शत्रु नाशक काली मंत्र / काली माता का भोग क्या है – काली माता का वाहन क्या है – जिस भक्त के ऊपर काली माता का हाथ होता है. उस भक्त का कोई कुछ भी बिगाड़ नहीं सकता हैं. काली माता को शक्ति स्वरूपा देवी माना जाता हैं. काली माता के सामने बड़े से बड़े शैतान की भी नहीं चलती हैं. इस दुनिया में किसी ना किसी का कोई ना कोई शत्रु तो होता ही हैं.
जितना हम किसी अन्य समस्या से परेशान नहीं होते हैं. इससे अधिक तो हम हमारे शत्रु से परेशान हो जाते हैं. हमारे शत्रु हमे सभी कार्य करने से रोकते हैं. और हमारे कार्य में बाधा उत्पन्न करते हैं. इस कारण ना तो हमे सफलता मिलती हैं. और ना ही हमें जीवन में सुख की प्राप्ति होती हैं.
अगर आप भी ऐसे ही शत्रु से परेशान हैं. तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होने वाला हैं. क्योंकि हम आपको इस आर्टिकल में शत्रु नाशक काली मंत्र बताने वाले हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से शत्रु नाशक काली मंत्र तथा मां काली को खुश करने के उपाय बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से संबंधित अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
शत्रु नाशक काली मंत्र
अगर आप शत्रु से परेशान हैं. तो नीचे दिया गया मंत्र विधि सहित करे. हमने मंत्र और मंत्र जाप विधि नीचे बताई हैं.
शत्रु नाशक काली मंत्र
ओम क्रीं कालिकैय नम:
मंत्र जाप विधि
- यह मंत्र जाप करने से पहले स्वयं लाल वस्त्र धारण करके लाल रंग के आसन पर बैठ जाए.
- अब काली माता के समक्ष दीपक तथा गुग्गल आदि जलाए.
- अब काली माता को पेड़े का प्रसाद अर्पित करे. तथा लौंग भी चढ़ाए.
- अब ऊपर दिया गया मंत्र 11 बार माला जाप करे.
- अब काली माता के समक्ष शत्रु से मुक्ति के लिए प्रार्थना करे.
- मंत्र जाप हो जाने के पश्चात 15 मिनिट तक जल को स्पर्श न करे.
- यह उपाय आपको लगातार 27 दिन तक करना हैं.
- 27 दिन पूर्ण हो जाने के पश्चात आपको आपके बड़े से बड़े शत्रु से मुक्ति मिल जाएगी.
चूहे भगाने का मंत्र और जाप विधि – चूहे मारने की दवा कहां मिलती है
काली माता का भोग क्या है?
काली माता पेड़े तथा हलवे आदि का भोग लगाया जाता हैं. इसके अलावा आप अन्य कोई भी मिष्ठान का भोग भी लगा सकते हैं. आप चाहे तो फल-फ्रूट आदि का भोग भी काली माता को अर्पित कर सकते हैं.
तर्जनी उंगली कौनसी है / तर्जनी उंगली का फड़कना क्या है संकेत
काली माता का वाहन क्या है
ऐसा माना जाता है की काली माता ने अलग-अलग असुरों का संहार करने के लिए अलग-अलग रूप धारण किया था. उस दौरान उन्होंने सिंह तथा अश्व को अपना वाहन बनाया था.
माथे पर हल्दी का तिलक लगाने के फायदे / नाभि पर हल्दी का तिलक लगाने के फायदे
मां काली को खुश करने के उपाय
मां काली को खुश करने का संपूर्ण उपाय हमने नीचे बताया हैं.
- अगर आप मां काली को खुश करना चाहते हैं. तो अपने घर के मां काली प्रतिमा स्थापित करे.
- इसके बाद मां काली को प्रसाद तथा फुल आदि अर्पित करे.
- माता के समक्ष घी का दीपक जलाए. और श्रद्धा पूर्वक उनकी पूजा-अर्चना करे.
- इसके पश्चात आपक काली माता का कोई भी मंत्र 108 बार जाप करे.
- अब मां काली से अपनी मनोकामना इच्छा पूर्ति की प्रार्थना करे.
- यह उपाय करने से काली माता खुश हो जाती हैं.
ठोड़ी पर तिल का मतलब / ठोड़ी पर गड्ढा होने से क्या होता है
काली पूजा के लाभ
काली पूजा के कुछ लाभ हमने नीचे बताए हैं.
- काली पूजा से भय तथा शत्रु से मुक्ति मिलती हैं.
- काली पूजा से आरोग्य अच्छा बना रहता हैं.
- काली पूजा से बुरी शक्ति हमारे आसपास नहीं आती हैं.
- काली पूजा करने पाप ग्रहों से भी मुक्ति मिलती हैं.
- काली पूजा से राहू, केतु तथा शनि जैसे ग्रहों से मुक्ति मिलती हैं.
- काली पूजा करने से हमारे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती हैं.
- काली पूजा करने से घर के सदस्य का स्वास्थ्य अच्छा बना रहता हैं.
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से शत्रु नाशक काली मंत्र तथा मां काली को खुश करने के उपाय बताए हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से संबंधित अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह शत्रु नाशक काली मंत्र / काली माता का भोग क्या है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
पूजा सफल होने के संकेत क्या होते है
किस महीने में जन्मे बच्चे भाग्यशाली होते हैं / जून महीने में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं