा करते समय सिर भारी होना क्या है कारण और क्या है संकेत

Leave a Comment